इजरायल

इजरायल ने 24 घंटे के अंदर निपटा दिए अपने 2 बड़े दुश्मन!

विदेश
Share this article

इजरायल ने अपने दो बड़े दुश्मनों का खात्मा पिछले 24 घंटों में कर दिया. बेरूत में फउद शुकर और तेहरान में इस्माइल हानिया का सफाया कर दिया है. शुकर के खात्मे की जिम्मेदारी इजरायली सेना ने ली है. कहा जा रहा है कि हानिया को भी इजरायल ने ही ढेर किया है. हालांकि इसे लेकर अब तक इजरायल का कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन ईरानी मीडिया हानिया की हत्या का दोष इजरायल को ही दे रहा है.

इजरायली एयर फोर्स की बमबारी में हिजबुल्लाह का शीर्ष कमांडर फउद शुकर ढेर हो गया है. इजरायल ने यह कार्रवाई लेबनान की राजधानी बेरूत में की. शुकर को हज मोहसिन के नाम से भी जाना जाता था. इजरायल ने अपने कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर हुए मिसाइल हमले के लिए फउद शुकर को ही जिम्मेदार ठहराया था. इजरायल की सेना ने एक बयान में बताया कि, ‘हमारे लड़ाकू विमानों ने बेरूत में आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के सबसे वरिष्ठ कमांडर फउद शुकर को ढेर कर दिया.’ लेबनान के मध्य पूर्व इलाके में हिजबुल्लाह सबसे बड़ा शिया सैन्य समूह है.

इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि, ‘फउद शुकर मजदल शम्स हमले के लिए जिम्मेदार था.’ दरअसल, 27 जुलाई की शाम को गोला हाइट्स में स्थित एक फुटबाल मैदान में ईरान के फलक-1 मिसाइल से हमले किए गए थे. हमले के दौरान मैदान में बच्चे खेल रहे थे. हिजबुल्लाह के इस हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई थी. इस हमले को इजरायली सेना ने 7 अक्टूबर को हमास की तरफ से किए गए हमले के बाद का सबसे बड़ हमला बताया था.

आतंकी गतिविधियों में बड़ी भागीदारी की वजह से अमेरिका ने साल 2019 में शुकर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया था. शुकर करीब 30 साल से हिजबुल्लाह में सेवा दे रहा था और यह संगठन का नंबर दो अधिकारी माना जाता था. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुकर की मौत पर इजरायल का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि तेल अवीव को आतंकवादी संगठन से सुरक्षा का पूरा अधिकार है.

इस्माइल हानिया ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेस कियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान में था. हमले में हानिया के साथ उसके बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई. हमास ने आरोप लगाया कि इजरायल ने एयर स्ट्राइक में इस्माइल हानिया को मारा है.

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को हानिया की हत्या का खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है. खामेनेई ने कहा है, “ईरान हमास की पॉलिटिकल विंग के चीफ हानिया की तेहरान में हत्या का बदला लेगा.” खामेनेई ने कहा कि इजरायल ने खुद ही अपने लिए इस सख्त सजा का रास्ता चुना है.   

इस्माइल हानिया एक फिलिस्तीनी नेता था. उसका जन्म 1962 में गाजा पट्टी के ही एक शरणार्थी शिविर में हुआ था. हमास की लीडरशिप मिलने के बाद हानिया ने दिसंबर 2019 में गाजा पट्टी छोड़ दी थी. अब तक किसी ने भी हानिया की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि ईरानी मीडिया उसकी हत्या के लिए इजरायल को दोषी ठहरा रहे हैं.

ज्ञातव्य है कि हानिया की अगुवाई में ही हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को गाजा पट्टी की जमीन से इजरायल पर रॉकेट और मिसाइल अटैक किए थे. इन हमलों में इजरायल में 1,200 लोगों की मौत हो गई थी. हमास ने सुरंग के रास्ते घुसपैठ कर कई इजरायलियों का कत्लेआम किया था. जबकि कइयों को बंधक बनाकर ले गए थे. उसके बाद से इजरायल हमास को खत्म करने के लिए गाजा पट्टी पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है.

इजरायल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास प्रमुख हानिया को कतर की राजधानी दोहा में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

Leave a Reply