मतगणना केंद्रों में वोटों की गिनती न्यूनतम 17 राउंड में, अधिकतम 30 राउंड में
नागपुर : जिले के विधानसभा आम चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डाॅ. विपिन इटनकर ने स्वयं सभी 12 मतगणना केंद्रों पर जाकर टेबल व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लिया. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी 12 मतगणना केंद्रों में वोटों की गिनती की जाएगी. उन्होंने सुरक्षा को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए. जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में औसतन 61.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
12 मतगणना केंद्रों में ऐसी है व्यवस्था
काटोल विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती (ईवीएम) के लिए 20 टेबल और डाक के लिए 8 टेबल होंगी. कुल 17 राउंड की मतगणना होगी. वोटों की गिनती में करीब 110 अधिकारी और कर्मचारी लगेंगे.
सावनेर विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती (ईवीएम) के लिए 14 टेबल और डाक के लिए 6 टेबल होंगी. वोटों की गिनती के कुल 27 राउंड होंगे. दरअसल वोटों की गिनती के लिए करीब 94 अधिकारी और कर्मचारी काम करेंगे.
हिंगना विधानसभा चुनाव की मतगणना (ईवीएम) के लिए 20 टेबल और डाक के लिए 6 टेबल होंगी. वोटों की गिनती के कुल 24 राउंड होंगे. वोटों की गिनती में करीब 120 अधिकारी और कर्मचारी लगेंगे.
उमरेड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती (ईवीएम) के लिए 20 टेबल और डाक के लिए 6 टेबल होंगी. वोटों की गिनती के कुल 20 राउंड होंगे. वोटों की गिनती में करीब 250 अधिकारी और कर्मचारी लगेंगे.
नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती (ईवीएम) के लिए 14 टेबल और डाक के लिए 10 टेबल होंगी. वोटों की गिनती के कुल 27 राउंड होंगे. वोटों की गिनती में करीब 250 अधिकारी और कर्मचारी लगेंगे.
नागपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती (ईवीएम) के लिए 14 टेबल और डाक के लिए 8 टेबल होंगी. वोटों की गिनती के कुल 25 राउंड होंगे. वोटों की गिनती में करीब 170 अधिकारी और कर्मचारी लगेंगे.
नागपुर पूर्व विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती (ईवीएम) के लिए 14 टेबल और डाक के लिए 8 टेबल होंगी. कुल 27 राउंड की मतगणना होगी. वोटों की गिनती में करीब 200 अधिकारी और कर्मचारी लगेंगे.
नागपुर मध्य विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती (ईवीएम) के लिए 14 टेबल और डाक के लिए 8 टेबल होंगी. वोटों की गिनती के कुल 22 राउंड होंगे. वोटों की गिनती में करीब 150 अधिकारी और कर्मचारी लगेंगे.
नागपुर पश्चिम विधानसभा चुनाव की गिनती के लिए कुल 14 टेबल होंगी और 8 टेबल पोस्टल के लिए रहेंगी. कुल 26 राउंड की मतगणना होगी. वोटों की गिनती में करीब 280 अधिकारी और कर्मचारी लगेंगे.
नागपुर उत्तर विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए कुल 14 टेबलें होंगी और 8 टेबलें डाक के लिए रहेंगी. कुल 30 राउंड की मतगणना होगी. वोटों की गिनती में करीब 150 अधिकारी और कर्मचारी लगेंगे.
कामठी विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती (ईवीएम) के लिए 20 टेबल और पोस्टल के लिए 8 टेबल होंगी. कुल 27 राउंड की मतगणना होगी. वोटों की गिनती में करीब 150 अधिकारी और कर्मचारी लगेंगे.
रामटेक विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती (ईवीएम) के लिए 26 टेबल और डाक के लिए 6 टेबल होंगी. कुल 18 राउंड की मतगणना होगी. वोटों की गिनती में करीब 200 अधिकारी और कर्मचारी लगेंगे.
नागपुर जिले में कुल मतदाता 45 लाख 25 हजार 997
लगभग 57 लाख 26 हजार 452 की आबादी वाले नागपुर जिले में चुनाव प्रबंधन को लेकर चुनाव विभाग ने इस प्रकार योजना बनाई. 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 46 लाख 53 हजार 570 दर्शायी गयी है.
जिले में कुल 12 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें दो आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र (आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र) हैं. 29 अक्टूबर 2024 के अंत तक नागपुर जिले में कुल 45 लाख 25 हजार 997 मतदाता पंजीकृत थे. इनमें 22 लाख 63 हजार 890 पुरुष मतदाता और 22 लाख 61 हजार 805 महिला मतदाता हैं. अन्य यानी तीसरे पक्ष के मतदाताओं की संख्या 302 है. अप्रवासी भारतीय मतदाताओं की संख्या 198 है.
जिले में करीब 22 हजार 121 दिव्यांग मतदाता, करीब 1 लाख 1 हजार 182 युवा मतदाता, 85 साल से अधिक उम्र के करीब 57 हजार 807 मतदाता हैं. सेना में मतदाताओं की संख्या 2846 है. कुल आबादी में मतदाताओं का अनुपात 79.03 फीसदी है.
जिले में सभी 12 क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 4 हजार 631 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए. ग्रामीण इलाकों में 2 हजार 041 और शहरों में 2 हजार 569 मतदान केंद्र थे. ये मतदान केंद्र 2109 स्थानों पर स्थापित किये गये थे. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 1305 स्थान और शहरी क्षेत्रों में 804 स्थान शामिल हैं. आम तौर पर, प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 980 वोट मिलने की उम्मीद थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में करीब 57.19 फीसदी मतदान हुआ था.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़कर 61.60 फीसदी हो गया. 2024 के लोकसभा चुनाव में करीब 57.53 फीसदी वोटिंग हुई थी और रामटेक लोकसभा के लिए 61.01 फीसदी वोटिंग हुईथी.
15 अक्टूबर, 2024 को विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई. इस संबंध में एक अधिसूचना 22 अक्टूबर को प्रकाशित की गई थी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर थी. आवेदनों की जांच 30 अक्टूबर को तथा आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि 4 नवंबर तक निर्धारित की गई थी. जिले के सभी 12 निर्वाचन क्षेत्रों में में कुल 217 प्रत्याशियों ने यह चुनाव लड़ा.