महाराष्ट्र के वार्षिक बजट में बड़ी घोषणाएं, विपक्ष ने बताया गैर जिम्मेदाराना और चुनावी
मुंबई : महाराष्ट्र की महायुती सरकार ने अपने वार्षिक बजट में राज्य के किसान, महिलाओं और युवाओं के साथ मुंबईकरों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. विधानसभा के मॉनसून सत्र में वित्त मंत्री अजित पवार ने अतिरिक्त बजट पेश किया. आगामी चुनाव को देखते हुए बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. बजट में मतदाताओं को पर खास ध्यान रखा गया है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने आगामी 7 जुलाई को इसके अलावा अनुपूरक बजट पेश करने की भी घोषणा की है.
35 लाख 40 हजार 491 सस्ते आवास
बजट में साथ ही राज्य में आगामी 5 वर्षों में 7425 करोड़ रुपए की लागत से 35 लाख 40 हजार 491 सस्ते आवास बनाने का भी प्रावधान किया गया है. यह आवास प्रधानमंत्री आवास योजना, रमई आवास योजना, शबरी, पारधी, और आदिम आवास योजना, मोदी आवास योजना, यशवंतराव चवाण मुक्त वसाहत योजना और पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर घरकुल योजना के तहत बनाए जाएंगे. इसके अलावा, महिलाओं को घर खरीदने में 1% की स्टाम्प ड्यूटी में छूट को भी बरकरार रखने की घोषणा की गई है.
वित्त मंत्री ने राज्य के व्यय के लिए 6 लाख 12 हजार 293 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. राज्य की मौजूदा महायुति सरकार का अंतिम बजट है. प्रावधानों से विचलित विपक्षी महाविकास आघाड़ी पार्टियों ने बजट को चुनावी बजट और “चादर लगी फटने तो खैरात लगी बंटने” वाला बजट करार दिया है.
महाविकास आघाड़ी ने गैर जिम्मेदाराना बजट बताया
एनसीपी (शरद) के नेता जयंत पाटिल ने दावा किया कि यह बजट आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी औकात से आगे बढ़ कर यह बजट लाया है. उन्होंने बजट पर कहावत पेश की, “चादर लगी फटने तो खैरात लगी बंटने.” उन्होंने इसे गैर जिम्मेदाराना बजट बताया है.
दूसरी ओर महायुति ने बजट का स्वागत किया है. इसे प्रगतिशील और किसान एवं महिला हितैषी बताया है. 21 से 60 वर्ष आयु की महिलाओं के प्रति माह 1,500 रुपए और साल में तीन रसोई गैस सिलेंडर फ्री, अप्रेंटिसशिप के दौरान युवाओं को सालाना 10,000 रुपए और लिसानों के बिजली बिल माफ़ करने के साथ मुंबईकरों केलिए डीजल, पेट्रोल की कीमतों में कमी का स्वागत किया गया है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि बजट से राज्य की किसानों, महिलाओं और युवाओं सहित तमाम जनता को लाभ होगा.
महिलाओं के लिए घोषणाएं
महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने माझी लाडकी बहिन योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से दुर्बल महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे. इसके साथ ही महिलाओं को एक वर्ष में सरकार की ओर से 3 एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.
महाराष्ट्र सरकार ने आर्थिक रूप से दुर्बल परिवार की लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है. राज्य की 2 लाख लड़कियों के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
किसानों के लिए घोषणाएं
वित्त मंत्री अजित पवार ने बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. महाराष्ट्र के 46 लाख 6 हजार किसानों की बिजली माफ करने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही वन्य प्राणियों के हमले में मृत व्यक्ति के परिवार को 25 लाख तक आर्थिक मदद की घोषणा की गई है.
कपास, सोयाबीन की फसल के लिए 5 हजार रुपए बोनस
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने ऐलान किया कि सरकार महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5,000 रुपए प्रति हेक्टेयर बोनस देगी. दूध उत्पादक किसानों को भी 5 रुपए प्रति लीटर बोनस मिलेगा. 43 लाख किसानों को सौर कृषि पम्प दिया जाएगा, इन्हें कृषि पम्प के लिए मुफ्त बिजली मिल सकेगी.
मुंबई रीजन में घट जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
अजित पवार ने कहा, ‘मुंबई रीजन के लिए डीजल पर टैक्स को 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी किया जा रहा है. इससे डीजल की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर घट जाएंगी. इसके अलावा मुंबई रीजन में पेट्रोल पर टैक्स को 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किया जा रहा है. इससे पेट्रोल की कीमतें 65 पैसे प्रति लीटर घट जाएंगी.’ मुंबई में इस समय पेट्रोल 104.21 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है. वहीं, डीजल 92.15 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है.