5 साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के 3 सदस्यों के शव तेलंखेड़ी...

मृतकों में पति, पत्नी और 3 वर्ष की बच्ची भी शामिल नागपुर : शनिवार की सुबह नागपुर शहरवासियों के लिए एक अत्यंत हृदयविदारक खबर लेकर आई. शहर के सर्वाधिक लोकप्रिय भ्रमणस्थल तेलंखेड़ी तालाब अथवा फुटाला तालाब में आज सुबह तीन शव तैरती नजर आईं, स्थानीय नागरिकों ने तुरंत अंबाझरी पुलिस पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने अग्निशमन दल को बुलाया. उनके द्वारा शवों को तालाब से बाहर निकालने पर उनकी पहचान शिंदे परिवार के रूप में हुई. मृतकों में पति नीलेश शिंदे (उम्र 35), पत्नी रूपाली शिंदे (उम्र 32) के साथ उनकी 5 साल की बच्ची नेहाली शिंदे शामिल है. समझा जाता है कि इन तीनों ने शुक्रवार की देर रात को फुटाला तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी. इस तालाब पर शाम से ही युवाओं की काफी भीड़ रहती है. पास में कई छोटे रेस्त्रां भी हैं. यह तीन लोगों का परिवार भी वहीं तेलंखड़ी हनुमान मंदिर के पास ही रहता था. उनकी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. इस कारण पुलिस फिलहाल इसमें हत्या की आशंका से इंकार नहीं कर रही. एक ही परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या की इस घटना से पूरे फुटाला क्षेत्र में खलबली मच गई है. घटना की जांच अंबाझरी पुलिस कर रही है.

विश्वस्तरीय बनेगा नागपुर रेलवे स्टेशन, अजनी-इतवारी का भी होगा उद्धार

नागपुर : वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए वार्षिक बजट के अनुसार आगामी वित्त वर्ष में देश के जिन 600 प्रमुख स्टेशनों का विकास होना है, उनमें नागपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के साथ उपनगर इतवारी और अजनी के स्टेशनों का विकास भी शामिल है. अजनी स्टेशन पर मल्टी मॉडेल इंटिग्रेटेड हब बनाने के लिए निधि मिलने की संभावना है. नागपुर और अजनी के अलावा वर्धा व गोंदिया स्टेशनों पर स्वचलित सीढ़ी (एस्केलेटर), सीसीटीवी कैमरों के लिए भी निधि मिलना संभव है. इनके साथ ही माजरी, गोधनी और खापरी जैसे छोटे स्टेशनों को भी आदर्श स्टेशन बनाने के लिए भी आवश्यक धन प्राप्त होने की संभावना रेलवे सूत्रों द्वारा व्यक्त की जा रही है. इसके साथ ही इतवारी-छिंदवाड़ा, इतवारी-नागभीड़ ब्रॉडगेज, वडसा-देसाईगंज ब्रॉडगेज प्रकल्प के अलावा नागपुर-वर्धा थर्ड और फोर्थ लाईन के लिए भी पर्याप्त निधि मिलने की संभावना भी बलवती हो गई है. लेकिन, "पिंकबुक" के दर्शन नहीं कराए रेल विभाग ने वैसे इन प्रकल्पों के लिए रेल विभाग द्वारा अभी तक आधिकारिक रूप से "पिंकबुक" के दर्शन नहीं कराए गए हैं. पिंकबुक रेल विभाग का अधिकारिक घोषणा का माध्यम है, जिसमें बजट प्रस्तुति के कुछ ही घंटों बाद रेल मंडलों से संबंधित योजनाओं की मंजूरी की जानकारी रेल विभाग दे देता है. इसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया जाता है. किन्तु आज शुक्रवार की रात तक नागपुर अथवा विदर्भ के स्टेशनों की भावी से संबंधित 'पिंकबुक' अपलोड नहीं की गई है. 5 फरवरी तक मिल जाएगी पिंकबुक वैसे रेलवे अधिकारियों ने बताया है की आगामी 5 फरवरी तक यह 'पिंकबुक' अपलोड कर दी जाएगी. उसके बाद नागपुर और विदर्भ के स्टेशनों के लिए मध्य रेलवे और दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे को नई रेल योजनाओं के लिए निधि भी प्राप्त हो जाएगी. दुरंतो, विदर्भ, सेवाग्राम में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे सूत्रों ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्स्प्रेस, विदर्भ एक्स्प्रेस, सेवाग्राम एक्स्प्रेस सहित नागपुर और विदर्भ से चलने वाली सभी ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी धन उपलब्ध हो जाएंगे. इससे इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी.

