राज खरसावां और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच हुई दुर्घटना में 20 से अधिक घायल
जमशेदपुर (झारखंड) : हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन ट्रेन नंबर 12810 मंगलवार को तड़के सुबह लगभग 3:40 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के आगे बड़ा-बंबू स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर से राहतकर्मियों की टीम रवाना कर दी गई. बताया जा रहा है कि 16 बोगी पटरी से उतर गई है. दुर्घटना स्थल से यात्रियों को ले जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल कोचिंग रेक और बसों की व्यवस्था की है.
2 यात्रियों की मौत, 20 से अधिक घायल
राज खरसावां और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच हुई इस घटना में तकरीबन 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. जबकि 2 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है. दोनों मृतकों का शव बोगी नंबर बी-4 से मिला है. वहीं, 2 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
टाटानगर-चक्रधरपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन ठप
रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन हादसे के बाद से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. हालांकि रेलवे के अधिकारी ट्रेन को फिर से सुचारू रूप से परिचालन के लिए काम कर रहे हैं. जिन ट्रेनों का परिचालन इस रूट से होता है उनमें से कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. सूचना मिलने तक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
यात्रियों की मची चीख-पुकार
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद रात के अंधेरे में ट्रेनों में सवार यात्रियों की चीख-पुकार चीख पुकार मच गई. स्थिति ऐसी थी कि लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे थे. डिब्बों में ऊपर के बर्थ पर सो रहे कई सामान नीचे गिरकर बिखर गया. रेल अधिकारियों और प्रशासन को जैसे ही इस ट्रेन की हादसे की सूचना मिली वह राहत और बचाव कार्य के लिए कर्मियों को रवाना कर दिया. वहीं, रेल मार्ग से ट्रेनों के डिब्बे हटाने का कार्य जारी है.
हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-
इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115.
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920