लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर अर्धरात्रि में हुई दुर्घटना, 45 लोग घायल
इटावा (उत्तर प्रदेश) : सड़क दुर्घटना के तहत एक भयंकर हादसा होने की खबर के अनुसार, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक डबल डेकर बस और कार की टक्कर हो गई. बीते शनिवार यानी 3 अगस्त की देर रात इस हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई है. इन मौतों में 4 कार सवार और 3 बस यात्री शामिल हैं. 45 यात्रियों के घायल होने की भी खबर है.
इस हादसे में कार में सवार 6 लोग में से मां-बेटे समेत 4 की मौत हो गई. जब कि 3 बस यात्रियों की मौत हुई है और 45 बस यात्री घायल हैं. उनका उपचार पास के ही सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है.
इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा के अनुसार बस में 70 लोग सवार थे. इनमें 45 घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बस कई पलटियां खाते हुए एक्सप्रेस-वे से 50 फीट नीचे गिर गई. बताया गया कि कार ड्राइवर ने नींद की वजह से कार पर अपना नियंत्रण खो दिया. जिस वजह से कार बस से जा टकराई.
रायबरेली से दिल्ली जा रही थी बस
शुरुआती जानकारी सामने आई है, उसमें बताया जा रहा है कि बस रायबरेली से दिल्ली की तरफ जा रही थी. हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. जहां पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला. ये घटना इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 129 के पास की है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह भयंकर हादसा तब हुआ, जब जैसे ही बस उसराहार थाना क्षेत्र के पास पहुंची, सामने से उल्टी दिशा में अचानक एक कार आ गई. चूंकि बस फुल स्पीड में थी, इसलिए बस का चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका और दोनों वाहनों में सीधे टक्कर हो गई.
हादसे के वक्त बस में मौजूद सभी यात्री गहरी नींद में सो रहे थे. इस बस में 70 से अधिक लोग सवार थे. यह भयंकर हादसा शनिवार-रविवार रात करीब 1 बजे सैफई में उसराहार थाना क्षेत्र में घटित हुआ. खबर है भी है कि कार रांग साइड से चली आ रही थी.
यह हादसा इतना तेज और भयंकर हुआ कि किसी को कुछ भी समझ में नहीं आया और लोग ऊपर से नीचे गिरने लगे. बस के केबिन में बैठे यात्रियों ने बताया कि सामने से आई कार का बस से टक्कर इतना तेज हुआ कि पूरी कार के परखच्चे ही उड़ गए. वहीं टक्कर लगते ही बस हवा में उड़ती हुई एक्सप्रेस वे के नीचे खाई में जा गिरी.