दादर स्टेशन पर ठाणे जा रही लोकल में लगी आग

मुंबई : मुंबई की सेंट्रल लाइन ट्रेन सेवा की छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) से ठाणे जा रही एक लोकल ट्रेन में दादर स्टेशन पर आग लग गई. यह हादसा आज शुक्रवार की रात 9 बजकर 25 मिनट पर हुआ. हालांकि, 10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया. यात्रियों से भरी हुई ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से कई घंटों तक सेवा ठप रही. इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. आग लगने के कारण दादर स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और धुएं के कारण लोगों को काफी दिक्कत हुई. हालांकि, ट्रेन में लगी आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया है. 5 फायर इंजन और 4 जम्बो टैंकरों ने आग बुझाए रेल सूत्रों के अनुसार छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से ठाणे जाने वाली ट्रेन में दादर स्टेशन पर अचानक तकनीकी खराबी आ जाने से उसमें आग लग गई. ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही उस पर काबू पाने के लिए 5 फायर इंजन और 4 जम्बो टैंकरों ने काम शुरू कर दिया. 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. सूत्रों के अनुसार सेंट्रल लाइन पर चलने वाली ट्रेन के प्लैटफॉर्म 1 पर ट्रेन संचालन काफी देर ठप रहा. स्टेशन पर आने वाली दूसरी गाड़ियों के मार्ग बदल दिए गए. सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें काफी देरी से भी चलीं. दादर स्टेशन पर प्लैटफॉर्म 1 का संचालन बंद कर यात्रियों को प्लैटफॉर्म 4 पर भेजा गया. लोकल ट्रेन में आई खराबी की वजह अभी पता नहीं चल सकी है.

1.74 लाख टन कोयले का रिकॉर्ड डिस्पैच किया वेकोलि ने

वर्धा वैली के चंद्रपुर क्षेत्र में आयोजित बैठक में कम्पनी के निदेशक मंडल ने दी बधाई नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने भारतीय रेलवे के सहयोग से 1 फरवरी 2018 को अब तक का सर्वाधिक 33 रेक, प्रति दिन लोड कर,1.74 लाख टन कोयला का रिकॉर्ड डिस्पैच किया. बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र द्वारा इसकी जानकारी देने पर बोर्ड सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी. स्वतंत्र निदेशकों ने गुरुवार, 1 फरवरी को टीम वेकोलि के नए सर्वाधिक कीर्तिमान 33 रैक प्रति दिन और 1.74 लाख टन कोयला प्रेषण की प्रशंसा की. उन्होंने वेकोलि के कोयला-खनन के अतिरिक्त इको पार्क, खनन-पर्यटन, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बाज़ार के मुकाबले न्यूनतम दर पर रेत उपलब्ध करवाना, ईंट का निर्माण, कोयला खदानों से निकले पानी को सिंचाई के लिए किसानों को देना, खदान के पानी को पीने लायक बना कर उसे पड़ोसी आबादी को सुलभ करने वाले अभिक्रमों की भी सराहना की. वर्धा वैली में स्थित पांच क्षेत्र के कर्मियों से रूबरू आज शुक्रवार, 2 फरवरी को वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के निदेशक मंडल की बैठक वर्धा वैली के चंद्रपुर क्षेत्र में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक के उपरांत निदेशक मंडल के वर्धा वैली में स्थित पांच क्षेत्र के कर्मियों से रूबरू हुए और उनका मार्गदर्शन किया. यह पहला उदाहरण है, जहां कोल इंडिया की सहायक कम्पनी वेकोलि में निदेशक, महाप्रबंधक, जेन नेक्स्ट, तकनीकी सुपरवाइजर, और मजदूर भी एक मंच पर आपस में संवाद करते हैं. इस अवसर पर वेकोलि निदेशक बोर्ड के स्वतंत्र निदेशकगण एन. रामाराव (पूर्व आईएएस), के.एन. शेलट (पूर्व आईएएस), इन्दर घोष (पूर्व आईआरटीएस), महेंद्र भट्ट (पूर्व चेयरमैन गुजरात पीएससी), कोल इंडिया के निदेशक (विपणन एवं विक्रय) एस.एन. प्रसाद, वेकोलि के निदेशक तकनीकी (संचालन) बी.के. मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) टी.एन. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी ए.पी. लभाने एवं वर्धा वैली में स्थित समस्त क्षेत्रों के क्षेत्रीय महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

