फांसी

फांसी लगाकर स्कूल में जान दे दी विद्यार्थी ने

चंद्रपुर
Share this article

चंद्रपुर (महाराष्ट्र) : चंद्रपुर के ब्रह्मपुरी तहसील में एक 12वीं के एक विद्यार्थी ने स्कूल के अपने क्लासरूम में ही फांसी पर झूल कर जान दे दी. लोगों को इस घटना की जानकारी तब मिली, जब आज सुबह 10 बजे कक्षा में अन्य विद्यार्थी पहुंचे. उन्होंने अपने सहपाठी को कक्षाकी छत से फांसी पर झूलते देख. उन्होंने तुरंत अपने शिक्षकों को  सूचना दी.
 
यह घटना ब्रह्मपुरी तहसील के चौगान स्थित कृषक विद्यालय की है. आत्महत्या करने वाले विद्यार्थी का नाम ललित रविंद्र बोराडे है. उसकी उम्र 18 वर्ष बताई जाती है. स्कूल से घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और विद्यार्थी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा  कर  ब्रह्मपुरी उपजिला अस्प्ताल भेज दिया.
 
छानबीन में पुलिस ने देखा कि जिस क्लासरूम में ललित ने फांसी लगाई थी, उसकी दीवार पर “आई लव यू”  लिखा था. खबर लिखने तक मिली जानकारी के अनुसार इससे पुलिस का अनुमान कि ललित ने प्रेम प्रकरण में या तो आत्महत्या की है, अथवा प्रेम प्रकरण के कारण उसकी किसी ने फांसी पर लटका कर ह्त्या कर दी. पुलिस उसके अभिभावकों से भी संपर्क कर रही है. आगे की जांच पुलिस कर रही है. 

Leave a Reply