बेटी श्वेता के साथ ऑटो रिक्शा की सवारी करते नजर आए अमिताभ

मनोरंजन
Share this article

44 उम्र में पिता के साथ पहली बार एक्टिंग डेब्यू कर रहीं श्वेता बच्चन नंदा

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता के साथ अब जल्द ही छोटे क्या, बड़े पर्दे पर भी नजर आएंगे. इसके लिए मंगलवार को दोनों बाप-बेटी एक ऑटो रिक्शा की सवारी करते नजर आए.

एड फिल्म में बेटी श्वेता के साथ ऑटो रिक्शा की सवारी करते अमिताभ बच्चन.

दरअसल बात यह है कि दोनों को एक ज्वैलरी कंपनी ने अपने लिए एक विज्ञापन शूट कराने के लिए अनुबंध किया है. 44 उम्र में एक्टिंग डेब्यू कर रहीं श्वेता (श्वेता बच्चन नंदा अमिताभ की 44 साल की बेटी) के लिए परदे पर आने का यह पहला मौका होगा. यह विज्ञापन फिल्म जुलाई में छोटे परदे के साथ बड़े परदे पर भी सिनेमा घरों में फिल्मों के प्रदर्शन के बीच नजर आएगा.

दोनों ने इस विज्ञापन की शूटिंग भी पूरी कर ली है. ऑटो रिक्शा की यह सवारी इसी विज्ञापन फिल्म का हिस्सा है. विज्ञापन में श्वेता बच्चन नंदा सिम्पल लुक में नजर आ रही हैं. पिता और बेटी के रिश्तों पर बने इस विज्ञापन में अमिताभ एक बुजुर्ग की भूमिका में है और श्वेता उनका सहारा बनी हुई है, ताकि वह ठीक से चल पाएं.

Leave a Reply