NGOs से जुड़कर MSW छात्रों को 9 व 10 नवंबर को भी मिलेंगे नौकरी पाने के अवसर
नागपुर : ग्रामायण प्रतिष्ठान लगातार सेवा संगठनों (NGO) को मजबूत करने के लिए विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित कर रहा है. इस अवसर पर फाउंडेशन ने एक विशेष गतिविधि – “अभ्युदय : सेवा कार्यों की प्रदर्शनी” का आयोजन किया है. यह जानकारी ग्रामायण प्रतिष्ठान, नागपुर के अध्यक्ष अनिल सांभरे ने एक पत्रकार सम्मलेन में दी.
सांभरे ने बताया कि “अच्छे कार्यों को समाज का समर्थन!” की संकल्पना पर आधारित इस प्रकार की प्रदर्शनी समय-समय पर नागपुर में होती रहती है. इस बार इसका उद्घाटन आगामी 9 नवंबर को सुबह 11:30 बजे गणमान्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा.
प्रतिष्ठान के अध्यक्ष सांभरे के अनुसार फ्रेंड्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस प्रदर्शनी में महाराष्ट्र के 40 से अधिक विभिन्न संगठन (NGO) भाग लेंगे. इसमें संस्थाओं को अपना कार्य प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा. साथ ही, संगठनों के निदेशक, सीएसआर दाता, समुदाय के शुभचिंतक और विभिन्न कॉलेजों के BSW और MSW छात्र कार्यक्रम में आएंगे. विशेष रूप से, आने वाले MSW छात्रों को नौकरी के अवसर भी मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि भाग लेने वाले संस्थानों को छात्रों के बायोडाटा के अनुसार साक्षात्कार लेने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. इस प्रदर्शन के माध्यम से छात्रों को सामाजिक कार्यों का गहन अनुभव मिलेगा, साथ ही उन्हें अपनी पसंद के संगठन के साथ काम करने का अवसर भी मिलेगा.
सीएसआर फंडर्स के पास सबसे अच्छे काम को प्रत्यक्ष रूप से देखकर उसमें से चयन करने का अवसर होता है. कई सरकारी और कॉर्पोरेट क्षेत्रों के वरिष्ठ नेतृत्व भी प्रदर्शनी का दौरा करेंगे.
इस अवसर पर विभिन्न सेवा संगठनों को दानदाताओं से सीधे संवाद करने का अवसर भी मिलेगा. यह समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्यों को वित्तीय एवं सामाजिक सहायता प्रदान करने का एक प्रयास है.
प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत रागीत ने बताया कि पारधी समुदाय के कल्याण, एचआईवी प्रभावित बच्चों के पुनर्वास, सड़क पर रहने वाले बच्चों की शिक्षा, मानसिक रोगियों के पुनर्वास, कुंवारी माताओं और विधवाओं के लिए काम, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शनी में भाग लेने की इच्छा दिखाई है. इसमें व्यसन मुक्ति, गोसेवा, विकलांगता सहायता और आदिवासी क्षेत्र का काम शामिल है.
सचिव संजय सराफ ने बताया कि प्रदर्शनी 9 और 10 नवंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक तात्या टोपे ऑडिटोरियम, तात्या टोपेनगर, नागपुर में आयोजित की जाएगी.
विदर्भ के चयनित दिवंगत सैनिकों के कार्यों की सचित्र जानकारी भी प्रदर्शित की जाएगी, ताकि नई पीढ़ी उनके कार्यों से प्रेरित हो सके. ग्रामायण प्रतिष्ठान ने नागपुर के लोगों से बड़ी संख्या में इस प्रदर्शनी को देखने और समाज में चल रही विभिन्न सेवा गतिविधियों के बारे में जानने की अपील की है.
पत्र परिषद में परियोजना निदेशक मंजूषा रागीत के अलावा फ्रेंड्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष मंडलेकर, सचिव डॉक्टर सुरेश तेलंग और ग्राम कार्यकर्ता हेमंत अंबासेलकर, प्रशांत बुजोन राजेंद्र काले, एडवोकेट जयश्री अलकारी, प्रसाद बर्वे, मिलिंद गिरिपुंजी और रमेश लालवानी उपस्थित थे.