Biopic

Biopic : मलाला पर बनी फिल्म ‘गुल मकई’ 31 को होगी रिलीज

मुंबई : शांति के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्‍म (Biopic) ‘गुल मकई' 31 जनवरी, 2020 को प्रदर्शित होने वाली है. निर्माताओं की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. मलाला का किरदार निभाया है अभिनेत्री रीम शेख ने इस Biopic का निर्देशन एच.ई. अमजद खान कर रहे हैं और इसका निर्माण संजय सिंगला कर रहे हैं. इसे जयंतीलाल गडा एवं टेक्नो फिल्म्स प्रस्तुत कर रहे हैं. अभिनेत्री रीम शेख ने फिल्म में मलाला का किरदार निभाया है. इसमें दिव्या दत्ता, पंकज त्रिपाठी, अतुल कुलकर्णी एवं मुकेश ऋषि मुख्य भूमिका में हैं. https://youtu.be/TfVBjcE42h4 बयान के अनुसार Biopic ‘गुल मकई' जियाउद्दीन युसुफजई परिवार की साहसिक यात्रा की कहानी है जब तालिबान ने 2009 में पाकिस्तान के स्वात घाटी पर कब्जा कर लिया था और वहां के लोगों पर शरिया कानून लागू कर दिया गया था. फिल्म में मलाला के साहसी सफर और उनके संघर्ष का वर्णन किया गया है. स्वात घाटी से शुरू होकर सभी को मुफ्त में शिक्षा देने की राह पर उनके चैंपियन बनने तक की कहानी को इसमें बयां किया गया है. https://youtu.be/vE5gSHJkusU?t=4 जनवरी में, लंदन में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित एक खास कार्यक्रम में यह Biopic दिखाई गई थी, जिसमें देश-विदेश के 450 गणमान्य हस्तियों ने हिस्सा लिया था. इनमें पाकिस्तान व भारत के उच्च आयोग के प्रतिनिधि, ब्रिटिश कार्यकर्ता एवं संयुक्त राष्ट्र व आईआईएमएसएएम (कुपोषण के खिलाफ माइक्रो-आल्गी स्पिरुलिना के इस्तेमाल के लिए एक अंतरसरकारी संस्था) के सदस्य भी शामिल थे. 2014 में उन्हें भारत के कैलाश सत्यार्थी के साथ शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया मलाला युसुफजई पाकिस्तान की ऐक्टिविस्ट हैं, जो वहां बचपन से महिला शिक्षा के लिए जागरुकता का काम कर रही थीं. अक्टूबर 2012 में स्‍कूल से लौटते वक्‍त मलाला पर आतंकियों ने हमला किया. उन्हें सिर में गोली मारी गई. उन्हें इलाज के लिए पेशावर फिर लंदन ले जाया गया. वे पूरी तरह ठीक हो गईं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा वहीं पूरी की. मलाला को उनकी इस बहादुरी के लिए दुनियाभर में सम्मानित भी किया गया. 2014 में उन्हें भारत के कैलाश सत्यार्थी के साथ शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
World Record

World Record : 895.4 घंटे की गायकी गिनीज बुक में दर्ज

895 घंटे, 4 मिनट की गायकी से भारत ने चीन का रिकार्ड तोड़ डाला चंद्रकांत पोपट (अमरावती) चीन के 792 घंटे और 2 मिनट लगातार गायकी का विश्वविक्रमी रिकार्ड (World Record)  विराग मधुमालती और उनकी टीम ने तोड़ डाला. मधुमालती ने 895 घंटे और 4 मिनट (38 दिन) की लगातार अपनी गायकी से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड (World Record) में देश का नाम दर्ज कर दिया. यह कार्यक्रम नवी मुंबई के खारघर स्थित लिटल मॉल में 15 नवंबर से 22 दिसंबर तक चला. विक्रम विराग मधुमालती और उनकी टीम के इस कीर्तिमान (World Record) के साक्षी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि त्रृषि नाथ, सेवानिवृत्त वैज्ञानिक प्रेमप्रकाश अतरेजा, भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री स्वर्गीय कल्पना चावला के पिता बनारसी लाल चावला और अन्य गणमान्य बने. इस मौके पर त्रृषि नाथ ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है - "895 घंटे और 4 मिनट लगातार गायकी से भारत ने चीन का रिकार्ड तोड़ दिया. विराग मधुमालती और उनकी टीम को मेरी बधाई और उनके भविष्य के उपक्रमों को लिए मेरी शुभेच्छा." प्रेमप्रकाश अतरेजा ने कहा कि विराग और और उनकी टीम की लगन और देशभक्ति देखते हुए मुझे आनंद हो रहा है. हमारीपीढ़ी, मौजूदापीढ़ी और आनेवाली पीढ़ी अपने देश का भविष्य उज्वल करनेवालों को हमेशा याद रखेंगी. अच्छा काम कर अपने भारत का सम्मान दुनिया में ऊंचा करना अपने हाथों में है और इसीलिए ऐसे विश्वविक्रमी प्रयास जारी रहने चाहिए. बनारसी लाल चावला ने अपने भाषण में कहा कि कार्यक्रम में शरीक होने से बीमारी की स्थिति में भी मेरा हौसला बढ़ गया है. यह उपक्रम सराहनीय है और मुझे विश्वास है कि यह उपक्रम लोगों का भी हौसला बढ़ाएगा. केवल ऊंचे विचारों से  हम तरक्की की ओर बढ़ सकते हैं. यह भारत के मुकुट में नया पंख है और इससे लोग जरूर प्रभावित होकर अन्य क्षेत्रों में भी ऊंचाई हासिल करने का प्रयास करेंगे. विराग मधुमालती वानखेड़े ने कहा कि यह महारथ देश को समर्पित करते हुए मुझे खुशी हो रहे है. लेकिन यह आनंद बयान करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. मुझे गर्व है कि मै भारत में पैदा हुआ. आज मेरे लिए सुनहरा दिन है और इस कामयाबी का श्रेय मैं अपनी टीम के सभी सदस्यों को देता हूं. भविष्य में भी मैं भारत का नाम रोशन करने का प्रयास करता रहूंगा. इस अखंड संगीत यज्ञ में दिल्ली, केरल, चेन्नई, आंध्र प्रदेश, ओडीशा, राजस्थान और अन्य राज्यों के करीबन 800 गायकों ने 9,000 गीत गाकर संगीत प्रेमियों का 38 दिन तक लगातार मनोरंजन किया. इस उपक्रम में अमरावती से चंद्रकांत पोपट, वैशाली बनकर, नैना दापुरकर, श्रद्धा पांडे, इशा बानूबाकोड़े,संध्या वानखेड़े इत्यादि शामिल होकर टीम का हौसला बढ़ाते रहे और उन्हें कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग किया. विराग मधुमालती व उनकी टीम द्वारा राष्ट्रीय कर्तव्य पालन को समर्पित अवयव दान जनजागृति, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, स्टॉप ग्लोबल वार्मिंग, कैंपस विथ हेलमेट, सेव वॉटर-सेव ट्रीज, रक्तदान जैसे ज्वलंत सामाजिक उपक्रमों को बढ़ावा देने और लोगों में इन सभी विषयों के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस संगीत महोत्सव का आयोजन 15 नवंबर से 22 दिसंबर तक किया गया था....
Convention

Convention : अंतरराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन पुणे में 3 जनवरी से

