थोराट फिर जाएंगे मातोश्री, उद्धव ठाकरे से सीटों पर बात करेंगे
नई दिल्ली : कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी यह जान कर अचंभित रह गए कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास आघाड़ी ने अधिक सीटें नहीं दी है. इस बात की पुष्टि महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति गठबंधन के अन्य दो दलों एनसीपी (शरद) और शिवसेना (यूबीटी) के रवैये पर राहुल गांधी ने नाराजगी जताई. कांग्रेस को पिछले लोकसभा चुनाव में उसके प्रदर्शन के अनुरूप अधिक सीटें नहीं मिलना उचित नहीं है. चुनाव समिति की बैठक नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में हुई.
यह पूछे जाने पर कि राहुल गांधी, पटोले पर क्या इस बात के लिए नाराज हुए, क्योंकि उन्होंने आघाड़ी में अपना पक्ष सही ढंग से नहीं रखा. पटोले ने प्रेस पर कांग्रेस को अनावश्यक रूप से निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की नाराजगी सही है. महाराष्ट्र में कांग्रेस को उसके पिछले प्रदर्शन के आधार पर अधिक सीटें मिलनी चाहिए. लेकिन गठबंधन बाधक बन रहा है.
पटोले ने कहा कि अभी वक्त है. हम इस बारे में आघाड़ी के अपने साथियों के साथ आगे चर्चा कर अपनी अपेक्षित सीटें हासिल करेंगे. उन्होंने बताया कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार का पत्र कल ही उन्हें मिला है. कल, शनिवार को पार्टी नेता बालासाहेब थोराट उद्धव ठाकरे मिलेंगे. वे पार्टी के लिए और अधिक सीटों पर चर्चा करेंगे.
पटोले ने कहा कि राज्य के विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र और मुंबई में हमारी पार्टी को और अधिक सीटों की जरूरत है. उन्होंने बताया कि पार्टी उम्मीदवारों के चयन में राहुल गांधी ने सोशल इंजीनियरिंग का पूरा-पूरा ख्याल रखने पर जोर दिया है. पटोले बताया कि अपने नेता के निर्देशों के मुताबिक़ हमने अधिक से अधिक ओबीसी समुदाय को उम्मीदवारी दी है.