ट्रक-बाइक भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर

नागपुर संभाग
Share this article

कोंढाली (नागपुर) : नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर कोंढाली से 20 कि.मी. की दूरी पर सातनवरी गांव के बस स्टैंड के सामने एक आयशर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्राप्त जानकारी अनुसार आज 23 फरवरी की शाम 7 बजे के करीब दिलीप वाघमारे अपनी बाइक (क्र. एमएच-31/जे-1752) गांव के पास के मोड़ से पलट रहे थे. इसी बीच अमरावती की ओर से नागपुर की ओर आ रहे आयशर ट्रक (क्र. एमएच-40/7605) ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दिलीप वाघमारे (32, भिलपारा निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गए.

वाघमारे को गंभीर हालत में नागपुर के निजी अस्पताल में भरती किया करा दिया गया है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोंढाली पुलिस स्टेशन के थानेदार पुरुषोत्तम अहिरकर के आदेश पर पुलिस दल ने दुर्घटना स्थल पहुंच कर ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध दाखिल किया.

Leave a Reply