सिंधी पंचायत

सिंधी परिवार अपने घरों में सिंधी भाषा में ही बात करें- मोटवानी

पूज्य लकड़गंज सिंधी पंचायत का रंगारंग 'दीपोत्सव-18' का हर्षोल्लास से आयोजन नागपुर : नगर की सर्वश्रेष्ठ पंचायत पूज्य लकड़गंज सिंधी पंचायत द्वारा रविवार को 'दीपोत्सव 2018' का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने पंचायतों के सदस्य परिवारों से आग्रह किया कि घर में अपनी बोली सिंधी में बात किया करें. उन्होंने कहा की सिंधी बोली को जीवित रखने के लिए यह जरूरी है. उन्होंने सभी सदस्यों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि सिंधी बोली का जतन करना सभी सिंधी परिवार का धर्म है, अन्यथा हमारी सिंधी बोली लुप्त हो जाएगी. मोटवानी ने कहा कि सिंधी बोली को जीवित रखने के लिए ही नागपुर सेंट्रल सिंधी पंचायत का गठन किया था. इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सिंधी समाज के रेलवे समिति में चौथी बार ZRUCC सदस्य बनने पर प्रताप मोटवानी का, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अध्यक्ष बनने पर अधिवक्ता कमल सतुजा का, ईस्टर्न स्पोर्ट्स क्लब में अध्यक्ष बनने पर गिरधर भोजवानी का और कु. रीमा धर्मा का एम्प्रेस यूनिवर्स अवार्ड से विजयी होने पर विशेष रूप से शाल श्रीफल से सत्कार किया गया. मेघराज मैनानी, ओसनजी, पंचायत में प्रथम बार वयोवृद्ध महिलाएं अनिता उत्तमचंदानी, आशा सुरेश भोजवानी, कलावती बजाज, पुष्पा जस्वन्तलाल ग्वालानी, राधा किशनचंद ग्वालानी का शाल श्रीफल से सत्कार किया गया. बेस्ट कपल जूनियर, सिनीयर, प्रिंस और प्रिंसेस सिंधु लकी कूपन डांस काप्टिशन, बेस्ट ड्रेस किड मेल, फिमेल का बेहद सफलता से विविध स्पर्धाओं का आयोजन हुआ. सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए. मोटवानी ने पंचायत के अध्यक्ष भागचंद उत्तमचंदनी, महासचिव महेश ग्वालानी, कार्यक्रम संयोजक मनोज भोजवानी, सहसंयोजक पप्पू बजाज और पूरी टीम को बेहत्तरीन कार्यक्रम आयोजन की बधाई दी. इसके पूर्व सभी पूर्व अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की. तत्पश्चात सभी पूर्व अध्यक्षों रामचंद चंदवानी, सुरेश भोजवानी, प्रताप मोटवानी, जसवन्तलाल ग्वालानी, किशनचंद ग्वालानी और विजय ग्वालानी का पुष्पगुच्छ, श्रीफल और जैकेट पहना कर भागचंद उत्तमचंदानी, महेश ग्वालानी, घनश्याम मोटवानी, हरीश छाबरानी, पप्पू बजाज, हरीश मोटवानी, अशोक बदलनी, राजकुमार थारवानी, नवल थारवानी, धर्मेंद्र नागवानी, राजकुमार चंदनानी, हरीश बुधवानी ने सत्कार किया. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रिचा सुगंध ने किया. कार्यक्रम में किशोर गंगोत्री की ऑर्केस्ट्रा, टेटू काउंटर बलून काउंटर, जादूगर, सेल्फी स्टैंड ने बच्चों का मन मोह लिया. भारी संख्या में सदस्य परिवारों की उपस्तिथी रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश ग्वालानी, प्रदीप पंजवानी, मनोज भोजवानी, भाविक पंजवानी, पप्पू बजाज, सुनील जगयासी, हरीश मोटवानी, श्रीमतीनीतू भोजवानी का विशेष सहयोग रहा.
बुद्ध

भगवान बुद्ध की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा राजगीर की झील में स्थापित

