स्वदेशी

स्वदेशी और आत्मनिर्भरता ही देश की प्रगति के मूल मंत्र : राजीब चक्रवर्ती 

नागपुर
Share this article

बुटीबोरी (नागपुर) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर महानगर सहसंयोजक उदयजी वानखेड़े ने स्वदेशी, सामाजिक सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण जैसे देश के विकास के मूल मंत्रों को अपनाने की सलाह दी है. श्री वानखेड़े ने यहां संघ के विजयादशमी उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर संघ के सामाजिक क्रांति के मूल ‘पंच परिवर्तन’ की व्याख्या करते हुए ये बातें कहीं. 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सॉल्युबल फर्टिलाइजर इंडस्ट्रीज असोसिएशन ऑफ़ इंडिया (SFIA) के अध्यक्ष एवं इशिता इंटरनेशनल के चेयरमैन श्री राजीब चक्रवर्ती ने स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को देश की वास्तविक प्रगति का आधार बताया. उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक और ‘सामाजिक स्वतंत्रता का मूल स्वदेशी और आत्मनिर्भरता’ है. इन दो तत्वों की वैज्ञानिक आधार पर व्याख्या करते हुए उन्होंने इन्हें अपनाने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया. 

श्री चक्रवर्ती ने युवाओं से अपील की, “शिक्षा के लिए विदेश जाने के बजाय हमें देश में ही रहकर अनुसंधान और नवाचार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.”

रविवार, 12 अक्टूबर 2025 की शाम बुटीबोरी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी उत्सव पर शस्त्र पूजन के साथ बड़े उत्साह एवं श्रद्धा भाव से मनाया गया. 

कार्यक्रम से पहले, बुटीबोरी के मुख्य मार्ग पर नारों के साथ स्वयंसेवकों ने पथ संचलन (परेड) किया. मार्ग पर अनेक स्थानों पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा और “भारत माता की जय” के नारे लगाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान  स्वयंसेवकों ने दण्ड, घोष, समता, योगासन एवं संघ गीत और एकल गीत का आकर्षक प्रदर्शन किया. 

बुटीबोरी नगर कार्यवाह श्री अभय उपाध्याय ने आरंभ में अतिथियों का परिचय कराया और बताया कि बुटीबोरी नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कुल 11 शाखाएं चल रही हैं. इनमें वरिष्ठ नागरिक, व्यवसायी वर्ग, विद्यालय एवं महाविद्यालयीन छात्र के साथ बाल शाखाएं भी शामिल हैं. 

उन्होंने कार्यक्रम को सफल  बनाने में बुटीबोरी नगर परिषद, बुटीबोरी पुलिस प्रशासन और नागरिकों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए उन सभी के लिए आभार प्रदर्शित किया. कार्यक्रम में सैकड़ों के संख्या में युवा, वृद्ध, महिलाएं और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.