छत्तीसगढ़ न्यायिक अकादमी ने आमंत्रित किया RTI 2005 प्रशिक्षक नवीन अग्रवाल को
नागपुर : RTI 2005 अधिनियम के राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध प्रशिक्षक नवीन महेश कुमार अग्रवाल छत्तीसगढ़ राज्य के जिला न्यायाधीश संवर्ग के न्यायिक अधिकारियों को RTI 2005 के बारे में प्रशिक्षित करेंगे. छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी, बिलासपुर ने उन्हें आमंत्रित किया है.
आगामी 11 जनवरी, 2025 को आयोजित एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति के रूप में अग्रवाल, न्यायाधीशों को प्रशिक्षण देंगे. नवीन अग्रवाल दादा रामचंद्र बाखरू सिंधु महाविद्यालय, नागपुर के कुलसचिव हैं.
अग्रवाल को RTI 2005 अधिनियम पर राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षक माना जाता है. वे अब तक 5,000 से अधिक सरकारी और अर्धसरकारी अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान कर चुके हैं. अग्रवाल सूचना का अधिकार विषय हेतु महाराष्ट्र की शीर्ष प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्था यशदा में अतिथि व्याख्याता एवं राजस्थान की शीर्ष प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्था डॉ. हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में संसाधन व्यक्ति भी है. इसके अलावा, वे भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा प्रमाणित प्रशिक्षक भी हैं. उनकी दो पुस्तकों – ‘डायजेस्ट ऑफ RTI केसेस’ और आपदा प्रबंधन पर संपादित पुस्तक – को भी व्यापक सराहना मिली है.
छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी, बिलासपुर न्यायिक अधिकारियों, उच्च न्यायालय और जिला न्यायालयों के कर्मचारियों, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों और पारिवारिक न्यायालयों के परामर्शदाताओं के लिए प्रेरण स्तर और सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है.
नवीन अग्रवाल को इस प्रतिष्ठित अकादमी में आमंत्रित किया जाना उनके गहरे प्रशासनिक अनुभव और सूचना के अधिकार अधिनियम (RTI 2005) पर उनकी विशेषज्ञता को प्रमाणित करता है. यह आमंत्रण न केवल उनकी उपलब्धियों का सम्मान है, बल्कि न्यायिक प्रणाली के सशक्तिकरण में उनके योगदान का भी प्रतीक है.
सिंधी हिंदी विद्या समिति के अध्यक्ष डॉ. आई.पी. केसवानी, चेयरमैन डॉ. विंकी रूघवानी, महासचिव श्री नीरज बाखरू, सचिव महाविद्यालयीन मामलें श्री अमित बाखरू, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.एम. पेंडसे, उपप्राचार्य डॉ. सतीश तेवानी, डॉ. मिलिंद शिनखेड़े, डॉ. लीना चंदनानी, डॉ. सुनीता हिवरकर एवं शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने श्री नवीन अग्रवाल की उपलब्धि पर अभिनन्दन किया है.