बिहार के मुख्यमंत्री ने किया अनावरण, गुरु नानक शीतल कुंड के निकट बनेगा गुरुद्वारा सीमा सिन्हा, पटना : बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने पिछले 25 नवंबर को राजगीरमें भगवान बुद्ध की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. मुख्यमंत्री ने इसके बाद तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का भी उद्घाटन किया. भगवान बुद्धभगवान बुद्धभगवान बुद्धभगवान बुद्ध गुजरातमें विश्वकी सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेलकी प्रतिमाकी स्थापनाके बाद देशमें स्थापित यह दूसरी बड़ी प्रतिमा है. अयोध्या में भी सबसे ऊंची भगवान राम की प्रतिमा स्थापित करने की तैयार शुरू हो गई है. प्रतिमा की विशेषताएं 1. देश की दूसरी सबसे ऊंची भगवान बुद्ध की प्रतिमा 2. 70 फुट ऊंची है प्रतिमा 3. यूपी के चुनार के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनी 4. भगवान बुद्ध ध्यानचक्र मुद्रा में 5. नौ करोड़ की लागत मंत्रोच्चारण के बीच बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण पटेलकी प्रतिमा यदि विश्वकी सबसे ऊंची प्रतिमा है तो बुद्धकी यह प्रतिमा देशमें बुद्धकी दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है. अनावरण कार्यक्रम के दौरान महाबोधि मंदिर के मुख्य बौद्ध भिक्षु भंते छालिंदा भी मौजूद थे. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चारण के बीच बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया. प्राकृतिक झील के बीच स्थापित है बुद्ध प्रतिमा यह प्रतिमा नालंदा जिले के राजगीर स्थित घोरा कटोरा झील के बीच स्थापित की गई है. इसका पादस्तम्भ 32 मीटर व्यास का है. इसे 45 हजार घन फुट गुलाबी बलुआ पत्थर से बनाया गया है. मुख्यमंत्री एक नाव में सवार होकर झील में गए. उन्होंने भगवान बुद्ध की प्रतिमा की परिक्रमा करते हुए प्रार्थना भी की. बाद में पत्रकारों को मुख्यमंत्री ने यहां बताया, ‘घोरा कटोरा झील एक प्राकृतिक झील है. यह चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यह एक ऐतिहासिक स्थल है. यहां भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गई है.’ सुंदर पार्क भी बनाया जा रहा है मुख्यमंत्री ने बताया, ‘पर्यटन के लिहाज से यहां एक सुंदर पार्क बनाया जा रहा है. मुझे भरोसा है कि घोरा कटोरा पर्यावरण पर्यटन और बौध धर्मावलंबियोंके तीर्थ पर्यटनके प्रमुख स्थानके रूपमें उभरेगा.' उन्होंने कहाकि यहां डीजल अथवा पेट्रोल वाहनों को आने की अनुमति नहीं होगी. यहां केवल इलेक्ट्रानिक वाहन को ही अनुमति दी जाएगी. इस खास इलाके में लोगों को पैदल आना होगा. अथवा वह साइिकल से या फिर तांगे (घोड़ा गाड़ी) से आ सकेंगे.' गुरु नानक शीतल कुंड के निकट गुरुद्वारा बनेगा यह स्थान सभी धर्मों से जुड़ा हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा, कहा जाता है कि इस स्थान पर गुरुनानक देवजी भी आए थे. उन्होंने बतायाकि सिख समुदायके लोगोंने गुरुनानक शीतल कुंडके निकट गुरुद्वारा बनाने की इच्छा जाहिर की है. इसके लिए केंद्र सरकार और वन विभाग ने हरी झंडी दे दी है. और इसके लिए भी काम जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा.
हुंकार

हुंकार रैली : अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में देरी सहन नहीं

संघ प्रमुख सहित साधु-संतों और विहिंप की ओर से सरकार को किया गया आगाह नागपुर : विश्व हिन्दू परिषद की ओर से आज रविवार, 25 नवंबर को अयोध्या के साथ-साथ नागपुर में भी हुंकार रैली आयोजित की गई. रैली में वक्ताओं ने "हुंकार" भरते हुए केंद्र सरकार को यह सन्देश दिया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और देरी अब सहन नहीं की जाएगी. रैली का आयोजन यहां क्रीड़ा चौक स्थित ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया था. भगवत ने कहा- सरकार सोचे... रैली में और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने फिर दोहराया कि सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए क़ानून लाए. उन्होंने कहा, "सरकार सोचे कि मंदिर बनाने के लिए कानून कैसे आ सकता है." कार्यक्रम में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती, साध्वी ऋतम्भरा, देवनाथ मठ के जीतेन्द्रनाथ महाराज, विहिंप के कुमार और अनेक साधु-संत, समाज के प्रतिष्ठित नागरिक व जनप्रतिनधि भी उपस्थित थे. उद्धव एक दिन पहले ही अलख जगा गए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी कल शनिवार को सदल-बल पहुंचकर अयोध्या में ऐलान किया कि वे सरकार को कुम्भकर्णी निद्रा से जगाने यहां आए हैं. दूसरी ओर आज के विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा और हुंकार रैली के माध्यम से भी सरकार पर राम मंदिर निर्माण के लिए दवाब बनाने का कार्यक्रम संपन्न किया गया. सुप्रीम कोर्ट पर भी साधा निशाना यहां नागपुर में संघ प्रमुख डॉ. भागवत ने राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर दबाव बनाने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की हुंकार रैली को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि अब धैर्य रखने का नहीं, निर्णायक आंदोलन करने का वक्त आ गया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर भी निशाना साधते हुए कहा कि न्यायपूर्ण बात यही होगी कि जल्द मंदिर बने, लेकिन यह कोर्ट की प्राथमिकता में नहीं है तो सरकार सोचे कि मंदिर बनाने के लिए कानून कैसे आ सकता है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तिथि टालते हुए कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर सुनवाई उसकी प्राथमिकता में नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के इस स्टैंड पर संघ सहित सभी हिंदूवादी संगठओं में तीव्र प्रतिक्रिया हुई है. उसी का परिणाम है कि एक साथ अयोध्या और नागपुर सहित बंगलुरु में भी "हुंकार रैली" आयोजित किया गया. दबाव आएगा तो सरकार को मंदिर बनाना होगा संघ प्रमुख ने लोगों को आगाह करते हुए कहा, ‘लेकिन सावधान! यह अपनी मांग है. आज लड़ाई नहीं है, लेकिन अड़ना तो है. जन सामान्य तक यह बात पहुंचानी जरूरी है कि सरकार इसके लिए कानून बनाए और जनता का दबाव आएगा तो सरकार को मंदिर बनाना होगा.' उन्होंने कहा कि फिर एक बार संपूर्ण भारतवर्ष को मंदिर के लिए खड़ा होना है, जो चित्र और मॉडल हमने सामने रखा है, उसी के हिसाब से मंदिर बनना चाहिए. देश में तबतक जागरण का काम चले, जब तक मंदिर निर्माण का काम शुरू न हो जाए. संसद का संयुक्त सत्र बुलाएं प्रधानमंत्री शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती मांग की कि प्रधानमंत्री संसद का संयुक्त सत्र बुलाएं. चुनाव की प्रतीक्षा न करें....
राम

