स्कॉच शराब समेत 37 लाख 71 हजार 200 रुपए के माल जब्त
नागपुर : विधानसभा चुनाव के सिलसिले में राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की छापेमारी में नागपुर से 37 लाख 71 हजार 200 रुपए की विदेशी हरियाणवी स्कॉच शराब का स्टॉक जब्त किया गया. गुप्त सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग ने तुरंत यह कार्रवाई की. यह स्टॉक नागपुर पुलिस स्टेशन सीताबर्डी की सीमा में धरमपेठ गर्ल्स स्कूल के पास निलय अशोक गाडेकर के आवास के सामने स्थित एक वाहन से बरामद किया गया.
हरियाणवी शराब का यह स्टॉक, जो महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित है और हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए उपलब्ध है, उक्त वाहन से उतारा जा रहा था. तलाशी के दौरान यह माल वहीं पर खड़े वाहन क्रमांक एमएच 46 बीके 6492 टोयोटा फॉर्च्यूनर से बरामद हुई.
जब्त विदेशी हरियाणवी शराब स्टॉक में उच्च गुणवत्ता वाली रेड लेबल, ब्लैक लेबल, जेबसन, वैलेंटाइन, की लगभग 71 सीलबंद बोतलें जमा की गईं. उक्त वाहन एवं मोबाइल फोन सहित पकड़े गए माल की कुल कीमत लगभग 37 लाख 71 हजार 200 रुपए है. वाहन के चालक और मालिक निलय अशोक गाडेकर को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य अमित किशोर बोबडे को फरार घोषित कर दिया गया है. उक्त व्यक्ति के खिलाफ बॉम्बे निषेध अधिनियम, 1949 की धारा 65 – ए, ई, 81, 83, 90 और 98 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अपराध का पर्दाफाश करने में निरीक्षक मंगेश कावले, शैलेश अजमीरे, उप निरीक्षक शीतल बेदारकर एवं सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह ठाकुर तथा जवान राहुल पवार, धवल तिजारे, अंकुश भोकरे एवं महिला जवान श्रीमती सोनम शिंगणे ने विशेष प्रयास किये. उमेश शिरनेट, उप-निरीक्षक, राज्य उत्पाद शुल्क, ए2 नागपुर अपराध की जांच कर रहे हैं और अभियोजन अधिकारी प्रशांत ने दर्ज किया है.
उक्त कार्रवाई में उपाधीक्षक अतुल कोथलवार, निरीक्षक मोहन पाटिल, आनंद पचार, जितेंद्र पवार, बालाजी चलनिवार, उपनिरीक्षक श्रीमती श्यामली कुर्दकर, सुनयना वाघमारे, अमित क्षीरसागर और जवान सूरज सहारे तथा चालक अर्शिल मिर्जा और विनोद डुमरे शामिल हुए.