राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर विदर्भ प्रांत की उपभोक्ता पंचायत की मांग
नागपुर : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के पर महाराष्ट्र के विदर्भ प्रांत की उपभोक्ता पंचायत ने केंद्र और राज्य सरकार से एक पृथक और स्वतंत्र उपभोक्ता मंत्रालय स्थापित करने की मांग की है.
देश भर में 24 दिसंबर के दिन राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. विदर्भ प्रांत की उपभोक्ता पंचायत ने इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि प्रशासनिक स्तर पर इस दिन को उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जाए और इस अवसर पर एक पृथक उपभोक्ता मामलों के एक पृथक और स्वतंत्र मंत्रालय की स्थापना की जानी चाहिए. यह मांग विदर्भ प्रांत के अध्यक्ष श्यामकांत पात्रीकर, विदर्भ प्रांत की संयोजक डॉ. कल्पना उपाध्याय एवं विदर्भ प्रांत सचिव लीलाधर लोहरे ने की है.
उन्होंने कहा कि ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करना उपभोक्ता अदालतों का कर्तव्य है. इसके लिए उपभोक्ता सप्ताह के माध्यम से उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने की बहुत आवश्यकता है.
पात्रीकर ने इस बात पर गंभीर चिंता व्यक्त की कि आज उपभोक्ता आयोग में हजारों मामले लंबित हैं, जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषदों की बैठकें नियमित रूप से नहीं की जाती हैं. आयोग के कामकाज में प्रत्येक स्तर पर ढिलाई बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि इन गंभीर समस्याओं के कारण उपभोक्ता आयोग आम जनता में अपनी विश्वसनीयता खोती जा रही है.
पात्रीकर के अनुसार इन समस्याओं को दूर करने के लिए पृथक स्वतंत्र उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय और राज्य उपभोक्ता कल्याण सलाहकार समिति का पुनर्गठन आवश्यक हो गया है. उपभोक्ता समस्याओं के निवारण के लिए बनाई गई व्यवस्था में ढिलाई पर उपभोक्ता पंचायत महाराष्ट्र ने भी नाराजगी व्यक्त की है.