विश्व सिंधी सेवा संगम के आयोजन में देश-विदेश के हजारों सिंधी प्रतिनिधि शामिल होंगे नागपुर : विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा 3 से 5 जनवरी 2020 को अंतरराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन (Convention) का आयोजन पुणे में होने जा  रहा है. विश्व सिंधी सेवा संगम के नागपुर जिले के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि सम्मलेन में नागपुर सहित विदर्भ के सभी जिलों के प्रतिनिधि और गणमान्य सिंधी नागरिक सम्मलेन में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि नागपुर से सम्मलेन (Convention) में शामिल होने वालों की तैयारियां पूरी ही चुकी हैं. इसी तरह अपरावती, अकोला, वर्धा, भंडारा गोंदिया, यवतमाल, वाशिम, चंद्रपुर और गढ़चिरोली जिलों के प्रतिनिधि और नागरिक सम्मलेन में शामिल होने को तैयार हैं. तीन दिवसीय अन्तराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन (Convention) में देश के अन्य राज्यों के अलावा विदेश से भी भारी संख्या में सिंधी समुदाय के गण-मान्य लोग सम्मलेन में शामिल होंगे. मोटवानी के अनुसार संस्था के संस्थापक गोपाल सजनानी और अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ. राजू मनवानी द्वारा यह आयोजन ऐतिहासिक साबित होने वाला है. विश्व सिंधी समुदाय में इससे एक नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार होगा. मोटवानी ने कहा कि यह विश्व सिंधी सम्मेलन (Convention) न केवल विश्व स्तर पर सिंधी समाज को आपस मे जोड़ने का कार्य करेगा, बल्कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाले सिंधी समुदाय के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव और उनके उत्पीड़न की ओर भी विश्व समुदाय और संयुक्त राष्ट्र का ध्यान प्रभावी रूप से आकृष्ट होगा. अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ राजू मनवानी ने बताया कि सम्मेलन (Convention) में सिंधी भाषा और सिंधी बोली के लिए समुदाय के लोगों को प्रेरित करने, सिंधी समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने, सिंधी समाज में सामाजिक कुरीतियों को रोकने, प्रतिभावान बच्चों को मंच उपलब्ध करवाने जैसे अहम मुदों पर विस्तृत चर्चा होगी. मोटवानी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन (Convention) में नागपुर सहित विदर्भ और महाराष्ट्र से हजारों सिंधी समाज के प्रतिनिधि और पूरे देश सहित, कनाडा, दुबई, अमेरिका, सिंगापुर, न्यूयार्क सहित अनेक देशों से भारी संख्या में प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे. नागपुर से पदाधिकारी डॉ. विन्की रुघवानी, संजय वाधवानी, एडवोकेट मीरा भम्भवानी, श्रीमती लता भागिया, प्रताप देवानी, नानकराम नेभवानी, जगदीश मिहानी, जेसाभाऊ मोटवानी सहित अनेक सदस्य सम्मेलन में शामिल होंगे. अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ. राजू मनवानी की पूरी टीम गत कई माहों से आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम कर रही है. सम्मेलन में देश-विदेश के सिंधी समाज की लोकप्रिय हस्तियां अतिथि के रूप में समिलित होकर विश्व के सिंधी समुदाय को मार्गदर्शन करेंगी. विश्व के सिंधी समाज को एकजुट संघठित करने और सिंधी समाज के उत्थान के लिए यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा.
Super 30

