वेकोलि में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आयोजन

नागपुर संभाग
Share this article

150वीं जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदरांजलि दी गई भावभीनी आदरांजलि

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आज मंगलवार, 2 अक्टूबर, बापू राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी आदरांजलि अर्पित की गई. इस पर अधिकारयों और कर्मचारियों ने सफाई अभियान के अंतर्गत परिसर में झाड़ू लगाई.

इससे पहले मुख्यालय में आयोजित समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र एवं निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार तथा विभागाध्यक्षों एवं कर्मियों ने बापू के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके पश्चात टीम वेकोलि के सदस्यों ने “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान में भी भाग लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वेकोलि के सभी कोयला परिक्षेत्रों और परियोजना कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें नमन किया और अपने-अपने परिसरों में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में योगदान किया.

Leave a Reply