“किसान हितैषी-बजट” पेश किया वित्त मंत्री ने : प्रताप मोटवाणी

नागपुर : दि होलसेल ग्रेन एन्ड सीड्स मर्चेंट असो. नागपुर के सचिव प्रताप मोटवाणी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पिछले बुधवार, 31 जनवरी को लोकसभा में पेश किए गए बजट को किसान-हितैषी बताया है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनके कृषि उत्पाद लागत का का डेढ़ गुना अधिक मूल्य देने की घोषणा एक अत्यंत सराहनीय कदम है. इससे आगामी 2022 तक किसानों की आय दुगुना करने का लक्ष्य प्राप्त हो जाएगा. साथ ही किसानों और गांवों में समृद्धि आएगी. उन्होंने 470 एपीएमसी ई-मंडी से जुड़ने वाले किसानों को उनके उत्पादों का उचित दाम मिलेगा. मोटवाणी ने कृषि उत्पाद कंपनियों को टैक्स में राहत दिए जाने के बजट प्रावधान सहित किसानों और कृषि विकास के बजट प्रावधानों की भी सराहना की है. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य होने के नाते सभी ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा सहित रेल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने सहित रेलवे के विकास के सभी प्रावधानों की भी उन्होंने सराहना की है.

‘ऑडियोबुक्स’ एप पर ‘ओके गूगल, रीड माई बुक’ बोलें और सुनें अपनी पसंददीदा पुस्तक...

अमेजन को टक्कर देने के लिए गूगल ने प्ले स्टोर पर ऑडियोबुक्स लांच किया भारतीय भाषाओं के साथ यह एप 45 देशों में 9 भाषाओं में उपलब्ध है नई दिल्ली : अमेजन को टक्कर देने के लिए गूगल ने गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन के साथ अपने प्ले स्टोर पर ऑडियोबुक्स लांच किया है. यह एप 45 देशों में 9 भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें भारत भी शामिल है. यह एप्पल के आईबुक्स और अमेजन के स्वामित्व वाली ऑडिबल की तरह है, लेकिन ऑडियोबुक्स खरीदने पर कोई मासिक ग्राहकी शुल्क नहीं चुकाना होगा. यूजर्स अपनी पसंदीदा किताब को गूगल असिस्टेंट को केवल यह बोलकर - 'ओके गूगल, रीड माई बुक' सुन सकेंगे. गूगल प्ले बुक्स के उत्पाद प्रबंधन प्रमुख ग्रेग हर्टरेल ने बताया, 'हम आज गूगल ऑडियोबुक्स जारी कर रहे हैं. यह उन यूजर्स के लिए हैं, जो बुक्स को ऑडियो के माध्यम से सुनना चाहते हैं.' उन्होंने कहा, 'ऑडियोबुक्स के साथ गूगल असिस्टेंट का इंटीग्रेशन एंड्रायड, आईओएस, क्रोमकास्ट, एंड्रायड वेयर, एंड्रायड ऑटो और यहां तक कि आपके लैपटॉप के साथ भी उपलब्ध है.' कंपनी ने एक बयान में कहा, 'गूगल प्ले पर आप ऑडियोबुक किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आपको ऑडियोबुक्स की मुफ्त प्रीव्यू दी जाएगी, ताकि खरीदारी से पहले आप सही किताब चुन सकें.'