Super 30 : महाराष्ट्र सरकार ने भी किया टैक्‍स फ्री

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने भी फिल्म ‘सुपर30’ (Super 30) को राज्य माल एवं सेवा कर (sgst) से मुक्त करने का मंगलवार को फैसला लिया. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. उल्लेखनीय है कि फिल्म को बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात के बाद दिल्‍ली में भी कर मुक्‍त किया जा चुका है. फिल्म Super 30 बिहार की राजधानी पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित हैं, जो हर साल आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए गरीब परिवारों के 30 योग्य छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं. फिल्म में आनंद की भूमिका रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने निभाई है. फिल्म 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. 24 को दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म Super 30 राष्ट्रीय राजधानी में कर मुक्त होगी. फिल्म पहले ही बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में कर मुक्त हो चुकी है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, दिल्ली सरकार ‘सुपर 30’ फिल्म को कर मुक्त कर रही है, ताकि यह दिल्ली में छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित कर सके. बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने इस फैसले के लिए दिल्ली सरकार का आभार जताया था. सुपर 30 (Super 30) 2019 की भारतीय बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है. यह विकास बहल द्वारा निर्देशित है. फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन और उनके शैक्षिक कार्यक्रम Super 30 पर आधारित है. जो हर साल आईआईटी-जेईई (IIT-JEE) प्रवेश परीक्षा के लिए गरीब परिवारों के 30 योग्य छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन ने कुमार और मृणाल ठाकुर को अपनी प्रेम रुचि के रूप में दिखाया. साउंडट्रैक अजय-अतुल द्वारा निर्मित है और फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा सह-निर्मित है. सुपर 30 फैंटम फिल्म्स का अंतिम निर्माण होगा. फिल्म की शूटिंग रामनगर किले और सांभर लेक टाउन में की गई थी, जिसे कोटा, राजस्थान के रूप में दिखाया गया था. फिल्म का ट्रेलर 4 जून 2019 को रिलीज किया गया था और फिल्म 12 जुलाई 2019 को रिलीज हुई है.
SBI

SBI इस नई प्रणाली से रोकेगा ATM Fraud, नए साल से होगा लागू

नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) नए साल से एटीएम (ATM) से कैश निकालने के लिए बैंक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने जा रहा है.  इस बदलाव के तहत यह कदम बैंक ने ग्राहकों को अच्छी बैंक फैसिलिटी (Bank Facility) और फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन (Fraud ATM Transaction) से बचाने के लिए उठाया है. यह नई प्रणाली 1 जनवरी, 2020 से शुरू होगी. इसके तहत रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा. यह नियम 10 हजार रुपए से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर लागू होगा. बैंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है - Introducing the OTP-based cash withdrawal system to help protect you from unauthorized transactions at ATMs. This new safeguard system will be applicable from 1st Jan, 2020 across all SBI ATMs. To know more: https://t.co/nIyw5dsYZq#SBI #ATM #Transactions #SafeWithdrawals #Cash pic.twitter.com/YHoDrl0DTe — State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 26, 2019 कैसे काम करेगा यह सिस्टम >> SBI एटीएम में पैसा निकालने के लिए बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा. >> यह OTP सिर्फ एक ही ट्रांजैक्शन पर काम करेगा. >> इस नई प्रणाली से कैश निकालने की मौजूदा प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा. >> यह प्रक्रिया किसी दूसरे बैंक के ATM पर काम नहीं करेगी, क्योंकि फिलहाल नेशनल फाइनेंशियल स्विच में इसे तैयार नहीं किया गया है. >> बैंक का कहना है कि इससे फर्जी कार्ड्स से होने वाले अवैध ट्रांजैक्शन्स को रोका जा सकेगा.
अजित पवार

