ई- स्कूटर ‘प्रेज’ : कीजिए 1 रुपए में 10 किमी की सैर

0
2332

फुल चार्ज करने पर यह एक बार में 175 से 200 किमी की दूरी तय करने में सक्षम

नई दिल्ली : देश में इलेक्ट्रिक वाहन अब ग्राहकों ध्यान तेजी से खींचने लगे हैं. चार पहिया के बाद दोपहिया वाहनों का चलन भी महानगरों में तेजी से बढ़ता जा रहा है. दोपहिया ई- स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ने ई- स्कूटर का नया और बेहतर वर्सन ‘प्रेज’ को दिसंबर 2017 में लांच किया था. इससे पूर्व कंपनी ने ‘रिज’ पेश किया था. ‘प्रेज’ को ग्राहकों का बेहतर प्रतिसाद मिला है.

कंपनी के अनुसार ‘प्रेज’ को एक किमी चलाने का खर्च मात्र 10 पैसे आएगा. यानी आप अगर इससे 10 किमी की यात्रा करते हैं तो मात्र 1 रुपए इसका खर्च आएगा. अमूमन पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर से इतनी ही दूरी तय करने पर करीब 15 रुपए का खर्च आता है. इससे देखा जाए तो यह स्कूटर काफी किफायती है.

‘प्रेज’ ओकिनावा कंपनी का हाईस्पीड स्कूटर है. इस स्कूटर की बुकिंग 2,000 रुपए में हो रही है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59,889 रुपए है. इसका ऑनरोड कीमत करीब 66,000 रुपए है. स्कूटर को 19 दिसंबर को दिल्ली में लांच किया गया था.

जानिए ‘प्रेज’ के फीचर्स के बारे में –

– फीचर्स के मामले में ओकिनावा के ‘प्रेज’ में 1000 वॉट की मोटर दमदार है. यह मोटर 3.35 बीएचपी की पावर पैदा करती है.
– स्टाइलिश लुक वाले स्कूटर में सुरक्षा का खासा ध्यान रखा गया है. इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगे हैं.
– कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर यह एक बार में 175 से 200 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है.
– कंपनी के अनुसार इसे सड़क पर आप 75 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं.
– एलईडी टेललाइट और इंडीकेटर इसके लुक को बेहतरीन बनाते हैं.
– इसके अलावा इसमें साइड-स्टैंड सेंसर, कीलेस एंट्री, फाइंड माय स्कूटर फंक्शन और एंटी थेफ्ट मैकेनिज्म जैसे फीचर्स शामिल हैं.
– फुल चार्ज होने में इसे 2 घंटे का समय लगता है. प्रेज में ओकिनावा ने डिटेचबल बैटरी लगाई है.
– बैटरी को आप कहीं भी ले जाकर चार्ज कर सकते हैं. अगर तीसरी मंजिल पर भी रहते हैं तो इसकी बैटरी को अपने घर पर ले जाकर सुरक्षित तरीके से चार्ज कर सकते हैं.

कुल मिलाकर ‘ई-स्कूटर बाजार’ को ओकिनावा का यह स्कूटर मजबूती देने वाला है.

NO COMMENTS