सेना

कंगना रनौत की इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग देखेंगे सीएम फडणवीस 

General
Share this article

मुंबई : भारत के राजनीतिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण और काले अध्याय 25 जून, 1975 को थोपी गई इमरजेंसी अब बड़े पर्दे पर साकार होने वाली है.  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुंबई में इस बहुप्रतीक्षित पॉलिटिकल ड्रामा की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले हैं. कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म में 1975 के आपातकाल के अशांत दौर को फिर से दर्शाया गया है. 

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली कंगना रनौत भी इस स्क्रीनिंग में मौजूद रहेंगी. इस कार्यक्रम में फिल्म उद्योग और राजनीतिक हलकों की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी. वे भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण युग को फिर से प्रस्तुत करने में फिल्म के महत्व पर प्रकाश भी डालेंगी.

फिल्म में है शानदार कलाकारों की टोली :

कंगना रनौत – इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं, जो कथा की केंद्रीय पात्र हैं.
महिमा चौधरी – इंदिरा गांधी की करीबी विश्वासपात्र पुपुल जयकर के रूप में.
मिलिंद सोमन – महान सेना अधिकारी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में.
श्रेयस तलपड़े – तत्कालीन प्रमुख विपक्षी नेता अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में.
अनुपम खेर – लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भूमिका .
सतीश कौशिक – पूर्व केंद्रीय मंत्री और तत्कालीन उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की भूमिका में. 

इन निपुण अभिनेताओं ने फिल्म में गहराई और बारीकियां लाकर भारतीय इतिहास के उस अशांत और काले अध्याय को आकार देने वाले प्रमुख पात्रों का सजीव चित्रण सुनिश्चित किया है.

इमरजेंसी का निर्माण जी स्टूडियोज, मणिकर्णिका फिल्म और रेणु पिट्टी ने किया है. जबकि संचित बल्हारा और जीवी प्रकाश कुमार ने इसका शानदार साउंडट्रैक तैयार किया है. रितेश शाह द्वारा लिखे गए फिल्म के स्क्रीनप्ले और दमदार संवादों ने कहानी की जीवंतता और प्रामाणिकता को और बढ़ा दिया है.

भारत में सबसे ज़्यादा चर्चित राजनीतिक दौर में से एक की सिनेमाई खोज के रूप में, इमरजेंसी एक विचारोत्तेजक और मनोरंजक अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है. अपनी दमदार कहानी, बारीकियों पर सावधानीपूर्वक ध्यान और भावपूर्ण अभिनय के साथ, यह फिल्म निश्चय ही दर्शकों को सत्ता के दुरुपयोग पर सार्थक चर्चा करने के लिए विवश कर सकती है.