संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा खारिज

अब जिला सत्र न्यायालय में दायर करने की तैयारी कर रहे पूर्व पार्षद जनार्दन मून नागपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में खारिज हो जाने के बाद पूर्व नगरसेवक जनार्दन मून उन पर यह मुकदामा अब जिला सत्र न्यायालय में दायर करने की तैयारी में हैं. पुलिस ने थाने में दर्ज शिकायत पर नहीं लिया था संज्ञान संघप्रमुख द्वारा सेना पर दिए गए बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए मून ने सीताबर्डी थाने में पिछले 15 फ़रवरी को शिकायत दर्ज कराई थी. मून ने कहा कि उनकी शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया, इस वजह से उन्होंने अदालत में याचिका दाखिल की थी, जिसे ख़ारिज कर दिया गया है. अदालत ने आरोप तथ्यहीन पाया याचिका में मून ने संघ प्रमुख के बयान को देश के ख़िलाफ़ करार देते हुए भादंवि की दफा 121 और 505 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की थी. इस याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने प्रथमदृष्ट्या पाया कि उनका आरोप तथ्यहीन है, इस कारण अदालत ने मुकदमा ख़ारिज कर दिया. बिहार के मुजफ्फरपुर में भागवत ने दिया था बयान ज्ञातव्य है कि पिछले माह बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान भागवत ने कहा था कि सेना में एक जवान को तैयार होने में 6 महीने का समय लगता है, जबकि आरएसएस देश के लिए लड़ने में सक्षम जवानों को मात्र तीन दिन में तैयार कर सकता है. भागवत के इस बयान पर विरोधियों ने आपत्ति की थी. इस पर संघ की ओर से सफाई दे दी गई थी.

नाले में गिरा ट्रक, दो बच्चों सहित 31 बारातियों की मौत

गुजरात के भावनगर जिले में हुआ हादसा, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल अहमदाबाद : गुजरात के भावनगर के निकट दो बच्चों सहित 31 बारातियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए. बारातियों को ले जा रहा ट्रक एक नाले पर से गुजरते वक्त नीचे गिर गया, जिसके नीचे दबने से अधिकांश की मौत हो गई, बताया जाता है कि मृतकों में दूल्हे के माता-पिता भी शामिल हैं. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 - 4 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है. यह भयानक सड़क हादसा आज मंगलवार, 6 मार्च की सुबह तब हुआ, जब बारातियों से भरा ट्रक भावनगर के गढ्डा से टाटम जा रहा था. सुबह करीब 7.30 बजे रंघोला गांव के पास एक नाले से ट्रक गुजर रहा था, तभी ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक रेलिंग तोड़कर नाले में 20 फीट नीचे गिर गया. ट्रक के नीचे दबने के कारण अधिकांश की हुई मौत बताया जाता है कि ट्रक में करीब 60 लोग सवार थे. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. नाले के नीचे सीमेंट की फर्श बनी हुई थी, जिससे ट्रक के नीचे डाब जाने से 26 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, अन्य 5 ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दो दर्जन से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो गए, जिनका भावनगर के सर टी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. मदद के लिए उमड़े लोग हादसे की खबर मिलते ही भावनगर के लोगों भीड़ दुर्घटना स्थल पर उमड़ पड़ी. लोगों ने जख्मी और मृत मजदूरों को नाले से निकालने और अस्पताल पहुंचाने में मदद करने में जुट गए. घटनास्थल पर पुलिस और राहतकर्मियों ने राहत कार्यों को अंजाम दिया.

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस को विपक्ष का नेता पद खोने का डर

