60 साल से ऊपर के किसानों को हर महीने 1 हजार रुपए पेंशन

0
1467
60 साल से ऊपर के किसानों को पेंशन

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का फैसला, सालाना 1200 करोड़ होगा खर्च

नई दिल्ली : 60 साल से ऊपर के किसानों को हर महीने एक हजार रुपए पेंशन देने का निर्णय मध्य प्रदेश में कांग्रेस की नवनिर्वाचित कमलनाथ सरकार ने लिया है. इस “किसान पेंशन योजना” का लाभ लगभग 10 लाख किसानों को मिलेगा. इसमें सालाना 1200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

शपथ ग्रहण करते ही 2 लाख के कर्ज माफ करने की थी घोषणा 
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने योजना की पूरी रूपरेखा तैयार करने का निर्देश अफसरों को दिया है. देश भर के किसानों की ओर से लंबे अरसे से पेंशन की मांग की जा रही थी. इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ ग्रहण के दिन ही दो लाख रुपए तक किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी.

तीनों कांग्रेसी सरकारों ने दो दिनों में कर दी है घोषणा
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण के कुछ घंटों बाद ही कर्जमाफी की घोषणा कर दी गई. राजस्थान सरकार द्वारा कर्जमाफी की घोषणा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘हमने दस दिन की बात कही थी, लेकिन दो ही दिन में कर दिया.’

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान घोषणा की थी कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.

NO COMMENTS