बॉम्बे हाईकोर्ट के जजों के लिए 10 वकीलों के नामों की सिफारिश

0
802
बॉम्बे

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के जजों के रूप में 10 वकीलों के नामों की सिफारिश की. कॉलेजियम ने बुधवार को हुई अपनी बैठक में 10 अधिवक्ताओं को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.

जजों के रूप में 10 वकीलों के नामों की सिफारिश की गई है उक्त अधिवक्ताओं में किशोर चंद्रकांत संत, वाल्मीकि मेंजेस एसए, कमल रश्मि खाता, शर्मिला उत्तमराव देशमुख, अरुण रामनाथ पेडनेकर, संदीप विष्णुपंत मार्ने, गौरी विनोद गोडसे, राजेश शांताराम पाटिल, आरिफ सालेह डॉक्टर और सोमशेखर सुंदरसन के नाम शामिल हैं.

बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य बेंच मुंबई सहित नागपुर, औरंगाबाद और गोवा के बेंच मिला कर कुल चार बेंच हैं. इनमें फिलहाल 59 जज कार्यरत हैं. जब कि इन सभी चार बेंच के लिए 94 जजों के पद स्वीकृत हैं.

NO COMMENTS