वेकोलि के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह बुधवार, 31 जनवरी को आयोजित किया गया. इस अवसर पर निदेशक (कर्मिक) डॉ. संजय कुमार ने सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वे अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे. सेवानिवृत्त होने वालों में वेकोलि के महाप्रबंधक (सिविल) अमरेन्द्र कुमार, मुख्य प्रबंधक (वित्त) ए.एम. मूले, लेखापाल दिलीप मोदी, पेंशन विभाग के प्यून पांडुरंग फटिंग और सामान्य सेवा विभाग के जनरल मजदूर माहूली टी. खंडारे का समावेश था. समारोह में वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अनेक कर्मचारी भी उपस्थित थे. वेलफेयर एवं सीएसआर के विभागाध्यक्ष ए.के. सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) एस.पी. सिंह ने किया.

लोकसभा के साथ विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महाराष्ट्र में भाजपा की शुरू हैं तैयारियां

पार्टी स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों के तैयार किए जा रहे हैं रिपोर्ट कार्ड नागपुर : आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ देशभर में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना के मद्देनजर महाराष्ट्र भाजपा की ओर से पूरे विदर्भ में भी पार्टी स्तर पर तैयारियां पहले से ही शुरू है, प्राप्त जानकारी अनुसार पार्टी आलाकमान ने भी इसके लिए दिशानिर्देश जारी हैं. राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी दिया गया संकेत पिछले सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन संसद के संयुक्त सदन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने एक साथ चुनाव कराने के संकेत भी दिए थे. यह इस बात का संकेत माना जा रहा है कि सरकार 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ देशभर में विधानसभा चुनाव भी कराने की पहल कर सकती है. विधायकों के साथ ही नगरसेवकों के भी रिपोर्ट कार्ड फिलहाल नागपुर जिले के पार्टी विधायकों के साथ ही नगरसेवकों के भी रिपोर्ट कार्ड तैयार किए जा रहे हैं. इसमें उनके कार्यकाल में उनके कार्यों का लेखाजोखा तैयार किया जा रहा है. बताया गया कि इसका उद्देश्य आम जनता के साथ पार्टी के आतंरिक असंतोष को भी ख़त्म करना है. इस बीच पता चला है कि सोमवार को पार्टी नीतियों को लगातार नजरअंदाज करने वाले 42 नगरसेवकों को नोटिस थमाया जा चुका है. पार्टी नीतियों के प्रति लापरवाही अब सहन नहीं जिला भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अब संगठन का यह प्रयास है कि वह निष्ठावान कार्यकर्ताओं को इस बात का स्पष्ट आभास दिलाए कि पार्टी उनके ही साथ है और जो पार्टी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं उन्हें यह संदेश दे कि पार्टी नीतियों के प्रति लापरवाही अब सहन नहीं की जाएगी.

बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजेक्शन एक्ट में फंसे किंग खान

