‘विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस’ पर हेल्पेज इंडिया का आयोजन
नागपुर : जीवन की कड़ी मेहनत से अर्जित धन वरिष्ठ नागरिकों के लिए उनकी सेवानिवृति काल के लिए बहुत बड़ा संबल होता है. लेकिन, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि घर की बुनियादी जरूरतों और जीवन की अन्य चीजों को पूरा करने के लिए हम जो कड़ी मेहनत करते हैं, उसकी जानकारी अगली पीढ़ी को होगी ही. हाल के दिनों में, एकल परिवार प्रणाली ने उस एकता को भी हिला दिया है जो कभी थी. देखा गया है कि वरिष्ठ नागरिक धन की कमी के कारण परेशान रहते हैं. रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर अनूप खांडे ने अपील की कि वरिष्ठ नागरिकों को अपने जीवन के लिए की गई कड़ी मेहनत से अर्जित धन की रक्षा के लिए अधिक सावधान रहना चाहिए.
वह विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 जून को भट्ट भवन में हेल्पेज इंडिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक परिषद नागपुर के अध्यक्ष मनोहर घरे, हुकुमचंद मिश्रीकोटकर, जिला सूचना अधिकारी विनोद रापतवार, समाज कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे, सुरेश रेवतकर, अंग नामदेव फटिंग, रमेश सातपुते, हेल्पेज इंडिया के हेमंत दानव उपस्थित थे.
इस मौके पर रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर अनूप खांडे ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की ज्यादातर शिकायतें उनके द्वारा जुटाई गई संपत्तियों की आपसी बिक्री और धोखाधड़ी से संबंधित होती हैं. मनोहर खरहे ने विश्वास व्यक्त किया कि यदि बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाए तो अगली पीढ़ी को लाभ होगा और आंदोलन सार्थक होगा.
जिला सूचना अधिकारी विनोद रापतवार ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के बुढ़ापे को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य संविधान के निर्देशों के अनुसार एक सर्व-समावेशी वरिष्ठ नागरिक नीति की घोषणा की है. इसी के तहत सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर सुरक्षा तक के लिए कई योजनाएं और सावधानियां बरती हैं. उन्होंने कहा कि गृह विभाग वरिष्ठ नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
समाज कल्याण सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे ने वरिष्ठ नागरिकों से अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की अपील की. इसके लिए राज्य शासन द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने की अपील बुजुर्गों से की.
इस अवसर पर मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हेल्पेज इंडिया रिपोर्ट का विमोचन किया गया. वरिष्ठ नागरिक परिषद नागपुर के सचिव सुरेश रेवतकर ने कार्यक्रम का संचालन किया और हेल्पेज इंडिया के हेमंत दानव ने प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया.