बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजेक्शन एक्ट में फंसे किंग खान

आयकर विभाग ने सील किया अभिनेता शाहरुख का फार्महाउस खेती के नाम पर खरीदी थी 20 हजार एकड़ में फैली फार्महाउस की जमीन मुंबई : आयकर विभाग ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को बड़ा झटका देते हुए उनके रायगढ़ जिले के अलीबाग में स्थित फार्महाउस को सील कर दिया है और नोटिस भेजकर 90 दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा है. हालांकि आयकर विभाग ने किंग खान को दिसंबर महीने में नोटिस दिया था, मगर प्रॉपर्टी 25 दिन बाद अटैच की है. आयकर विभाग ने यह कार्रवाई बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम के तहत की है. खेती की जमीन पर फार्महाउस बनाया 20 हजार एकड़ में फैले इस फार्महाउस की जमीन खेती के नाम पर खरीदी गई थी. मगर खेती की बजाय इस जमीन पर उन्होंने फार्महाउस बनाया. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख पर आरोप है कि उन्होंने कृषि की जमीन पर फार्महाउस बनाया है. महाराष्ट्र में ऐसा करना कानूनी अपराध है. 20,000 एकड़ में बने फार्महाउस में हैलीपैड और स्विमिंग-पुल जैसी अनेक सुविधाएं हैं. फार्महाउस की कीमत 14.67 करोड़ रुपए है. रायगढ़ कलेक्टर ने भी गैरकानूनी बताया था प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहरुख को आयकर विभाग ने दिसंबर में ही सेक्शन 24 के तहत नोटिस भेजा था और अगले 90 दिनों में जवाब मांगा गया है. जावब नहीं देने पर शाहरुख पर आगे की कार्यवाई संभव है. बताया गया कि अलीबाग के इस फार्महाउस में बंगले के निर्माण को रायगढ़ कलेक्टर ने भी गैरकानूनी बताते हुए वहां से अतिक्रणण हटाया था. मगर शाहरुख को स्थानीय पुलिस से स्टे ऑर्डर मिल गया था.

बजट 2018 : 3 लाख तक की आय हो सकती है कर मुक्त

सभी की अपेक्षाएं पूरी करने वाला हो सकता है जेटली का अंतिम बजट नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली कल गुरुवार, 1 फरवरी को इस सरकार का 5वां व अंतिम पूर्ण वार्षिक बजट पेश करेंगे. मोदी सरकार का यह अंतिम बजट आगामी संसदीय और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी सहित कृषि, उद्योग और आर्थिक क्षेत्र की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला हो सकता है. उद्योग व आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी बजट में कृषि क्षेत्र में निवेश और बड़ी ढांचागत परियोजनाओं पर खर्च बढ़ाने पर जोर होगा ताकि रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सकें. संसद में कल मंगलवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण में भी युवाओं के लिए बेहतर रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है. आयकर स्लैब में भी बदलाव की आशा वित्त मंत्री आयकर स्लैब में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं. 3 लाख रुपए तक की आय को पूरी तरह से कर मुक्त किया जा सकता है. इस समय 2.5 लाख रुपए तक की सालाना आय कर मुक्त है, जबकि ढाई से 5 लाख रुपए की आय पर 5 प्रतिशत की दर से कर लगता है. संभवत: वित्त मंत्री इस स्लैब को 3 से 5 लाख रुपए कर सकते हैं. इसके बाद 5 से 10 लाख रुपए की आय पर 20 प्रतिशत और 10 लाख रुपए से अधिक की आय पर तीस प्रतिशत दर से कर देय होगा. अधिभार दर में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है. पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग समझा जा रहा है कि सरकार पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती कर सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के साथ ही घरेलू बाजार में पेट्रोल, डीजल के दाम चढ़ गए हैं. ऐसे में खुद पेट्रोलियम मंत्रालय ने भी पेट्रोलियम पदार्थों पर उत्पाद शुल्क घटाने की मांग की है. कृषि क्षेत्र में सार्वजनिक निवेश, रोजगार बढ़ाने की जरूरत उद्योग व आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि कृषि क्षेत्र में सार्वजनिक निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए निर्माण कार्य, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि रोजगार बढ़ने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियां भी तेज हो सकें. कंपनी कर की दर घटाने के वादे पर अमल का भरोसा वित्त मंत्री ने अपने पहले बजट में कंपनी कर को चार साल में 30 से घटाकर 25 प्रतिशत पर लाने की घोषणा की थी. इस दिशा में शुरुआत हुई है, लेकिन इसमें ठोस पहले की जरूरत की अपेक्षा की जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी बजट में कर मुक्त आय की सीमा ढाई से बढ़ाकर 3 लाख रुपए की जा सकती है और कंपनी कर की दर को मौजूदा 30-34 प्रतिशत से घटाकर 28 प्रतिशत पर लाया जा सकता है.