अयोध्या में बनाने वाली है पटेल से भी ऊंची राम की कांस्य प्रतिमा

उत्तरप्रदेश सरकार ने जारी किया विवरण, पिछले वर्ष सीएम योगी ने की थी घोषणा लखनऊ : उत्तरप्रदेश सरकार ने मंदिरों के शहर अयोध्या में बनाए जाने वाली भगवान राम की विशाल कांस्य प्रतिमा के विवरण की घोषणा यहां शनिवार को की. प्रतिमा की ऊंचाई 221 मीटर होगी और यह गुजरात में बनी सरदार पटेल की मूर्ति स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी से भी ज्‍यादा ऊंची होगी. प्रतिमा के मॉडल की एक तस्‍वीर भी जारी ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस प्रस्‍ताव की घोषणा की थी. लेकिन यह पहली बार है, जब राज्‍य सरकार ने आधिकारिक रूप से विवरण साझा किए हैं. सरकार ने प्रतिमा के मॉडल की एक तस्‍वीर भी जारी की है और साथ ही उसके आकार की भी जानकारी दी गई है. यह प्रतिमा कांसे से बनाई जाएगी. इस मॉडल को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अनुमोदित किया है. प्रतिमा का प्रेजेंटेशन देखा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर थे. वे देर शाम लखनऊ पहुंचे. इसके बाद अपने आवास 5, कालिदास पर उन्होंने भगवान राम की प्रस्तावित भव्य प्रतिमा का प्रेजेंटेशन देखा. उनके समक्ष 5 आर्किटेक्चर फर्मों ने अपनी कार्ययोजना पेश की. बताया गया कि प्रस्तावित प्रतिमा की ऊंचाई 151 मीटर होगी. 50 मीटर का उसका पेडेस्टल होगा और 20 मीटर का प्रतिमा का छत्र होगा. इस प्रकार प्रतिमा की कुल ऊंचाई 221 मीटर होगी. दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा फिलहाल गुजरात में बनी 182 मीटर की सरदार बल्लभ भाई पटेल की है. इसको बनाने वाले कलाकार राम सुतार भी प्रेजेंटेशन के समय उपस्थित थे. अभी तय नहीं हुआ है निर्माण स्थल हालांकि प्रतिमा का निर्माण जिस जगह पर होगा, उसपर अंतिम निर्णय फिलहाल नहीं हुआ है. यह भी स्‍पष्‍ट नहीं है कि इसके निर्माण कितना खर्च आएगा और इसके लिए पैसा कहां से आएगा. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने गुजरात में कुछ दिन पहले सरदार पटेल की इस मूर्ति का अनावरण किया था, यह मूर्ति फिलहाल विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति है.
मंडी सेस

मंडी सेस जल्द खत्म करने की मांग करेंगे अनाज व्यापारी

कलमना मार्केट को मिला राष्ट्रीय बाजार का दर्जा, बाजार समिति के नियमों में हुआ परिवर्तन नागपुर : पिछले महीने 25 अक्टूबर को निकाले गए निकाले गए जीआर (सरकारी प्रस्ताव) के अनुसार नागपुर कृषि उत्पन बाजार समिति को राष्ट्रीय बाजार का दर्जा दिया गया है. कृषि उत्पन्न बाजार समिति (एपीएमसी) के नियमों में परिवर्तन किए गए हैं. इससे कलमना एपीएमसी में न्यू ग्रेन मार्केट में भी मंडी सेस पूरी तरह समाप्त किया जाना है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का अभिनंदन दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल एवं सचिव प्रताप मोटवानी ने इसके लिए मुख्य मंत्री देवेंद्र फड़णवीस का अभिनंदन किया है. उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों से व्यापारियों को लाभ मिलेगा. लेकिन लाभ तब मिलेगा, जब कलमना APMC में न्यू ग्रेन मार्किट में भी मंडी सेस पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा. अनाज व्यापारियों की सभा इस संदर्भ में एसोसिएशन की विशेष जरूरी आम सभा अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें सचिव प्रताप मोटवानी ने कलमना मार्केट के अधिकारी नेरकरजी द्वारा जीआर के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया. सरकार का यह जीआर मुम्बई के शीतकालन विधानसभा में सत्र में स्वीकृत होकर गजट में शामिल होगा, तब यह विधिवत कानून में तब्दील होगा. उसके पश्चात जीआर में दिए गए सभी प्रावधानों की स्थिति स्पष्ट होंगी. मुख्यमंत्री से मिलेगा एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सभा में तय हुआ कि मुख्यमंत्री के नागपुर आगमन पर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल और सचिव प्रताप मोटवानी के नेतृत्व में उनसे मिलकर उनसे मांग करेगा कि कलमना APMC मार्केट से मंडी सेसमंडी सेसमंडी सेसमंडी सेस जल्द हटाई जाए. एसोसिएशन की सभा में उपाध्यक्ष सुहास श्रीरसागर, सहसचिव दीपक लाहोटी, कोषाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्तिथि रही.
झंकार

झंकार महिला मंडल ने बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट की

kalyankumarsinhangp.blogspot.com  बाल दिवस पर आंतर भारती आश्रम में झंकार का आयोजन नागपुर : "बाल दिवस"के निमित्त झंकार महिला मंडलने आंतर भारती आश्रम, खामलामें रहरहे 110 बच्चोंको स्वेटर, पाठ्य सामग्री तथा मिठाई, चॉकलेट भेंट की. झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष अनिता मिश्र, उपाध्यक्ष रीना कुमार एवं प्रगति लभाने की प्रमुख उपस्थिति में बच्चों ने पौधारोपण किया. बाद में बच्चों ने केक काटे, स्वागत गीत तथा भजन भी प्रस्तुत किया. आयोजन में सचिव संगीता दास, कोषाध्यक्ष सुषमा गोखले एवं लिपिका श्रीवास्तव तथा सिम्मी सिंह ने सहयोग किया. आश्रम के पदाधिकारियों ने झंकार महिला मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया.
hansraj-ahir

केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर मिले विस्फोट में मृतकों के परिजनों से

दोषियों पर होगी कार्रवाई, मृतकों के परिजनों को मदद का दिया आश्वासन अश्विन शाह, पुलगांव (वर्धा) : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर मंगलवारको हुए विस्फोट में मृतकोंके परिवारसे आज मिले. वे 5 लोग सेनाके केंद्रीय गोला-बारूद डिपो (सीएडी)के खराब बम निष्क्रिय करनेमें विस्फोट के शिकार हो गए थे. अस्पताल में जख्मियों से मिले सांसद रामदास तड़स व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश बकाने भी उनके साथ थे. पहले मंत्री महोदय शालिनी ताई मेघे सुपर स्पेशालिटी हॉस्पीटल में दुर्घटना में गम्भीर जख्मी लोगों से मिले. वहां पूर्व सांसद दत्ताजी मेघे व अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभ्युदय मेघे उन्हें घायलों के उपचार के बारे में जानकारी दी. दोषियों पर कार्रवाई, मृतकों को मदद का आश्वासन केंद्रीय मंत्री अहीर ने कहा कि पुलगांव सीएडी कैम्प देश का महत्वपूर्ण कैम्प है. केंद्र सरकार इस हादसे की जांच कराएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को केंद्र शासन की ओर से पूरी सहायता दी जाएगी. परिजनों से मिले इसके बाद केंद्रीय मंत्री सोनेगांव आबाजी जाकर मृतकों के परिजनों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. गांव से लगे कैम्प में हुए हादसे और इससे संबंधित समस्या पर उन्होंने वहीं सेना और पुलिस के अधिकारियों से चर्चा की. केंद्र सरकार से मदद दिलाने की मांग गुंजखेड़ से जिला परिषद सदस्य श्रीमती वैशाली येरावार ने मृतकों के परिजनों को केंद्र सरकार से मदद दिलाने की मांग केंद्रीय मंत्री से की. उन्होंने कल ही ठेकेदार द्वारा 5-5 लाख रुपए के चेक का वितरण मृतकों के परिजनों को किया था. भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश बकाने ने हादसे में हताहत लोगों की जिला प्रशासन द्वारा की गई मदद के लिए गांव वालों की ओर से उनका आभार माना. सीएडी के अधिकारयों से चर्चा इसके बाद जबलपुर आयुध डिपो के मृतक कर्मी के परिवार को आर्थिक मदद का वितरण अहीर ने किया. इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री कल के हादसे के स्थल का भी निरीक्षण किया. वहां उन्होंने पुलगांव सीएडी अधिकारी, जबलपुर के अधिकारियों से चर्चा की. जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिंगले, एसडीओ वर्धा, थानेदार ठाकुर और जिला प्रशासन के अनेक अधिकारी भी उपस्थित थे. ठेकेदार ने दी सभी 5 मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद इस बीच सोनेगांव आबाजी और केलापुर के मृतक मजदूरों के परिजनों को कल शाम को ही पुलगांव सीएडी के ठेकेदार चांडक 5-5 लाख रुपए की मदद की गई. चांडक के मदद के चेक का वितरण जिला परिषद की सदस्य श्रीमती वैशाली येरावार ने किया. कल शाम ही सभी मृतकों का अंतिम संस्कार अत्यंत गमगीन वातावरण में किया गया.
पुलगांव विस्फोट

