‘हितवाद’ के संपादक विजय फणशिकर का चयन ‘लोकमान्य तिलक जीवन गौरव पुरस्कार’ के लिए

0
3603
अंग्रेजी दैनिक 'हितवाद' के संपादक विजय फणशिकर.

महाराष्ट्र सरकार के पुरस्कारों की घोषणा मुख्यमंत्री फड़णवीस ने की

नागपुर : नागपुर के प्रतिष्ठित अंग्रेजी दैनिक ‘हितवाद’ के संपादक विजय फणशिकर और ‘साप्ताहिक विवेक’ के संपादक रमेश पतंग का चयन क्रमशः 2016 और 2017 के महाराष्ट्र सरकार के ‘लोकमान्य तिलक जीवन गौरव पत्रकारिता पुरस्कार’ के लिए हुआ है. यह घोषणा मुंबई में बुधवार, 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने की.

विकास कार्यों की रिपोर्टिंग करने वाले अन्य पत्रकारों के नामों की भी घोषणा फड़णवीस ने की है. 2016 के लिए राज्य स्तरीय बालशास्त्री जांभेकर पुरस्कार रत्नागिरी के दैनिक ‘पुढारी’ के राजेश जोशते को, जबकि 2017 के लिए दैनिक सकाल, कोल्हापुर के उमाकांत नलवाडे का चयन किया गया है. ये पुरस्कार जल्द ही मुंबई में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों वितरित किए जाएंगे.

ज्ञातव्य है कि लोकमान्य तिलक जीवन गौरव पत्रकारिता पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए और स्मृतिचिह्न दिया जाता है. दूसरे पुरस्कार के अंतर्गत 51 हजार रुपए, प्रमाणपत्र और स्मृतिचिह्न दिए जाते हैं.

NO COMMENTS