मर्दों को फुटबॉल खेलते देखने से मुस्लिम महिलाओं पर रोक : देवबंद का फतवा

लखनऊ : दारुल उलूम देवबंद ने एक फतवा जारी कर मुस्लिम महिलाओं पर मर्दों को फुटबॉल खेलते देखने पर पाबंदी लगा दी है. मुफ्ती अतहर कासमी ने फतवे में कहा कि मुस्लिम महिलाओं का फुटबॉल देखना इस्लाम के खिलाफ है. कासमी ने कहा, "हाफ पैंट (शॉर्टस) में खुले घुटनों के साथ पुरुषों को फुटबॉल खेलते देखना इस्लाम के नियमों के खिलाफ है." यह फतवा सऊदी अरब के उस फैसले के उलट है, जिसमें हाल ही में महिलाओं को फुटबॉल मैच देखने की इजाजत दी गई है. मर्दों को देखना ही महिलाओं के लिए नाजायज- मुफ्ती कासमी मुफ्ती अतहर कासमी ने कहा है कि "मुस्लिम महिलाओं को फुटबॉल नहीं देखना चाहिए, क्‍योंकि उसमें पुरुष खिलाड़ी के घुटने खुले होते हैं. महिलाओं के लिए तो मर्दों को देखना ही जायज नहीं है, फिर घुटने को देखना तो बिल्‍कुल नाजायज और हराम है." पहले डिजाइनर बुर्का, चुस्त लिबास पहनना गुनाह और नाजायज ठहराया गया था मुस्लिम महिलाओं का पर्दे के नाम पर इस्तेमाल किया जा रहा डिजाइनर बुर्का, चुस्त लिबास पहनना दारुल उलूम देवबंद ने हाल ही में सख्त गुनाह और नाजायज ठहरा चुका है. ऐसा बुर्का या लिबास पहनकर महिलाओं का घर से बाहर निकलना जायज नहीं है, जिसकी वजह से मर्दों की निगाहें उसकी तरफ आकर्षित हों.' नए साल का जश्न नहीं मानाने का फरमान भी देवबंद ने जारी किया था. मौलाना मुफ्ती तारिक कासमी ने कहा था, "नए साल की जश्न मनाना इस्लाम में जायज नहीं है, इसके साथ ही कहा गया है कि केक काटना भी इस्लाम में जायज नहीं है.' महिलाओं को मैच देखने की इजाजत दी गई है सऊदी अरब में सऊदी अरब में महिलाओं के फुटबॉल मैच देखने से लगी रोक हटा ली गई है. इसके बाद 12 जनवरी को यहां बुर्के में जेद्दाह के पर्ल स्टेडियम में बड़ी संख्या में महिलाएं फुटबॉल मैच देखने गईं. यह मैच अल अहली और अल बाटिन के बीच खेला गया था. सऊदी में महिलाओं की ड्राइविंग से भी पाबंदी हटा ली गई है और यहां सिनेमा भी दोबारा खोले जा रहे हैं.

जरूरतमंद की मदद तत्काल करने का वेकोलि के सीएमडी का निर्देश

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने 26 जनवरी (शुक्रवार) को कन्हान क्षेत्र की कैंटीन और नवीन स्थापित जल शुद्धिकरण आर.ओ.प्लांट के निरीक्षण के पश्चात इसकी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. तत्पश्चात उन्होंने जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं को वस्त्र भी प्रदान किया. उनमें से एक बुजुर्ग महिला श्रीमती शांता की आंख के इलाज में तत्काल मदद करने का निर्देश उन्होंने दिया. इस अवसर पर झंकार क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र, कन्हान क्षेत्र के महाप्रबंधक पी.के. चौधरी, श्रीमती कंचनबाला चौधरी एवं वरिष्ठ अधिकारी-कर्मी गण उपस्थित थे.

हंगामे की आशंकाओं के बीच अमरावती के 6 सिनेमा हॉल में “पद्मावत” के शो...

