इंटरलॉकिंग

बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच ट्रेनों का परिचालन शेड्यूल प्रभावित होगा

प्रदेश
Share this article

चंपा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 23 जनवरी से 31 मार्च तक डाउन लाइन में ब्लॉक लागू

बिलासपुर (छतीसगढ़) : बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चंपा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 23 जनवरी से 31 मार्च तक डाउन लाइन में ब्लॉक लिए जाने से टाटानगर होकर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन शेड्यूल प्रभावित होने वाला है. इसके तहत 23 जनवरी से 27 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को 15.30 बजे से 21.30 बजे तक, 19 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रत्येक शनिवार को 05.00 बजे से 15.00 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के अनुसार इस दौरान मुंबई-हावड़ा मार्ग पर चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, गीतांजली, कुर्ला-हावड़ा और आजाद हिंद एक्सप्रेस का परिचालन री-शेड्यूल किया गया है. वहीं, यात्रियों की सुविधाओं के लिए 30 मार्च तक हर शनिवार को दुर्ग से छूटने वाली दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा.

30 को हावड़ा से चलेगी दुरंतो :

  • बिलासपुर डिवीजन के चंपा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है. पूर्व में इन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया था.
  • इसके तहत 12262 हावड़ा- मुंबई सीएसटी दुरंतो एक्सप्रेस 30 जनवरी की सुबह 11.20 बजे हावड़ा से रवाना होगी. ट्रेन का निर्धारित समय सुबह 8.20 बजे है.
  • 30 जनवरी को संतरागाछी से 12768 संतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस को भी चलाने का निर्णय लिया गया है, जबकि 25 जनवरी को हावड़ा से खुलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
  • हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस झारसुगुड़ा-रायगढ़ के बीच 22 जनवरी से 2 फरवरी तक पैसेंजर बनकर चलेगी.
  • बीच रास्ते में नियंत्रित की जाएंगी ये ट्रेनें
    22 जनवरी से 26 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को 12101 मुंबई-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 2.20 मिनट, 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 2.05 मिनट नियंत्रित किया जाएगा.
  • वहीं, 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस को 20, 24, 27 और 31 जनवरी को झारसुगुड़ा के पहले 2.45 मिनट नियंत्रित किया जाएगा.
  • 22894 हावड़ा-साईं नगर शिरडी एक्सप्रेस 24 और 31 जनवरी को झारसुगुड़ा के पहले 2.20 मिनट नियंत्रित किया जाएगा.
  • 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस को 19 और 26 जनवरी को झारसुगुड़ा के पहले 2.20 घंटे नियंत्रित किया जाएगा.

पैसेंजर बनकर चलेगी ये ट्रेन :
-19 जनवरी से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी.

58111 टाटानगर-इतवारी58111 टाटानगर-इतवारी58111 टाटानगर-इतवारी24 जनवरी को निर्धारित मार्ग पर चलेगी पुरुषोत्तम : पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 24 जनवरी को अप-डाउन में निर्धारित मार्ग पर चलेगी. पूर्व में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव का आदेश जारी किया गया था. अब नये आदेश के तहत पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 24 जनवरी को अप-डाउन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गया, गोमो, बोकारो स्टील सिटी, पुरुलिया, चांडिल और टाटानगर होकर चलेगी.

रद्द होने वाली ट्रेनें
1. 29 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.

2. 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से छुटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर झारसुगुडा-इतवारी के बीच रद्द रहेगी.

3. 22, 25, 29 जनवरी और एक फरवरी को टाटानगर से छुटने वाली 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.

4. 19, 23, 26, 30 जनवरी और दो फरवरी को प्रत्येक बिलासपुर से छुटने वाली 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी.

री शेड्यूल होकर चलेगी ये ट्रेनें

  • कुर्ला से खुलने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 21, 24, 28 और 31 जनवरी को 1.30 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • बिलासपुर से खुलने वाली 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 22, 25, 29 जनवरी और 01 फरवरी को 1.30 घंटे विलंब से खुलेगी.
  • बिलासपुर से खुलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 25 जनवरी और एक फरवरी को चार घंटे विलंब से खुलेगी.
  • हावड़ा से खुलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल हर मंगलवार और शुक्रवार को 2.10 घंटे विलंब से खुलेगी.
  • टाटानगर से खुलने वाली 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस बुधवार को चार घंटे लेट से टाटानगर से रवाना होगी.
  • 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस हर शनिवार को चार घंटे विलंब से टाटानगर से खुलेगी.

Leave a Reply