आयकर विभाग ने सील किया अभिनेता शाहरुख का फार्महाउस खेती के नाम पर खरीदी थी 20 हजार एकड़ में फैली फार्महाउस की जमीन मुंबई : आयकर विभाग ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को बड़ा झटका देते हुए उनके रायगढ़ जिले के अलीबाग में स्थित फार्महाउस को सील कर दिया है और नोटिस भेजकर 90 दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा है. हालांकि आयकर विभाग ने किंग खान को दिसंबर महीने में नोटिस दिया था, मगर प्रॉपर्टी 25 दिन बाद अटैच की है. आयकर विभाग ने यह कार्रवाई बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम के तहत की है. खेती की जमीन पर फार्महाउस बनाया 20 हजार एकड़ में फैले इस फार्महाउस की जमीन खेती के नाम पर खरीदी गई थी. मगर खेती की बजाय इस जमीन पर उन्होंने फार्महाउस बनाया. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख पर आरोप है कि उन्होंने कृषि की जमीन पर फार्महाउस बनाया है. महाराष्ट्र में ऐसा करना कानूनी अपराध है. 20,000 एकड़ में बने फार्महाउस में हैलीपैड और स्विमिंग-पुल जैसी अनेक सुविधाएं हैं. फार्महाउस की कीमत 14.67 करोड़ रुपए है. रायगढ़ कलेक्टर ने भी गैरकानूनी बताया था प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहरुख को आयकर विभाग ने दिसंबर में ही सेक्शन 24 के तहत नोटिस भेजा था और अगले 90 दिनों में जवाब मांगा गया है. जावब नहीं देने पर शाहरुख पर आगे की कार्यवाई संभव है. बताया गया कि अलीबाग के इस फार्महाउस में बंगले के निर्माण को रायगढ़ कलेक्टर ने भी गैरकानूनी बताते हुए वहां से अतिक्रणण हटाया था. मगर शाहरुख को स्थानीय पुलिस से स्टे ऑर्डर मिल गया था.

बजट 2018 : 3 लाख तक की आय हो सकती है कर मुक्त

सभी की अपेक्षाएं पूरी करने वाला हो सकता है जेटली का अंतिम बजट नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली कल गुरुवार, 1 फरवरी को इस सरकार का 5वां व अंतिम पूर्ण वार्षिक बजट पेश करेंगे. मोदी सरकार का यह अंतिम बजट आगामी संसदीय और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी सहित कृषि, उद्योग और आर्थिक क्षेत्र की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला हो सकता है. उद्योग व आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी बजट में कृषि क्षेत्र में निवेश और बड़ी ढांचागत परियोजनाओं पर खर्च बढ़ाने पर जोर होगा ताकि रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सकें. संसद में कल मंगलवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण में भी युवाओं के लिए बेहतर रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है. आयकर स्लैब में भी बदलाव की आशा वित्त मंत्री आयकर स्लैब में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं. 3 लाख रुपए तक की आय को पूरी तरह से कर मुक्त किया जा सकता है. इस समय 2.5 लाख रुपए तक की सालाना आय कर मुक्त है, जबकि ढाई से 5 लाख रुपए की आय पर 5 प्रतिशत की दर से कर लगता है. संभवत: वित्त मंत्री इस स्लैब को 3 से 5 लाख रुपए कर सकते हैं. इसके बाद 5 से 10 लाख रुपए की आय पर 20 प्रतिशत और 10 लाख रुपए से अधिक की आय पर तीस प्रतिशत दर से कर देय होगा. अधिभार दर में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है. पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग समझा जा रहा है कि सरकार पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती कर सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के साथ ही घरेलू बाजार में पेट्रोल, डीजल के दाम चढ़ गए हैं. ऐसे में खुद पेट्रोलियम मंत्रालय ने भी पेट्रोलियम पदार्थों पर उत्पाद शुल्क घटाने की मांग की है. कृषि क्षेत्र में सार्वजनिक निवेश, रोजगार बढ़ाने की जरूरत उद्योग व आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि कृषि क्षेत्र में सार्वजनिक निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए निर्माण कार्य, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि रोजगार बढ़ने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियां भी तेज हो सकें. कंपनी कर की दर घटाने के वादे पर अमल का भरोसा वित्त मंत्री ने अपने पहले बजट में कंपनी कर को चार साल में 30 से घटाकर 25 प्रतिशत पर लाने की घोषणा की थी. इस दिशा में शुरुआत हुई है, लेकिन इसमें ठोस पहले की जरूरत की अपेक्षा की जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी बजट में कर मुक्त आय की सीमा ढाई से बढ़ाकर 3 लाख रुपए की जा सकती है और कंपनी कर की दर को मौजूदा 30-34 प्रतिशत से घटाकर 28 प्रतिशत पर लाया जा सकता है.