लोकमत मीडिया

लोकमत मीडिया ग्रुप ने ‘नमामि गंगे’ के लिए 57.50 लाख का योगदान दिया  

देश नागपुर
Share this article

नई दिल्ली : लोकमत मीडिया समूह ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना में 57.50 लाख रुपए का योगदान दिया है. यह धन राशि समूह की ओर से अपने कारपोरेट सामाजिक दायित्व फंड (सीएसआर फंड) से पवित्र गंगा नदी की सफाई और कायाकल्प के लिए समर्पित की गई है.

मंगलवार को यहां नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय में 57.50 लाख रुपए का चेक लोकमत मीडिया के प्रबंध संचालक और संपादकीय संचालक देवेंद्र दर्डा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल जी को सौंपा. इस अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. 

देवेंद्र दर्डा ने इस दौरान जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से तापी नदी सहित महाराष्ट्र के लंबित जल परियोजनाओं पर चर्चा की और उसे पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाने का आग्रह किया. पाटिल ने दर्डा को बताया कि महाराष्ट्र की विभिन्न योजनाओं पर केंद्र सरकार की ओर से तेजी से काम जारी है. 

लोकमत मीडिया समूह के चेयरमैन और पूर्व सांसद विजय बाबू दर्डा ने सोशल मीडिया में कहा कि हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना में हमारा मीडिया समूह अपने कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत देश की प्रमुख नदियों के संरक्षण के कार्य में योगदान कर रहा है. 

इस अवसर पर देवेंद्र बाबू दर्डा के साथ लोकमत मीडिया के नेशनल एडिटर हरीश गुप्ता और प्रवीण भागवत मौजूद थे. साथ ही जल शक्ति सचिव देबश्री मुखर्जी, संयुक्त सचिव पी.के. अग्रवाल, बाढ़ प्रबंधन आयुक्त शरदचंद्र और कार्यकारी संचालक बिजेंद्र स्वरूप भी उपस्थित थे. 

देवेंद्र दर्डा ने बताया कि लोकमत के ‘सीएसआर फंड’ के माध्यम से किया गया यह योगदान पर्यावरणीय स्थिरता, जल संरक्षण और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि लोकमत में हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हम अपनी नदियों और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए एक सार्थक भूमिका निभा रहे हैं.