तेल अवीव : इजरायल को गाजा युद्ध में किस्मत से एक और सबसे बड़ी सफलता मिली है. इजरायल ने अपने सबसे बड़े दुश्मन हमास के और चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है. उसके शव डीएनए जांच के बाद इजरायल ने सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की है.
एक समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायली सेना ने गाजा में एक ऑपरेशन के दौरान हमास के तीन आतंकियों को मारा था. इनमें से एक का चेहरा याह्या सिनवार की तरह लग रहा था. लेकिन अब इजरायली सेना इसकी पुष्टि कर दी है कि वह मृत आतंकी सिनवार ही है.
डीएनए जांच से हुई पुष्टि
रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने इसके बारे में अमेरिका को बताया है. डीएनए जांच के बाद इजरायल ने माना है कि मारा गया हमास का वह मृत आतंकी याह्या सिनवार ही है. याह्या सिनवार 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली सेना को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जिस बिल्डिंग पर उन्होंने धावा बोला उसमें याह्या सिनवार था.
इजरायल को किस्मत से मिली यह कामयाबी
इजरायल को यह कामयाबी पूरी तरह किस्मत से मिली मानी जा रही है. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक बिल्डिंग पर हमला करने वाले सैनिकों का कहना है कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि सिनवार यहां हो सकता है. यानी इजरायल को हमास प्रमुख याह्या सिनवार के इस बिल्डिंग में होने की पहले से कोई खबर नहीं थी. न ही उनके पास इंटेलिजेंस का कोई इनपुट था. बुधवार को शुरू हुई मुठभेड़ में सैनिकों ने कई लड़ाकों को एक बिल्डिंग में घुसते देखा, जिसके बाद हमले का आदेश दिया गया. इमारत आंशिक रूप से ढह गई.
कौन था याह्या सिनवार?
– याह्या सिनवार (62) हमास का एक प्रमुख नेता था. 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले का वह मास्टरमाइंड था.
– सिनवार का मानना था कि फिलिस्तीन बनाने का एकमात्र तरीका सशस्त्र संघर्ष है. वह बातचीत से इनकार करता रहा है.
– सिनवार हमास की रणनीति और सैन्य क्षमताओं की प्लानिंग में मदद करता रहा है. ईरान और हिजबुल्लाह से उसकी करीबी रही है.
– एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सिनवार को जानने वाले आधा दर्जन लोगों ने कहा कि उसका बचपन गाजा के शरणार्थी शिविर में बीता. 22 साल वह इजरायल की हिरासत में भी रहा.
– सिनवार अंडर ग्राउंड सुरंगों से अपनी हर गतिविधियां चलाता था. 2023 से ही इजरायल उसे खोजने में लगा था. लेकिन वह इतना सीक्रेट रहता था कि हमास के कुछ ही लोग उसकी लोकेशन जानते थे. वह किसी भी डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल नहीं करता था.