अवैध

अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, लगाया 5 करोड़ का चूना

अपराध मुंबई
Share this article

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अवैध कॉल सेंटरों की सूचना मिलने के बाद दूरसंचार विभाग (DOT) ने गुरुवार को रबाले में स्थित एक कॉल सेंटर पर छापा मारा. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. इस कार्रवाई के दौरान 70,000 रुपए मूल्य के ‘सर्वर’ जब्त किए गए.

अधिकारी ने बताया कि अवैध कॉल सेंटर संचालित करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध कॉल सेंटरों पर छापा मारने के बाद जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें तीनों आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के शारदा विनोद कुमार, झारखंड के अमित कुमार और पिंकी रानी के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार कॉल सेंटर, वेब वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अप्रैल से वीओआईपी (VOIP) और एसआईपी (SIP) ट्रंक लाइनों का उपयोग करके अवैध तौर पर भारत में अंतरराष्ट्रीय कॉल कर रहा था. अधिकारी ने बताया कि इससे सरकार को करीब पांच करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. मामले की जांच जारी है. अधिकारी ने बताया कि कॉल सेंटर के इस अवैध संचालन से आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता था और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था.

Leave a Reply