बीड़ (महाराष्ट्र) : बीड़ जिले के केज तालुका के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में अंजलि दमानिया की इंट्री हुई है. दमानिया ने सनसनीखेज दावा किया कि एक व्यक्ति ने मुझे वॉयस मैसेज भेजा कि मामले के तीन भगोड़े आरोपियों के शव कर्नाटक सीमा पर वश्वेश्वर कल्याण की सड़क पर मिले हैं. लेकिन अब पुलिस ने जांच कर इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.
दमानिया का दावा हुआ फेल
संतोष देशमुख हत्याकांड में अंजलि दमानिया का दावा अब फेल हो गया है. वॉयस मैसेज का सबूत देते हुए दमानिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि संतोष देशमुख की हत्या के तीन फरार आरोपियों के शव मिल गए हैं. लेकिन पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि कर्नाटक सीमा पर बसव कल्याण में ऐसी कोई लाश नहीं मिली. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि वॉयस मैसेज करने वाला शख्स शराब के नशे में था.
बीड़ के मार्च में शामिल हुई दमानिया
मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को बीड़ में मार्च निकाला गया. उसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया भी बीड़ आई थीं. उन्होंने दावा किया कि एक शख्स ने अपने मोबाइल पर वॉयस मैसेज भेजकर बताया कि इस मामले के तीनों आरोपियों के शव बश्वेश्वर कल्याण को मिले हैं. उन्होंने इसकी जानकारी बीड़ पुलिस को दी. बाद में जब पुलिस ने इसकी तलाश की तो पुलिस की ओर से दावा किया गया कि किसी नशे में धुत शख्स ने दमानिया को वॉयस मैसेज भेजने की हरकत की है. इस संबंध में दमानिया को नोटिस भी दिया गया था.
बीड़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति निकालकर दमानिया के दावे का खंडन किया है. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीड के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में अंजलि दमानिया को उनके मोबाइल फोन पर जो वॉयस मैसेज मिला था कि बश्वेश्वर कल्याण को तीन शव मिले थे, वह विश्वसनीय नहीं था. जब बीड पुलिस ने वॉयस मैसेज की पुष्टि की तो ऐसी कोई बात नहीं हुई. अंजलि दमानिया को गलत संदेश भेजने वाली इस्मा ने शराब के नशे में ऐसा किया था.
नागरिकों से पुलिस की अपील
पुलिस ने इस मामले में नागरिकों से भी अपील की है कि अगर आपके पास ऐसी कोई जानकारी है तो कृपया पहले पुलिस से संपर्क करें. ऐसी जानकारी न फैलाएं या ऐसे बयान न दें, जिससे आरोपियों की जांच में बाधा आए या जनता के बीच भ्रम पैदा हो. यदि आपके पास कोई उपयोगी जानकारी है तो बीड़ पुलिस को सूचित करें और जांच में सहयोग करें. अगर किसी को इस घटना के बारे में जानकारी हो तो वह पुलिस अधिकारी या पुलिस को सूचित करें.