हिमाचल

हिमाचल में बादल फटा, भयंकर तबाही, 50 से ज्यादा लापता

प्रदेश
Share this article

शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रामपुर उपमंडल के झाखारी इलाके में आज गुरुवार,1 अगस्त की सुबह बादल फटने के बाद 50 से अधिक लोग लापता हो गए हैं. इस बाबत उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि यहां सड़कें बह गई हैं और इलाके में एक जल विद्युत परियोजना भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, पुलिस और होम गार्ड ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. बताया गया कि लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार यहां कुल्लू के निरमंड ब्लॉक, कुल्लू के मलाणा और मंडी जिले में बादल फटने से तबाही मची है. इसके चलते कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. करीब 50 से ज्यादा लापता है. 35 लोगों को सुरक्षित बचाने की भी खबर है.

आज बादल फटने की वजह से मंडी के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान को बंद कर दिया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर वहां के हालात की जानकारी लेते हुए केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है. PM मोदी भी स्थिति का जायजा ले रहें हैं.

गृह मंत्री शाह ने हिमाचल  के CM से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बादल फटने के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की. मुख्यमंत्री ने स्थिति की पूरी जानकारी दी और स्थिति से निबटने के लिए केंद्र से सहायता मांगी. अमित शाह ने मुख्यमंत्री सुक्खू को केंद्रीय सहायता और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का समर्थन प्रदान करने का आश्वासन भी दिया.

इस घटना में लापता हुए लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए इमरजेंसी बैठक बुलाई और अधिकारियों को प्रभावितों तक मदद पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए.

बैठक के बाद बोले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “अभी हमारी बैठक हुई है, सुबह करीब 4:40 बजे एक ही रेंज में 3-5 बादल फटे हैं. लगभग 50 लोग लापता हैं, 2 शव बरामद हुए हैं. अगले 36 घंटों में भारी बारिश की संभावना है. सभी डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं, डिप्टी कमिश्नर, SDRF, NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.”

NDRF की करीब 14 टीमें हिमाचल में तैनात

NDRF के DIG मोहसिन शाहिदी ने हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना पर बताया, “NDRF की करीब 14 टीमें हिमाचल में तैनात हैं.  कुल्लू, मंडी, शिमला में बादल फटने की 3 घटनाएं सामने आई हैं. आज सुबह ही हमारी 2 टीमें मंडी के लिए तैनात की गई है. कुल्लू में भी बचाव कार्य जारी है. रामपुर में भी बादल फटा है, वहां 6 लोगों को बचाया गया है. 3 लोगों की मृत्यु हुई है और 52 लोग लापता हैं.”

Leave a Reply