वीएनआईटी VNIT में 76वें गणतंत्र दिवस पर सर एम. विश्वेश्वरैया को पुष्पांजलि अर्पित
नागपुर : विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (VNIT) में कल,रविवार 26 जनवरी, 2025 को 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ. VNIT के प्रशासनिक भवन के समक्ष राष्ट्रीय धुन के बीच शासी मंडल के अध्यक्ष माडाभूषि मदन गोपाल ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फ़हराया. उसके पूर्व मदनगोपाल, संस्थान के निदेशक डॉ. प्रेमलाल पटेल और VNIT के नये कुलसचिव सचिन जगदाले ने सर एम. विश्वेश्वरैया की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की.
डॉ. प्रेमलाल पटेल ने अपने भाषण में वीएनआईटी की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए सभी को बधाई दी. उन्होंने आह्वान किया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस की थीम – “स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास” (Golden India-Heritage and Development ) के आधार पर हम सभी को अपना योगदान कर देश को विकसित बनाना है और VNIT को भी प्रगति के शिखर पर ले जाना है.
माडाभूषि मदन गोपाल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपना देश भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से सभी को प्रेरित किया. कुलसचिव सचिन जगदाले ने संविधान की प्रस्तावना/उद्देशिका का वाचन किया, जिसे सभी उपस्थितों ने दोहराया.
पत्रिका “राजभाषा प्रेरणा” का विमोचन
तत्पश्चात, अतिथियों ने VNITकी हिंदी पत्रिका “राजभाषा प्रेरणा” का विमोचन किया. इस दौरान, संकायाध्यक्ष (संकाय कल्याण) डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह, पत्रिका समिति के अध्यक्ष डॉ. निखिल दीप गुप्ता, संपादक एस.पी. सिंह और सह सम्पादक डॉ. भारती पोलके उपस्थित थीं.
समारोह में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. उसकी उद्घोषणा सह संकायाध्यक्ष (परीक्षा) डॉ. वाई.एम. पुरी ने की. रुग्ण-मित्र अवार्ड की घोषणा एस. जगदाले ने की. यह पुरस्कार सुश्री इशिता मिश्रा को मिला.
नुक्कड़-नाटक “हल्ला-बोल” की प्रस्तुति
भव्य परेड का नेतृत्व सुरक्षा अधिकारी वीरजी श्रीवास्तव ने और छात्रों ने नुक्कड़-नाटक “हल्ला-बोल” की प्रभावी प्रस्तुति की. कार्यक्रम का सुंदर संचालन श्रीमती दीपाली देशपांडे ने किया. समारोह में सभी डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक अन्य कर्मी गण तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.