सिंचाई महाघोटाला : अजित पवार अब बन पाएंगे डिप्टी सीएम…

विशेष रिपोर्ट नागपुर : सिंचाई महाघोटाले में पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार की संलिप्तता को लेकर राज्य के भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरो (एसीबी) के यूटर्न ने एक बड़ा संकट खड़ा कर दिया था. एसीबी ने पवार को क्लीन चिट देने में जल्दीबाजी में की गई अपनी गलती मान ली है. इससे आगामी 30 दिसंबर को राज्य मंत्रिमंडल विस्तार में अजित दादा पवार को डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी में व्यवधान आने की आशंका दूर हो गई है. राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार इस संबब्ध में पूरी तरह से आश्वश्त हो चुकी है. इसके साथ ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी उन्हें डिप्टी सीएम बनाने पर अपनी मुहर लगा दी है.  शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने ही कल 24 दिसंबर के अंक में बता दिया था कि महराष्ट्र कैबिनेट विस्तार के दौरान एनसीपी के अजित पवार उद्धव ठाकरे सरकार में डिप्टी सीएम (उप मुख्यमंत्री) पद की शपथ लेंगे. आज बुधवार के सभी समाचार पत्रों में मंत्रिमंडल विस्तार की खबर के साथ ही अजित दादा के डिप्टी सीएम बनाने की खबर भी प्रमुखता से छपी है. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार इससे पहले भी महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. लेकिन पिछली बार उप मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल कुछ घंटों के लिए ही था. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव नतीजे आने के कुछ दिनों बाद ही देवेंद्र फड़णविस से हाथ मिला लिया था. लेकिन एक दिन बाद ही अजित पवार ने राज्यपाल कोशियारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. अजित पवार के जाते ही देवेंद्र फड़णविस ने भी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. एसीबी ने कुछ यूं लिया यूटर्न अजित दादा को 27 नवंबर 2019 को क्लीन चिट देने के बाद अपने निर्णय पर मजबूती से खड़े एसीबी ने अब पिछले 21 दिसंबर 2019 को बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ अतिरिक्त शपथ पत्र प्रस्तुत कर अपनी गलती स्वीकार कर ली है. एसीबी के वर्तमान महासंचालक परमवीर सिंह ने इससे पूर्व पिछले 19 दिसंबर को ही अपने शपथ पत्र में 27 नवंबर के अपने बयान पर कायम रहते हुए पूर्व एसीबी महासंचालक संजय बर्वे द्वारा पिछले वर्ष 26 नवंबर 2018 के हाईकोर्ट में दायर शपथ पत्र को झुठला दिया था. उन्होंने यहां तक बता दिया था कि बर्वे ने बिना दस्तावेज अथवा जांच रिपोर्ट के हाईकोर्ट में शपथ पत्र पेश कर दिया था. बर्वे ने बताया था कि अजित दादा भी महाघोटाले में शामिल थे   लेकिन 20 दिसंबर को ही उनको अपने ब्लंडर का अहसास हो गया. उन्होंने ताजा शपथ पत्र में स्वीकार किया है कि बर्वे ने दस्तावेजों और एसीबी के अमरावती एसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अजित दादा पवार को सिंचाई महाघोटाले में दोषी ठहराया था. बर्वे ने अपने रिपोर्ट में बताया था कि अजित दादा भी महाघोटाले में शामिल थे. परमवीर सिंह ने बर्वे की रिपोर्ट को नजरंदाज करने की अपनी इस गलती के लिए हाईकोर्ट से माफी भी मांगी है. अजित के सवाल पर शरद पवार ने साध ली थी चुप्पी उल्लेखनीय है कि तकरीबन एक माह पहले महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले गठबंधन में अजित पवार अगले उपमुख्यमंत्री होंगे या नहीं, इस सवाल पर एनसीपी...
संवाद