पुलगांव स्थित सेना डिपो के निकट बमों में भीषण विस्फोट, 6 मृत, 10 गंभीर

भारतीय सेना के केंद्रीय गोला-बारूद डिपो में दो वर्षों में दूसरा बड़ा हादसा अश्विन शाह, पुलगांव (वर्धा) : वर्धा जिलेके पुलगांव स्थित भारतीय सेनाके केंद्रीय गोला-बारूद डिपो (सीएडी) के खराब बमोंको नष्ट करनेके क्रममें हुए भीषण विस्फोटमें 6 लोगोंकी जान चली गई. इनमें से चार लोगोंकी मृत्यु घटनास्थल पर और दो की अस्पताल ले जाते समय हो गई. अन्य 12 घायलोंमें चार की हालत गंभीर बताई जाती है. पुलगांव के इस डिपो में दो वर्षों में यह दूसरा बड़ा हादसा है. बमों की पेटी गिराने से हुआ विस्फोट केंद्रीय गोला-बारूद डिपो के सूत्रों के अनुसार खराब बमों को सोनेगांव आबा में आज मंगलवार की सुबह 5.30 बजे नष्ट करने की तैयारी शुरू हुई थी. इसीबीच बमों कीपेटी विस्फोट स्थल पर पहुंचाते वक्त मजदूरोंके हाथ से फिसल कर गिर गई और विस्फोटका यह बड़ा हादसा हो गया. बताया गया कि इस हादसे की जांचके आदेश दे दिए गए हैं. आयुध डिपो कर्मचारी और 5 ठेका मजदूरों की मृत्यु बताया गया कि इन बमों को नष्ट करने के लिए सेना के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी (आर्डनेंस फैक्ट्री) से आए अधिकारियों और कर्मचारियों में से एक उदयवीर सिंह(38) की भी मृत्यु हो गई. अन्य 5 मृतकों में सोनेगांव आबा निवासी नारायण शामराव पचारे(55), विलास लक्ष्मणराव पचारे(40) और प्रभाकर रामदास वानखेड़े(40), केलापुर गांव निवासी राजकुमार राहुल बोवाटे(23) और प्रवीण प्रकाशराव मुंजेवार(25) शामिल हैं. ये 5 मृतक और 10 घायल लोग ठेका मजदूर बताए जाते हैं, जो आसपासके गांवोंके ही निवासी हैं. दो अस्पताल ले जाते वक्त चल बसे जिन दो लोगों की मृत्यु अस्पताल ले जाते वक्त हुई, उनमें केलापुर गांव निवासी राजकुमार राहुल बोवाटे (23) और प्रभाकर रामदास वानखेड़े (40) हैं. इनके साथ अन्य 10 लोगों को उपचार के लिए सावंगी मेघे स्थित आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल में भेजा गया है. चार गंभीर, 6 मामूली जख्मी 10 घायलों में से 4 गंभीर रूप से जख्मी में दो प्रवीण श्रीराम नेताम और दिलीप निमगड़े को पेट की इंजूरी है. उनकी शल्य क्रिया की जा रही है. प्रशांत मूंजवार और मनोज मोरे को छाती में गंभीर चोट है और उनके पैरों में भी फ्रेक्चर है. अन्य 6 लोग सामान्य रूप से घायल हैं, उनके नाम हैं- इजराइल मोहम्मद शाह, मनोज रामदास सायं, प्रशांत हरिभाऊ मड़ावी, रूपराव श्रीराम नेताम, संदीप शंकरराव पचारे और विलास शेषराव बेलसरे. सभी जख्मियों को आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल भेजा गया सावंगी मेघे स्थित आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल सूत्रों बताया की 12 जख्मियों को सुबह 7.45 बजे अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचते ही सभी का उपचार शुरू किया गया. दो की मृत्यु अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में हो गई थी. चारों गंभीर जख्मियों का उपचार पूर्व सांसद और कुलाधिपति दत्ताजी मेघे की देखरेख में कुलपति डॉ.आर.एम. बोरले, सीईओ डॉ.संदीप श्रीवास्तव, डॉ.अभ्युदय मेघे और डॉ.चंद्रशेखर महाकालकर द्वारा की जा रही है. पुलगांव और आसपास के गांवके लोग दहले घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष चारूलता टोकस ने पीड़ित परिवारों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. विस्फोट की इस घटना से एक बार फिर पुलगांव और आसपास के गांव के लोग दहल...
nitin gadakari