20 लोगों को हिरासत में लेने के बाद राजपूत संगठन ने विरोध वापस लिया अमरावती : भारी धमकियों और हंगामों की आशंकाओं के बीच आज गुरुवार, 25 जनवरी को अमरावती शहर के 6 सिनेमा घरों में विवादास्पद फिल्म "पद्मावत" के सभी शो शांतिपूर्वक संपन्न हुए. आज फिल्म रिलीज हुई थी. हालांकि सभी सिनेमा घरों की आधी से अधिक सीटें खाली ही नजर आईं. शहर के चित्रा, राजेश, सरोज, प्रभात, ई-आर्बिट और प्रिया टाकीज में पहला शो दिन के 12 बजे के आस-पास शुरू हुए. सभी थिएटरों पर कड़े पुलिस बंदोबस्त किए गए थे. इससे पूर्व आज शहर के राजपूत संगठन ने फिल्म के विरोध की घोषणा की थी. 20 लोगों को लिया हिरासत में चित्रा चौक पर राजपूत संगठन के कुछ युवकों ने हंगामा करने की कोशिश भी की. लेकिन कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को हिरासत में लेकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया. 'पद्मावत' के विरोध का निर्णय वापस ले लिया इसके साथ ही आज ही राजपूत संगठन की ओर से जयस्तंभ चौक पर विरोध करने पहुंचे, लेकिन तुरंत वहां सिटी कोतवाली और राजापेठ थाने के अधिकारी भी पहुंच गए, उनके समझाने पर संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल ने राजापेठ पुलिस स्टेशन पहुंच कर थानेदार दिनेश सूर्यवंशी को बताया कि संगठन ने फिल्म 'पद्मावत' के विरोध का निर्णय वापस ले लिया है. प्रतिनिधिमंडल में मुन्ना राठौड़, शैलेश ठाकुर, अमित ठाकुर, गुड्डू शेखावत, भूषन ठाकुर आदि शामिल थे. व्यापक पुलिस बंदोबस्त शहर के सभी 6 सिनेमा घरों और आस-पास कड़े पुलिस बंदोबस्त किए गए थे. सभी सिनेमा हॉल के बाहर पुलिस अधिकारियों सहित 20 से 25 पुलिसकर्मी तैनात थे. पुलिस आयुक्त दत्तात्रय मंडलिक स्वयं सभी सिनेमा घरों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते देखे गए. दर्शकों की तलाशी लेकर ही उन्हें हॉल में प्रवेश करने दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिनेमा घरों की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मिओं को अतिरिक्त मानधन की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की गई है.

धमकियों के बावजूद सभी सिनेमा घरों में ‘पद्मावात’ के लिए उमड़ी भीड़, कुल 5...

नहीं हुआ हंगामा, थिएटरों के बाहर पुलिस बंदोबस्त, जांच के बाद हॉल में दर्शकों को मिली इंट्री नागपुर : संजय लीला भंसाली की विवादों से घिरी फिल्म 'पद्मावत' नागपुर में गुरुवार के कार्निवाल संगम, पीवीआर, आइनॉक्स व सिनेमैक्स आदि थिएटरों में आज गुरुवार को रिलीज हो गई. शहर में 'पद्मावत' बुधवार को बड़े थिएटरों में ही रिलीज कर दी गई थी और छोटे थिएटरों में गुरुवार को रिलीज हुई. धमकियों और चेतावनियों के बीच सभी थिएटरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. शहर के 8 सिनेमाघरों में फिल्म को प्रदर्शित किया जा रहा है. सभी थिएटर के बाहर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रहा. सभी टाकीज में रिलीज के पहले पुलिस ने गहन छानबीन भी की गई. कुछ थिएटरों में दर्शकों को पूरी तरह जांच करने के बाद ही सिनेमा हॉल के अंदर प्रवेश दिया गया. दर्शकों में महिलाएं भी काफी संख्या में नजर आईं. शहर के सभी सिनेमा घरों में कुल 5 शो हुए. फिल्म में विरोध जैसा कुछ नहीं शहर की घनी आबादी वाले शक्करदरा परिसर में स्थित कार्निवाल संगम टाकीज के मैनेजर राजेश राऊत ने कहा कि फिल्म को 'पद्मावत' में ऐसा कुछ नहीं है कि किसीं की भावना को ठेस पहुंचे. पता नहीं इसका विरोध क्यों हो रहा है? थिएटर के अंदर दर्शकों को कुछ भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है, लोग पानी की बोतल वगैरह बाहर छोड़कर फिल्म देखने जा रहे हैं. सिनेमा घरों के बाहर पुलिस बंदोबस्त पुलिस जवानों को सिनेमाघरों के बाहर तैनात किया गया था. विशेष पुलिस शाखा के उपायुक्त नीलेश भरने ने बताया कि प्रत्येक सिनेमा घर परिसर में 10 से 12 पुलिस जवानों को तैनात किया गया. शहर के मध्य में स्थित इंटरनिटी मॉल परिसर में 90 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.