बेहतर संवाद के लिए महाजेनको को राष्ट्रीय पुरस्कार

सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभावी संवाद के नए उपक्रम को दिया अंजाम  नागपुर : महाराष्ट्र की बिजली उत्पादन कंपनी महाजेनको को बहुत ही कड़ी प्रतियोगिता के बीच "उत्कृष्ट कर्मचारी संवाद" श्रेणी में द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया. हैदराबाद में पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के तीन दिवसीय 41वें राष्ट्रीय अधिवेशन में यह पुरष्कार तेलंगाना सरकार के गृहमंत्री मोहम्मद मेहमूद अली ने दिया.  नवरत्न सहित करीब 52 कम्पनियों ने इसमें भाग लिया कॉर्पोरेट, सार्वजनिक उपक्रम, सरकारी तथा निजी कम्पनियों, विज्ञापन एवं प्रकाशन क्षेत्रों में कार्यरत जनसंपर्क अधिकारियों का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से हैदराबाद के होटल "द मनोहर" में 13-15 दिसंबर को सम्पन्न हुआ. इस राष्ट्रीय सम्मेलन के निमित्त कई श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की गई थी. देश भर की नवरत्न सहित करीब 52 कम्पनियों ने इसमें भाग लिया था, जिनकी प्रविष्टियों का मूल्यांकन सम्बन्धित क्षेत्र के  विशेषज्ञों ने किया था. महाजेनको के कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) भीमा शंकर मन्ता तथा अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी यशवंत मोहिते ने उक्त सम्मान, सम्मेलन के मुख्य अतिथि तेलंगाना सरकार के गृहमंत्री मोहम्मद मेहमूद अली के हाथों ग्रहण किया. इस अवसर पर मंच पर पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजित पाठक और सेक्रेटरी जनरल निवेदिता बनर्जी प्रमुखता से उपस्थित थीं. देश भर से करीब तीन सौ जनसम्पर्क अधिकारियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया.   "कनेक्ट एमएसपीजीसीएल" ब्रॉडकास्ट ग्रूप से प्रभावी संवाद महाजेनको की ओर से प्रभावी कर्मचारी संवाद के लिए व्हाट्सएप के जरिये "कनेक्ट एमएसपीजीसीएल" ब्रॉडकास्ट ग्रूप बनाकर नए तरीके अपना कर, करीब 3,500 अधिकारी-कर्मचारी को विद्युत क्षेत्र की रोजमर्रा की गतिविधियों- व्यक्ति विशेष दिवस विशेष, कला, क्रीड़ा, नाटक, सेवानिवृत्ति, प्रशिक्षण आदि से जोड़ा गया. इससे टीम भावना, स्वस्थ स्पर्द्धा, व्यक्तिगत प्रोत्साहन, उपभोक्ता समाधान आदि ऑनलाईन फीडबैक का सकारात्मक शुभारंभ हुआ.  इस अनूठे उपक्रम में महाजेनको के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी यशवंत मोहिते के अथक परिश्रम का उल्लेखनीय योगदान रहा. सूचना तकनीक में प्रोग्रामर सुमित पाटिल सहयोग कर रहे हैं. महाजेनको के उच्च प्रबन्धन के सहयोग से उपरोक्त नवीन कल्पना पूरे महाजेनको में प्रभावी संवाद के माध्यम के रूप में साकार हुई है.
कोल

कोल इंडिया देश की ऊर्जा की मांग पूरी करने सक्षम

अधिक कोयला ब्लॉक कोल इंडिया को आवंटित किया जाएगा : कोयला मंत्री नागपुर : कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की कोयला उत्पादन महारत्न कोयला खनन कंपनियों ने उत्पादन बढ़ाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. भारत सरकार द्वारा 16 नए कोयला ब्लॉकों के आवंटन करने के बाद कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ावा मिला है. इस कदम से कोल इंडिया के कोयला खनन  क्षमता में काफी वृद्धि हुई है. सीआईएल का दावा है कि कोयला उत्पादन की वर्तमान दर आगामी वर्षों में अनुमानित वृद्धि दर कोयला खनन की वर्तमान क्षमता का विस्तार होगा. साथ ही अगले 25 से 30 साल के लिए कोयले की कम से कम देश की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा. कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने विश्वास व्यक्त किया है कि 2030 में भी देश की विद्युत उत्पादन से देश की ऊर्जा परिदृश्य में सीआईएल की पूरक कंपनियां उल्लेखनीय भूमिका निभाएंगी. वे हाल ही में कोयला उत्पादन प्रदर्शन की समीक्षा बैठक में बोल तहे थे. 2040 में भी ऊर्जा मिश्रण में कोयला की हिस्सेदारी कम से कम 44% होगी देश में कोयले की बहुतायत, उपलब्धता और सामर्थ्य के बावजूद आशंका व्यक्त की जाती है कि नवीनीकरण ऊर्जा संसाधनों के विकास के साथ ही सीआईएल की भूमिका जल्द ही समाप्त हो जाएगी. इस आशंका का शमन करते हुए एक कंपनी के अधिकारी ने बताया, "नीति आयोग ने इस अनुमान की पुष्टि की है कि 2040 में भी ऊर्जा मिश्रण में कोयला की हिस्सेदारी कम से कम 44% होगी." उन्होंने कहा, "देश की 82 प्रतिशत ऊर्जा उत्पादन के लिए कोयले का उत्पादन संभव है. इस प्रकार कोयला उत्पादन में कोल इंडिया भविष्य में देश की ऊर्जा निर्भरता को सुनिश्चित करने में एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार है. अधिक कोयला ब्लॉक आवंटित किया जाएगा : कोयला मंत्री कोयला मंत्री जोशी ने आश्वस्त किया है कि अगर जरूरत पड़ी तो अधिक कोयला ब्लॉक कोल इंडिया को आवंटित किया जाएगा. कोल इंडिया जहां तक संभव हो कोयला में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोयला बढ़ाकर आयात निर्भरता को कम करने के लिए योजना बना रही है. वित्तीय वर्ष 2024 में देश की 1 बीलियन टन उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने में  कंपनी अभी से ही कमर कस रही है.
किसान

