हादसा

हादसा : फुटपाथ पर सो रहे आठ लोगों को कार ने कुचला, दो की मौत 

नागपुर
Share this article

नागपुर : नागपुर शहर में हिट एंड रन हादसा में देर रात फुटपाथ पर सो रहे आठ लोग कुचल डाले गए. शराब के नशे में तेज रफ़्तार में कार चला रहे एक ड्राइवर ने दो लोगों की जान ले ली और अन्य को पांच गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. यह हादसा वाठोडा थाना क्षेत्र के दिघोरी चौक के पास सोमवार की देर रात हुआ. 

सड़कों पर खिलौने बेचने वाली तीन महिलाएं, चार बच्चे और एक पुरुष इस हादसा का शिकार हुए. इनमें से एक महिला की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की जान मेडिकल अस्पताल में हुई. इस हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. हादसे के जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत वाठोडा पुलिस थाने को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तुरंत सभी को गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. 

लोगों को कुचल कर मौके से फरार कार चालाक को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने पहचान कराई और सर्च ऑपरेशन चला कर नशे में धुत फरार कार चालक सुभाष लांजेवार को पकड़ने में सफल रही. 

वाठोडा थाना इंचार्ज विजय दिघे ने बताया कि यह हादसा सोमवार की रात करीब 12.30 बजे घटी. नशे में धुत कार चालक सुभाष लांजेवार से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे में मृत और घायल सभी आठ लोग दिघोरी चौक की सडकों पर खिलौने बेच कर अपनी जीविका चलाते रहे हैं और रात में वहीं फुटपाथ पर विश्राम करते हैं. 

सड़क हादसे में जवान की मौत 

बता दें कि रविवार, 16 जून की शाम 5.30 बजे नागपुर के निकट कन्हान नदी पुल पर भी हुए हादसे में एक भारतीय सेना के जवान की मृत्यु हो गयी और ऑटो चालक समेत सात अन्य जवान बुरी तरह जख्मी हो गए. बाजार से खरीदारी कर कामठी कैंटोनमेंट रहे इन जवानों के ऑटो रिक्शा को पीछे से सिवनी (मध्य प्रदेश) जा रहे एक तेज गति ट्रैवल बस ने जोरदार टक्कर मार दी थी. 

Leave a Reply