जांच में अलीबाग पुलिस गई थी ऑनलाइन जुए अड्डे के संदेह पर
मुंबई : महाराष्ट्र के अलीबाग के एक रिसोर्ट में इंटरनेशनल फर्जी कॉल सेंटर से ऑनलाइन फ्रॉड का एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस एक रिसोर्ट में ऑनलाइन जुए के अड्डे का पता चलने पर छापा मारने गई थी. लेकिन उसके साथ वहां से चलाए जा रहे इंटरनेशनल कॉल सेंटर का मामला भी सामने आया है. अलीबाग पुलिस ने यह कार्रवाई 22 अगस्त के रात 10 बजे की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छापे के दौरान पुलिस ने पाया कि अलीबाग तहसील के परहूर में नेचर्स एज अलिबाग रिसॉर्ट से अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों से जबरन वसूली का काम किया जा रहा था. अलिबाग पुलिस ने एक ऑनलाइन जुए के अड्डे के संदेह में छापेमारी रिसॉर्ट में छापेमारी की थी. इसी दौरान यह बात सामने आई कि यहां पर फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाया जा रहा है.
कॉल सेंटर में 50 से अधिक लोग शामिल
छापे के इस दौरान पचास से अधिक युवक इसमें शामिल होने की जानकारी सामने आई. पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़
बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी लोगों की गोलियां, ड्रग्स, अन्य उपकरणों का लालच देकर ठगी की जा रही थी. यह कॉल सेंटर नशीले पदार्थों का सेवन करने के बाद देर रात तक खुला रहता था. अलीबाग पुलिस को शक था कि इस रिसॉर्ट में ऑनलाइन जुआ चल रहा है. इसलिए अलीबाग पुलिस ने वहां छापेमारी की थी.
पुलिस को नजर आया अलग ही नजारा
छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि मौके पर अलग ही मामला चल रहा है. जांच में पता चला कि वहां एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. अलीबाग थाने के पुलिस अधिक्षक सोमनाथ घरगे ने बताया कि थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. रिसोर्ट से पुलिस ने अनेक लैपटॉप, कम्प्यूटर सहित अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए. सेंटर में काम कर रहे अनेक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सेंटर के संचालक की भी गिरफ्तारी हुई है.
दुनिया में हर मिनट में 2,000 से अधिक लोग ऑनलाइन क्राइम के शिकार बनते हैं. ऐसी घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. देश में हर दिन कहीं न कहीं ऑनलाइन फ्रॉड, शेयर बाजार फ्रॉड के मामले दर्ज होते रहते हैं. बताया जाता है कि हैकर्स हर मिनट में दुनिया की अर्थव्यवस्था से एक लाख करोड़ डॉलर से भी अधिक रकम लूट रहे हैं.
भारत में भी ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. इनमें से अधिकांश वैसे लोग होते हैं, जो अधिक कमाई की लालच में आकर ऐसे हैकरों और धोखेबाजों की चंगुल में फंस जाते हैं. जबकि बैंक, आरबीआई हुए साइबर पुलिस लगातार लोगों को आगाह करती रहती है.