70 से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आज से मिलेगा 5 लाख का मुफ्त इलाज
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वास्थ्य परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से माफी मांगी.
उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा. मैं क्षमा मांगता हूं कि मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा.”
मोदी ने कहा, “इसका कारण यह है कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल में बैठी सरकार आयुष्मान योजना से जुड़ नहीं रही है. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए अपने ही राज्य के बीमार लोगों को दबाने की प्रवृत्ति किसी भी मानवीय दृष्टिकोण के खिलाफ है और इसलिए मैं बुज़ुर्गों से क्षमा मांगता हूं. मैं देश के लोगों की सेवा कर सकता हूं, लेकिन राजनीतिक पेशे की दीवारें मुझे दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों की सेवा करने से रोक रही हैं.”
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को धनतेरस और 9वें आयुर्वेद दिवस पर 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज की सुविधा लॉन्च की. इसके तहत देश के 6 करोड़ बुजुर्गों को फायदा मिलेगा.
दरअसल, केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) को विस्तार दिया और इसमें बुजुर्गों को शामिल किया है. इस दौरान दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) में मोदी ने सीनियर सिटीजन को आयुष्मान वय वंदन कार्ड सौंपा.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को कई तरह की विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधाएं प्रदान की है. जिसमे उन्होंने लगभग 12,850 करोड़ रुपए के कामो की सौगात देश को दी है. पीएम ने मेडिकल के क्षेत्र में किये गए विस्तार से संबधित 12,850 करोड़ रुपयों के कार्यों का आज लोकार्पण तथा शिलान्यास किया है. यह आयोजन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में आयोजित किया गया था.
इन मेडिकल सेवाओं के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम ने गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन टाइम को बताने वाले यू-विन पोर्टल का भी शुभारंभ किया. साथ ही पीएम ने क्लाइमेट चेंज और ह्यूमन हेल्थ के लिए स्टेट स्पेसिफिक एक्शन प्लान को भी लॉन्च किया और हेल्थ अवेयरनेस बढ़ाने के लिए ‘प्रकृति परीक्षण अभियान’ भी शुरू किया.