पान दूकानों पर चॉकलेट, वेफर्स, बिस्किट जैसी खाद्य सामग्रियों की बिक्री पर रोक

तंबाकू और तंबाकूजन्य पदार्थों की ओर युवा, बच्चों का रुझान रोकने के लिए कदम मुंबई : राज्य सरकार द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जाए के बाद भी पान दुकानों पर तंबाकू और तंबाकूजन्य पदार्थों की बिक्री जारी है. इससे बच्चों में भी ऐसे पदार्थों के सेवन की लत लगती जा रही है. इस पर नियंत्रण के लिए राज्य शासन ने एक और कदम उठाते हुए पान दुकानों से चॉकलेट, वेफर्स, बिस्किट जैसी खाद्य सामग्रियों की बिक्री पर राज्य भर में प्रतिबन्ध लगा दिया है. अन्न और औषधि प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि यदि भविष्य में पान दुकानों से तंबाकू और तंबाकूजन्य पदार्थों के साथ चॉकलेट, बिस्किट, चिप्स या वेफर्स जैसी खाद्य सामग्रियों की बिक्री होती पाई गई तो दूकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का निर्देश उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने हाल ही में तंबाकू और तंबाकूजन्य पदार्थों की बिक्री के लायसेंस वाली दूकानों से खाद्य सामग्रियों की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था. इस आदेश के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर होने के कारण राज्य सरकार ने यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. पान दुकानों पर खुले आम मीठी गोलियां, चॉकलेट, बिस्किट, शीतपेय, चाय, कॉफी, वेफर्स, चिप्स जैसे खाद्यपदार्थों की बिक्री होती है. इस कारण इन दूकानों पर युवा और बच्चे भी इन्हें खरीदने पहुंच जाते हैं. इससे वे पान दूकानों पर रखे तंबाकू और तंबाकूजन्य पदार्थों की ओर भी आकर्षित हो सकते हैं. ऐसे पदार्थों का व्यसन युवाओं और बच्चों में भी न फैले, इसके लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है.

आर्वी के नगराध्यक्ष बने भाजी विक्रेता

विक्रेताओं के बंद के जवाब में उठाया कदम वर्धा : आर्वी के इंदिरा चौक के सौंदर्यीकरण और पार्किंग व्यवस्था के लिए प्रस्तावित निर्माण कार्य के विरोध में भाजी और फल व्यावसायियों ने पिछले चार दिनों से भाजी बाजार बंद कर रखा है. इस कारण स्थानीय नागरिकों और भाजी उत्पादक किसानों को हो रही असुविधा को देखते हुए नगराध्यक्ष ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए आज से स्वयं भाजी बेचना शुरू कर दिया है. नगराध्यक्ष और नगरसेवकों ने पुराने बस स्टैंड के निकट स्वयं भाजी बेची. नागरिकों ने भी चार दिनों बाद यहां से जम कर भाजी की खरीददारी की. बाजार का दिन होने से आज अमरावती से भी बड़ी मात्रा में सब्जी-भाजी बिकने के लिए आई. नगराध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विक्रेताओं ने भाजी बिक्री अनिश्चितकाल तक बंद कर न केवल नागरिकों और भाजी उत्पादक किसानों की तकलीफ बढ़ाई है, बल्कि विकास कार्य में भी बाधा पहुंचाने का प्रयास किया है. उन्होंने विक्रेताओं से अपना बंद समाप्त करने का आग्रह किया. दूसरी ओर भाजी और फल विक्रेताओं ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद हमें बेरोजगार करने का प्रयास कर रही है. हम अपने रोजगार के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं.

