टीम वेकोलि ने रूस में लहराया कामयाबी का “तिरंगा”

0
1736

अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में जीता सबसे सक्रिय टीम का खिताब

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड/ कोल इंडिया लिमिटेड (वेकोलि/ सीआईएल) की खान बचाव टीम (माइंस रेस्क्यू टीम) के सदस्यों ने कोल इंडिया लिमिटेड और इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए रूस में राष्ट्रीय ध्वज़ “तिरंगा” लहराते हुए सफलता प्राप्त कर न केवल कोल इंडिया, बल्कि इंडिया का भी नाम रौशन किया.

रूस के एकाटेरीनबर्ग में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता-2018 में 28 सितंबर, 2018 को वेकोलि/सीआईएल की टीम को सर्वाधिक सक्रिय टीम (मोस्ट एक्टिव टीम) के ख़िताब से नवाज़ा गया.

उल्लेखनीय है कि भारत की खान बचाव टीम को किसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहली बार यह सम्मान प्राप्त हुआ है. वेस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड तथा महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर टीम वेकोलि को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर योगदान करने का आह्वान किया है.

NO COMMENTS