झंकार

झंकार महिला मंडल ने बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट की

नागपुर
Share this article

kalyankumarsinhangp.blogspot.com 

बाल दिवस पर आंतर भारती आश्रम में झंकार का आयोजन

नागपुर :बाल दिवस“के निमित्त झंकार महिला मंडलने आंतर भारती आश्रम, खामलामें रहरहे 110 बच्चोंको स्वेटर, पाठ्य सामग्री तथा मिठाई, चॉकलेट भेंट की.
झंकार
झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष अनिता मिश्र, उपाध्यक्ष रीना कुमार एवं प्रगति लभाने की प्रमुख उपस्थिति में बच्चों ने पौधारोपण किया. बाद में बच्चों ने केक काटे, स्वागत गीत तथा भजन भी प्रस्तुत किया.

आयोजन में सचिव संगीता दास, कोषाध्यक्ष सुषमा गोखले एवं लिपिका श्रीवास्तव तथा सिम्मी सिंह ने सहयोग किया. आश्रम के पदाधिकारियों ने झंकार महिला मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया.

Leave a Reply