किसानों की अनुत्पादक भूमि पर बनेंगे सौर ऊर्जा प्रकल्प : नितिन गड़करी

नागपुर के तीनों थर्मल पावर स्टेशन शहर के गंदे पानी से चलेंगे नागपुर : किसानोंकी अनुत्पादक भूमिपर महाराष्ट्रके ऊर्जा विभाग ने सौर ऊर्जाके छोटे प्रकल्प तैयार करनेका महत्वाकांक्षी निर्णय लिया है. सौर ऊर्जा का उत्पादन इसके लिए किसानोंकी अनुत्पादक भूमि किराएपर लेकर ऊर्जा विभाग उस पर सौर ऊर्जा का उत्पादन करने वाला है. स्वतंत्र फिडरके माध्यमसे यह बिजली किसानोंको अनुदानित दरपर दी जाएगी. राज्यकी इस योजनाको पूरे देशमें लागू करनेका निर्णय नीती आयोगने लिया है. यह जानकारी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गड़करी ने नागपुर में दी. गंदे पानी से चलाए जाएंगे थर्मल पावर स्टेशन उन्होंने बताया कि अकाल जैसी स्थितिको देखते हुए नागपुर जिलेके तीनों थर्मल स्टेशनोंको शहरके गंदे पानीसे चलाया जाएगा. इससे गर्मी के मौसममें नागपुर शहरमें पेयजलकी कमी नहीं होगी. मध्य भारत की सबसे बड़ी कृषि प्रदर्शनी 23 से 26 नवंबर तक नागपुर में उन्होंने यह भी बताया कि मध्य भारतकी सबसे बड़ी कृषि प्रदर्शनी 23 से 26 नवंबर तक नागपुरमें होने वाली है. कृषि प्रदर्शनीका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. राज्यके मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
अभिषेक धामणकर abhishek-dhamankar

आईएएस अधिकारी बन कर अमरावती लौटा अभिषेक धामणकर

राजकमल चौराहे पर जमकर आतिशबाजी, स्वागत में उमड़े शहरवासी अमरावती : भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी बन कर अमरावती लौटे अभिषेक धामणकर का आज शनिवार की दोपहर शहरवासियों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. गोंडवाना एक्सप्रेस से बडनेरा स्टेशन पर उतरे महाजनपुरा निवासी अभिषेक महेंद्र धामणकर की शानदार अगवानी की गई. शहरवासियों ने राजकमल चौराहे पर जमकर आतिशबाजी भी की. लोगों ने अभिषेक को फूल मालाओं से लाद दिया. राजकमल चौक पर अभिषेक का स्वागत, आतिशबाजी भी की इस अवसर पर महापौर संजय नरवणे, मनपा पार्षद विलास इंगोले, अजय सारस्कर व दिनेश बूब सहित प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, रविकांत कोल्हे, प्रा. रविंद्र खांडेकर, सीमा धामणकर, सुरेंद्र धामणकर, अश्विनी तायड़े, पूजा धामणकर, रोहित शिवणकर, रोहिणी शिवणकर, पल्लवी पांडे, साहिल धामणकर, गौरव धामणकर, महेंद्र धामणकर, मदन भिसेकर व ज्योति भिसेकर के साथ चित्रा चौक व गुप्ता मार्केट के सभी व्यापारियों ने भी राजकमल चौक पर अभिषेक का स्वागत किया. बेहद विपरीत परिस्थितियों में मात्र 22 वर्ष की आयु में अभिषेक आईएएस अधिकारी बने. उसने मई 2017 में पुणे से अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी की. अभिषेक के सिर से बचपन में ही मां का साया हट गया था. उसकी बड़ी मां माया धामणकर ने उसे पाला-पोसा. किंतु एक वर्ष पूर्व 3 नवंबर 2017 को, जब अभिषेक दिल्ली में रहकर यूपीएससी का अभ्यास कर रहा था, तभी उसकी बड़ी मां का साया भी उठ गया. इस दारुण दुःख के बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी. अपनी बड़ी मां के सपने को पूरा करने में जुट गया. जी जान से पढ़ाई की. और वह आईएएस अधिकारी बनने में सफल रहा.