एक और कर्ज पीड़ित किसान ने आत्महत्या कर ली

नागपुर : नागपुर जिले के नरखेड़ तहसील स्थित मोगरा (टोलापार) गांव के एक किसान ने बुधवार को कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैंक का कर्ज न चुकाने से वह परेशान था. 38 वर्षीय बापू देवीदास वालके नामक इस किसान की अचानक आत्महत्या करने की खबर से पूरे परिसर में शोक व्याप्त गया. वह अपने पीछे अपने वृद्ध माता-पिता को असहाय छोड़ गया. वह अविवाहित था. महाराष्ट्र में कर्ज पीड़ित छोटे किसानों की आत्महत्या की मामले बढ़ाते ही जा रहे हैं. वाल्के की आत्महत्या ने इस कड़ी में एक और किसान आत्महत्या जोड़ दिया है.  बताया गया कि वाल्के परिवार के पास डेढ़ एकड़ खेती है. उसने कृषि कार्य के लिए दो वर्ष पूर्व विजया बैंक की नरखेड़ शाखा से तीन लाख रुपए और अन्य स्रोतों से 1.5 लाख, कुल 4.5 लाख रुपए कर्ज लिया था. लगातार दो वर्षों से सूखे और अति वर्षा के कारण पूरे परिसर में फसलें नष्ट हुई थीं. वाल्के भी फसल नष्ट हो जाने के कारण घोर आर्थिक संकट में था. न तो उसे कर्ज माफी का लाभ मिल पाया था और न ही सरकार की ओर से उसे कोई मदद ही मिल पाई थी. अगली फसल के लिए कोई आर्थिक मदद की उम्मीद भी नहीं थी. बहुत कठिनाई से वह अपना और अपने बूढ़े माता-पिता का लालन-पालन कर रहा था. ऊपर से कर्ज के बोझ ने उसे भीतर से तोड़ दिया था. बुधवार को उसके अपने खेत के कुएं में लोगों ने उसका शव तैरता देखा. उसकी आत्महत्या की खबर तुरंत पूरे गांव में फ़ैल गई. बेटे का शव देखते ही उसके वृद्ध माता-पिता का बुरा हाल था. पुलिस पाटिल ने इसकी सूचना तुरंत नरखेड़ पुलिस थाने को दी. थानेदार मलिकार्जुन इंगले अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा किया. उन्होंने किसान बापू वाल्के की आत्महत्या के मामले की जांच का दायित्व हवलदार प्रकाश खोपे और रूपेश राऊत को सौंपा है.
विश्व

