14 वर्षीया छात्रा ने 8वीं मंजिल से छलांग लगा कर दे दी जान

मुंबई
Share this article

छलांग लगाते देख लोगों की शोर कर रोकने की कोशिश हुई नाकाम

मुंबई : कांदिवली के ठाकुर विलेज के गार्डिंनिया कॉम्प्लेक्स में रहने वाली एक 14 वर्षीया छात्रा हर्षिका धिरेंद्र मायावशी ने उसी इमारत की आठवीं मंजिल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. उसने कल गुरुवार को छलांग लगाई थी, उसे गंभीर अवस्था में पास के साईं अस्पताल में तुरंत दाखिल करा दिया गया था. लेकिन अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई. वह 9वीं कक्षा की छात्रा बताई जाती है.

हर्षिका जब इमारत से छलांग लगानी कोशिश कर रही थी, तभी उस पर लोगों की नजर पड़ी, लोगों ने शोर मचा कर उसे रुकने को भी कहा, लेकिन उसने छलांग लगा दी. एक युवक ने उसे छलांग लगाते उसका वीडियो भी बना डाला है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

हर्षिका ने आखिर आत्महत्या क्यों की, इसका पता भी अभी नहीं चल पाया है. समता नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply