नागपुर : विश्व सिंधी सेवा संगम के नागपुर-विदर्भ की बहिनों की टीम ने कोंडाली रोड पर लोहिया गौशाला में गौशाला में गौसेवा का आनंद प्राप्त किया. नए साल के पूर्व एक और बेमिसाल यादगार गतिविधि में सम्मिलित होकर उन्होंने बेहद खुशगवार अनुभव प्राप्त किया.
विश्व सिंधी सेवा संगम की नागपुर-विदर्भ की 50 महिलाओं की टीम नागपुर-अमरावती रोड पर स्थित लोहिया गौशाला गईं, जहां सैकड़ों गौ माता का वास है. बहिनों ने गौसेवा की और दिन भर गौशाला में बिताकर गौशाला व्यवस्थापन संबंधी जानकारी भी प्राप्त की. वे गौ माता के लिए गुड़-चना और रोटियां बना कर ले गईं थी. उन्होंने सभी गौ माता को भोजन करवाया और आत्मिक आनंद की अनुभूति से अपने को धन्य किया.
महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष डॉ. हिना मुनियार और महासचिव सुनीता जेसवानी, विदर्भ महिला अध्यक्ष कंचन जगयासी, नागपुर महिला अध्यक्ष सुनीता बजाज, पूर्व नागपुर महिला अध्यक्ष अर्चना छाबरिया, उपाध्यक्ष उषा आमेसर, हितिशा मुलतानी और अन्य बहिनों ने महाराष्ट्र वीएसएसएस के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी का धन्यवाद किया, जिनकी प्रेरणा से गौसेवा की सुखद अनुभूति उन्होंने पाई.
गौशाला में सेवा करने वाली बहिनो में डॉ.हिना मुनियार, सुनीता जेसवानी, कंचन जग्यासी, करिश्मा मोटवानी, विद्या बाखर, कशिश सच्चानी, मोनिका मेठवानी, मंजू कुंगवानी, सुनीता बजाज, अर्चना छाबरिया, उषा आमेसर, हितिशा मुलतानी, भूमिका प्रेमानी, नाव्या सचदेव, नीतू बंसल प्रेमानी, कमला सुगंध, कोमल चंदवानी, काजल सुगंध, आँचल सुगंध, चांदनी मुनियाल, वंदना वटियानी, कंचन चंदवानी, कोमल जगयासी, रूप तनवानी, दिव्या ग्वालानी, भावना दयानी, काजल नागदेव, गीता चावला, पूनम मोटवानी, संगीता कृष्णानी, डॉ भाग्यश्री, अनिता राजपाल, किरण जीवनानी, वान्या खूबचंदानी, रिया रामचंदानी, वीना अडवाणी, प्रियंका सावलानी, प्रिया चंदवानी, हीर आहूजा, आशा लालवानी, संगीता दलवानी, पुनिता आमेसर, रिचा वटियानी, निशा केवलरमानी, गौरी काछेला शामिल थीं.
उन्होंने गौशाला में दिन भर सेवा कर एक मिसाल पेश की. शहरी संस्कृति में पाली-बढ़ीं युवा बहिनों के लिए गौसेवा की अनुभूति अनूठी और अत्यंत आनंदमयी थी. गौशाला से वापसी पर डॉ. हिना मुनियार और सुनीता जेसवानी ने गौशाला प्रबंधकों का आभार माना.
नागपुर मेट्रो में आनंदमय यात्रा
नागपुर शहर के लिए गौरव की बात है कि शहर के अधिकतम क्षेत्रो में मेट्रो रेल शुरू हो गई है. विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के नेतृत्व में पिछले रविवार को संगम की महिलाओं के एक दल ने मेट्रो-यात्रा का आनंद लिया.
यह यात्रा नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अश्विन भाई मेहाडिया के निमंत्रण पर आयोजित की गई थी. संगम की टीम ने सीताबर्डी से खापरी तक सपरिवार मेट्रो की आनंदमय यात्रा कर बेहद ही सुखद आनंद प्राप्त किया. सभी भाई.बहिनें नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की टीम के साथ पगड़ी पहन कर शामिल हुईं. और किसी बारात में जाने जैसा सुखद अहसास किया.
मोटवानी ने बताया कि अधिकतम भाई-बहिन पहली बार मेट्रो में यात्रा कर रहे थे. इसीलिए उनकी यह प्रथम यात्रा रोमांचकारी रही. मेट्रो के आकर्षण वातानुकूलित डिब्बों में बैठने का मजा ही कुछ अलग था. कुछ टीवी चैनल वालों ने उनसे मेट्रो यात्रा के अनुभव साझा करने का साक्षात्कार भी लिया. सभी ने केंद्रीय मंत्री नीतिनजी गड़करी की सराहना की, जिनके कारण नागपुर मेट्रो प्रकल्प साकार हुआ है.
मेट्रो से नागपूर शहर की सुंदरता और चारों और फ़ैली हरियाली का नजारा भी उन्हें बेहद आकर्षक लगा. नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अश्विन भाई मेहाडिया द्वारा सभी के लिए स्वादिष्ट नाश्ता और मनोरंजन की व्यवस्था की भी की गई थी.
मेट्रो की आनन्दमय यात्रा में संगम के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रताप मोटवानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वय दादा प्रो. विजय केवलरमानी, एड. मीरा भमभवानी, महाराष्ट्र पीआरओ शंकर बी. सुगंध, महाराष्ट्र महिला अध्यक्ष डॉ. हिना मुनियार, सचिव करिश्मा मोटवानी, सचिव साक्षी थारवानी महाराष्ट्र युवा टीम महासचिव शिल्पा तलरेजा, नागपुर शहर महिला अध्यक्ष सुनीता बजाज, महासचिव अर्चना छाबरिया, उपाध्यक्ष उषा आमेसर, दिव्या ग्वालानी, भावना दयानी, लवीना जेसवानी, दिव्या गोलानी ,प्रीति दातरे, उषा दातरे, वन्या खूबचंदानी, लवीना धूनीसिंगानी, कोमल चंदवानी, कंचन चंदवानी, दादा रामचंद चंदवानी, किरण समर्थ और नागपुर जिले के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा भी सम्मिलित हुए.