नागपुर : कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) द्वारा आयोजित तीन महीने के सतर्कता जागरूकता अभियान (VAW-2024) में उल्लेखनीय योगदान के लिए वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की “टीम WCL संवाद” को प्रमुखता से सम्मानित किया गया. CIL कोलकाता में आयोजित इस अभियान के समापन समारोह में निवारक सतर्कता को बढ़ावा देने और ईमानदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने में टीम के अथक प्रयासों को मान्यता दी गई.
“टीम WCL संवाद” के वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क), आशीष तायल तथा टीम के सदस्य सौरभ वहाने ने नागपुर में WCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी, निदेशक (वित्त और कार्मिक) बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हात्रे के हाथों यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष (कार्मिक/प्रशासन/पीआर/एचआरडी और सुरक्षा) पी. नरेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे.
WCL बोर्ड के सदस्यों ने टीम WCL संवाद की अभिनव तथा सार्थक पहलों के लिए सराहना की, जिसने न केवल सतर्कता अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि कोयला उद्योग की इमेज बिल्डिंग में एक महत्वपूर्ण तथा उल्लेखनीय योगदान दिया है.
टीम संवाद को निवारक सतर्कता के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण, पारदर्शिता और नैतिक प्रथाओं पर जोर देने के लिए सराहना की गई. इस अवसर पर WCL बोर्ड सदस्यों ने टीम को नए मील के पत्थर हासिल करने में निरंतर सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.
कोलकाता में आयोजित समापन समारोह में कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी.एम. प्रसाद, मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी और निदेशक (वित्त) मुकेश अग्रवाल सहित कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया. इस अवसर पर केंद्रीय सतर्कता आयोग के निदेशक रविन्द्र कुमार के साथ-साथ कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न सहायक कंपनियों और एम.एस.टी.सी लिमिटेड और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड जैसे अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के मुख्य सतर्कता अधिकारी भी शामिल हुए. WCL को प्राप्त यह सम्मान कंपनी के भीतर सतर्कता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए WCL की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.