अजय देवगन

अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ ने कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ को पछाड़ा 

मनोरंजन सिनेमा
Share this article

Bhool Bhulaiyaa 3-Singham Again : दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में इस बार एक नहीं बल्कि दो-दो फिल्में रिलीज हुई हैं. एक तरफ अजय देवगन की सिंघम अगेन तो दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 एक ही दिन रिलीज की गई है. ऐसे में अब दोनों फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसके मुताबिक, अजय देवगन की सेना ने रूह बाबा कार्तिक आर्यन और मंजुलिका को पीछे छोड़ दिया है. शुरुआती कलेक्शन में ‘सिंघम अगेन’, ‘भूल भुलैया 3’ से आंकड़ों में आगे निकलती दिख रही है. चलिए जानते हैं क्या रहा दोनों फिल्मों का कलेक्शन.

‘सिंघम अगेन’ का फर्स्ट डे कलेक्शन

अजय देवगन की सिंघम अगेन  इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. सैक्निल्क के मुताबिक, सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे में रात 10:45 बजे तक 43.50 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म को लेकर उम्मीद ये जताई जा रही थी कि ये 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी और ऐसा ही हुआ. बता दें, फिल्म में अजय देवगन के अलावा, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार भी नजर आए थे. इसी के साथ फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है.

‘भूल भुलैया 3’ का फर्स्ट डे कलेक्शन

कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ भी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने पहले दिन के एडवांस बुकिंग में ही 19.22 करोड़ रुपए कमा लिए थे. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, रिलीज के बाद फिल्म ने पहले दिन  35.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन (Bhool Bhulaiyaa 3  First Day Collection) किया. भले ही फिल्म कमाई में सिंघम से पीछे रही, लेकिन ये कार्तिक आर्यन की हाइएस्ट ओपनर बन गई है. ‘सिंघम अगेन’ के साथ क्लैश के बावजूद फिल्म ने करोड़ों का बिजनेस किया है.बता दें, ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव अहम रोल में हैं.