मतदाताओं की मुख्यमंत्री पद की पसंद से नेताओं में असमंजस
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज से ठीक दसवें दिन, 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 23 नवंबर को झारखंड और अन्य उपचुनावों के साथ महाराष्ट्र में भी नतीजे घोषित किए जाएंगे. जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है, राज्य में महा विकास अघाड़ी और सत्तारूढ़ महायुति के चुनावी प्रचार का शोर बढ़ता जा रहा है.
महायुति और आघाड़ी दोनों ही खींच रहे भीड़
राज्य में महा विकास अघाड़ी और सत्तारूढ़ महायुति के बीच मुकाबला है. चुनाव प्रचार में राज्य में महायुति की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे जारी हैं. वहीं महाराष्ट्र के अग्रणी भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी चुनाव सभाओं में भारी भीड़ आकृष्ट कर रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार की प्रचार सभाओं में मतदाताओं की भीड़ बढ़ती जा रही है.
दूसरी ओर विपक्षी महा विकास आघाड़ी की ओर से एनसीपी (शरद) नेता शरद पवार की सक्रियता आघाड़ी का प्राणवायु बढ़ाती नजर आ रही है. उनकी सभाओं को भी मतदाताओं का बढ़िया प्रतिसाद मिल रहा है. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रचार सभाएं भी लोगों को खींच रही हैं. उन्हें अपने ‘संविधान बचाओ’ और ‘आरक्षण बचाओ’ नैरेटिव का बचाव ही अधिक करना पड़ रहा है. क्योंकि भाजपा नेताओं ने उनके इन पुराने नारों की हवा निकालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.
https://twitter.com/ians_india/status/1855639278081946067
मतदाताओं की मुख्यमंत्री पद की पसंद!
इन प्रचार सभाओं के बीच अब एक चौंकाने वाला चुनाव सर्वेक्षण भी सामने आया है. जिसमें यह दावा किया गया है कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी हो सकती है. लेकिन यह सर्वेक्षण महायुति के प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में अब देवेंद्र फडणवीस को सामने लाने की मुहिम को पलीता लगाता नजर आ रहा है. फडणवीस मतदाताओं की पसंद सर्वेक्षण में तीसरे नंबर पर हैं. जबकि महायुति के शिवसेना (शिंदे) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले और शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे दूसरे नंबर की पसंद बताए जा रहे हैं.
सर्वेक्षण,आघाड़ी में सर्वाधिक सीटों पर चुनाव लड़ा रही कांग्रेस को भी झटका देता नजर आ रहा है. सर्वेक्षण में शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए आघाड़ी के अन्य दलों के नेताों से अधिक पसंददीदा बता रहा है. कांग्रेस को भरोसा है कि वह चुनाव में आघाड़ी में सबसे अधिक सीटें जीतेगी. इसलिए उनके दल से मुख्यमंत्री बनेगा. लेकिन लोगों की राय कांग्रेस के पक्ष में नहीं नजर आ रही.
सर्वे में महायुति (गठबंधन) को स्पष्ट बढ़त
राज्य विधानसभा चुनावों से पहले किए गए मैटराइज सर्वे के अनुसार, राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को स्पष्ट बढ़त मिलती नजर आ रही है. सर्वे में अनुमान जताया गया है कि महायुति को 145 से 165 सीटें मिल सकती हैं, जबकि विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को 106 से 126 सीटों तक ही सिमटने की संभावना है.
भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 47 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 41 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक, भाजपा को पश्चिमी महाराष्ट्र, विदर्भ और ठाणे-कोंकण क्षेत्रों में भारी जनसमर्थन मिल रहा है, जहां उसे क्रमशः 48%, 48% और 52% वोट मिलने की संभावना है.
मुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे पहली पसंद
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे सबसे पसंदीदा चेहरा बने हुए हैं. एक सर्वे में 40% लोगों ने शिंदे को सीएम के रूप में समर्थन दिया है, जबकि उद्धव ठाकरे को 21% और देवेंद्र फडणवीस को 19% लोगों ने पसंदीदा सीएम चेहरे के रूप में चुना. महाराष्ट्र में भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन को अधिकतर क्षेत्रों में भारी समर्थन मिल रहा है.