विश्व के सिंधी समाज को एकजुट किया जाएगा : डॉ. मनवानी

विश्व सिंधी महासम्मेलन 3 से 5 जनवरी तक पुणे में होगा, नागपुर में विदर्भ स्तरीय सिंधी महासम्मेलन संपन्न     नागपुर : विश्व सिंधी सेवा संगम के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजू मनवानी ने यहां सिंधी समाज के महासम्मेलन में कहा कि विश्व के सम्पूर्ण सिंधी समाज को एकजुट कर समाज को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने सिंधी बोली को बढ़ावा देने के लिए और सिंधी समाज के लोगों से आपस में अपनी भाषा में बात करने और बच्चों से सिंधी में बात करने की अपील की. उन्होंने सभी पंचायतों से सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आह्वान किया. वे नागपुर में आयोजित विदर्भ स्तरीय सिंधी महासम्मेलन में बोल रहे थे.  पुणे में सिंधी समाज की गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी   मनवानी ने बताया कि पूरे सिंधी समाज को एकजुट करने के लिए पूरे विश्व का सिंधी महासम्मेलन 3 से 5 जनवरी तक पुणे में आयोजित किया है. जिसमें पूरे देश-विदेश के सिंधी समाज की सभी गणमान्य हस्तियां शामिल होंगे और सिंधी समाज से जुड़ी सभी समस्याओं और राजनीतिक अधिकार के संदर्भ में विस्तृत चर्चा होंगी. 22 राज्यों और 28 अन्य देशों में विश्व सिंधी सेवा संगम का गठन   उन्होंने बताया कि देश के 22 राज्यों और 28 अन्य देशों में विश्व सिंधी सेवा संगम की टीम का गठन हो चुका है. इस अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम के नागपुर जिले के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने डॉ. मनवानी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि डॉ. मनवानी पूरे सिंधी समाज की एकजुटता का जो बड़ा कार्य कर रहे हैं, उनका अभिनंदन है. मोटवानी ने उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. थैलेसीमिया और सिकलसेल के बारे में समाज को जागरूक करेंगे   महाराष्ट्र मेडिकल कौंसिल के उपाध्यक्ष और विश्व सिंधी सेवा संगम के इंटरनेशनल मेडिको चेयरमैन डॉ. विन्की रुघवानी ने कहा कि इस मंच के माध्यम से वे पूरे विश्व मे सिंधी समाज के समक्ष थैलेसीमिया और सिकलसेल के बारे में समाज को जागरूक करेंगे. उन्होंने सभी पंचायत के पदाधिकारियों से अपील की कि अपने बच्चों का थैलेसीमिया माइनर का टेस्ट करवा कर ही विवाह करवाएं. महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष नानकराम नेभवानी ने कहा कि आज पूरे विश्व में सिंधी समाज को एकजुट कर मजबूत करना हमारा उद्देश्य है. महामंडलेश्वर हंसराज महाराज उदासीन सहित सभी संतों का सम्मान महासम्मेलन के विशेष प्रमुख अतिथि विश्व में सिंधी समुदाय के एकमेव महामंडलेश्वर परमश्रद्धेय हंसराज महाराज उदासीन, विश्व सिंधु सेवा संगम के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष  मा. डॉ. राजू मनवानी जी, संत डॉ. संतोष नवलानी साहब जी, संत जशनलाल साहेब जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए. सभी संतों का सम्मान इस अवसर पर किया गया.  सामाजिक-धार्मिक कुरीतियों पर प्रहार   समारोह में डॉ. साई संतोषकुमार महाराज ने अपनी वाणी से सभी को मंत्र मुग्ध किया. उन्होंने सिंधी समाज की सामाजिक और धार्मिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया. समाजसेवी तुलसी सेतिया ने देश में हो रहे धर्मांतरण पर गंभीर चिंता व्यक्त की. जेसाभाऊ मोटवानी ने प्रस्तावना की. जगदीशभाई मिहानी ने विचार रखे. हिंगणघाट के नगराध्यक्ष प्रेम बसंतानी ने भी अपने विचार रखे. महासम्मेलन में प्रमुख रूप से नानकराम नेभनानी जी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष महा.), जैसाराम मोटवानी जी (अध्यक्ष विदर्भ), प्रताप मोटवानी जी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विदर्भ...