दर्यापुर पुलिस ने पकड़े 70 लाख रुपए के गुटखे और अवैध सिगरेट

बड़ी कार्रवाई : दिल्ली से एक ट्रक लेकर जा रहा था खामगांव अमरावती : दर्यापुर तहसील के पास स्थित बाभली गांव के निकट टी-पाइंट पर बुधवार की सुबह दर्यापुर पुलिस ने दिल्ली से खामगांव की ओर जा रहे एक ट्रक से 50 लाख रुपए मूल्य की अवैध गुटखे की खेप बरामद की है. इसके साथ ही इस ट्रक से करीब 20 लाख रुपए मूल्य की विदेशी ब्रांड वाली सिगरेटों के बक्से भी बरामद हुए हैं. जिसमें प्रतिबंधित गुडांग गरम सिगरेट के बक्सों का समावेश है. दर्यापुर पुलिस द्वारा एक ही कार्रवाई में 70 लाख रुपए के अवैध गुटखे और अवैध सिगरेट की खेप पकड़े जाने को इस क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. बाभली गांव के पास टी-पाइंट के निकट पकड़ा पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार की सुबह 10 बजे बाभली गांव के पास टी-पाइंट के निकट पुलिस ने दिल्ली से खामगांव की ओर जा रहे एक 12 चक्के वाले ट्रक एचआर-38/एस 1236 को जांच के लिए रोका. ट्रक की जांच करने के बाद इसमें गुटखे से भरी 50 बोरियां और विदेशी सिगरेट से भरे 80 बक्से बरामद किए गए. इसमें 40 बोरियों में वाह गुटखा तथा 10 बोरियों में पान बहार पान मसाला के पैकेट भरे हुए थे. वहीं विदेशी ब्राण्ड के 80 बक्सों में से अधिकांश बक्से देश में प्रतिबंधित गुडांग गरम सिगरेट के बताए जाते हैं. ट्रक ड्राइवर और क्लीनर हिरासत में पुलिस द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद अन्न व औषधि प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पूरे माल का पंचनामा किया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ट्रक ड्राइवर राजू श्रीकृष्ण बघेल (26, शिवपुरी एमपी) तथा क्लीनर अरुण सेन नफा सेन (24, शिवपुरी एमपी) को हिरासत में लिया और इस ट्रक को अंजनगांव थाने में ले जाकर जमा करवाया गया. खामगांव के उमेश बरेलिया से पूछताछ पुलिस के मुताबिक अवैध गुटखे व प्रतिबंधित सिगरेट की यह खेप खामगांव में रहनेवाले उमेश बरेलिया नामक व्यक्ति तक पहुंचाई जानी थी, पुलिस का एक दल उमेश बरेरिया से पूछताछ करने के लिए खामगांव रवाना हुआ है. यह कार्रवाई दर्यापुर के थानेदार एम.एम. ठाकरे के मार्गदर्शन में दर्यापुर थाने के सारसे, काकड़े व चव्हाण ने की.

रिलायंस पेट्रल पंप पर 3 सेल्समेन की पिटाई कर मध्यरात्रि को लूट

नागपुर : मौदा तहसील के वड़ोदा के रिलायन्स पेट्रोल पंप पर 6 युवकों ने 27,400 रुपए लूट लिए. इन लुटेरों ने पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों की जबरदस्त पिटाई भी कर डाली. यह घटना मंगलवार, 22 जनवरी की मध्यरात्रि के बाद लगभग 2.40 बजे की है. मुंह पर रुमाल बांधे और काला जैकेट पहने थे सभी लुटेरे पेट्रोल पंप के सुपरवायजर चंद्रशेखर हेमराज मेश्राम (27) ने मौदा पुलिस को बताया कि उसके साथ दो सेल्समेन शैलेंद्र मनीराम बोंबर्डे और मदन हरीणखेड़े पेट्रोल पंप पर कार्यरत थे, वह स्वयं पेट्रोल - डिजल बिक्री के 21,400 रुपए लॉकर रूम में जमा करने जा रहा था. तभी सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी पेट्रोल पंप पर आई. उससे मुंह पर रुमाल बांधे और काला जैकेट पहने 6 युवक उतरे और सीधे मेश्राम के पास सेल्स रूम में आ धमाके व उसे गालियां देते हुए लोहे के रॉड से पीटना शुरू कर दिया और उसके पास से 21,400 रुपए लूट लिए. इसके बाद शैलेन्द्र और मदन की भी रॉड से पिटाई कर उन्होंने उनके पास से भी 4 हजार और 2 हजार रुपए लूट लिए. इस प्रकार तीनों से कुल 27,400 रुपए लूटकर सभी बोलेरो से फरार हो गए. लुटेरे हिन्दीभाषी थे घटना की सूचना मिलते ही मौदा पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंच गई और मेश्राम की शिकायत पर भादंवि की धारा 395, 397 और 452 के तहत अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया. घटना की जांच स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संजय पुरंदरे के नेतृत्व में और मौदा थाने के पुलिस निरीक्षक प्रमोद मडामे कर रहे हैं. सुपरवायजर मेश्राम के अनुसार सभी लुटेरे हिंदी में बातें कर रहे थे.