दो विधायकों के कारण स्थिति बनी सांप-छूछूंदर की मुंबई : महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस को डर सता रहा है कि निचले सदन में विपक्ष के नेता का पद उनके हाथ से निकल सकता है. इसका कारण हैं दो बागी विधायक. इससे प्रदेश कांग्रेस की स्थिति सांप-छूछूंदर के बन गई है. इन दो विधायकों में नीतेश राणे और कालीदास कोलम्बकर शामिल हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर दुविधा में है. नीतेश पूर्व कांग्रेस नेता नारायण राणे के पुत्र हैं और कालीदास उनके जबरदस्त समर्थक हैं. अपने इन दो विधायकों पर विधानसभा में उनके आचरण से अड़चन में आने के बावजूद पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से बच रही है. इन्हें निकाला तो एनसीपी को मिल जाएगा विपक्ष का नेता पद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार यदि कांग्रेस दोनों विधायकों राणे और कालीदास को निलंबित करती है तो 42 की जगह पार्टी के 40 विधायक ही बचेंगे, जो एनसीपी से एक कम होगा. इससे एनसीपी को विधानसभा में विपक्ष के नेता पद का दावा करने का मौका मिल जाएगा, क्योंकि उसके 41 विधायक हैं. ऐसे में विपक्ष के नेता की हैसियत से मिलने वालेकांग्रेस अपने सारे विशेषाधिकार खो देगी. कैबिनेट मंत्री स्तर के इस पद पर फिलहाल कांग्रेस के विधायक वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल आसीन हैं.

नक्सलियों के बम के विस्फोट से गंभीर रूप से जख्मी हुए दो पुलिस अधिकारी

कोरची तहसील से 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित पकनाभट्टी गांव के निकट की घटना गढ़चिरोली/नागपुर : जिले के कोरची तहसील से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पकनाभट्टी गांव के निकट एक छोटी पुलिया के पास से नक्सली बैनर हटाने के क्रम में बम विस्फोट से कोरची थाने के दो पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हेलिकॉप्टर से उपचार के लिए नागपुर भेजे गए आज सोमवार, 5 मार्च कीसुबह करीब 5.30 बजे की इस घटना में सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल तवाड़े और सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजेश चावर जख्मी हो गए. उन्हें उपचार के लिए फौरन हेलिकॉप्टर से नागपुर भेज दिया गया. क्रांतिकारी आदिवासी महिला संघटन, दंडकारण्य का था बैनर नागपुर स्थित गढ़चिरोली के पुलिस महानिरीक्षक अंकुश शिंदे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकनाभट्टी के निकट कोरची-कुरखेड़ मार्ग की एक छोटी पुलिया के निकट एक पेड़ पर नक्सलियों ने लाल कपड़े का बैनर लगाया था. इसकी जानकारी मिलते ही दोनों पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे. क्रांतिकारी आदिवासी महिला संघटन, दंडकारण्य की ओर से लगाए गए इस बैनर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, 8 मार्च को शासन के विरुद्ध संगठित होने के सन्देश लिखे हुए थे. बैनर को जैसे ही पेड़ से हटाने की कोशिश की गई, उसके साथ लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट हो गया. विस्फोट ही दोनों पुलिस अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक तवाड़े और चावर जख्मी हो गए. जख्मीवस्था में ही दी सूचना दोनों पुलिस अधिकारी वहां अकेले ही थे. उन्होंने घायलावस्था में ही थाने को घटना की सूचना दी. उनकी सूचना प्राप्त होते ही गढ़चिरोली के पुलिस अधीक्षक और नागपुर स्थित पुलिस महानिरीक्षक को जानकारी दी गई. तत्काल हेलिकॉप्टर की व्यवस्था कर उन्हें इलाज के लिए नागपुर रवाना किया गया.

आईपीसी पुरस्कारों से मुंबई में सम्मानित हुए अंबानगरी के डॉ. सैयद अबरार, पत्रकार सीपी...

अमरावती : अंबानगरी अमरावती के दो सपूत मुंबई में देश व दुनिया के विचारवंतों के मंच इंटरनेशनल प्रेस काउंसिल (आईपीसी) द्वारा एक साथ 'आईपीसी रत्न पुरस्कारों' से नवाजे गए. जहां चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाओं के लिए ख्यातनाम दंतचिकित्सक डॉ. सैयद अबरार को 'आईपीसी चिकित्सा रत्न' पुरस्कार और विगत 24 साल से पत्रकारिता के जरिए समाजसेवा का काम कर रहे पत्रकार चंद्रप्रकाश दुबे को 'प्रिंट मीडिया रत्न' पुरस्कार मिले. मुंबई के मलाड (पश्चिम) में एसबी रोड स्थित दुर्गादेवी सराफ हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में राज्य की महिला व बालविकास मंत्री विद्या ठाकुर के हाथों राज्य के विभिन्न मान्यवरों का विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य उपलब्धि एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए आईपीसी रत्न पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया, जिसमें अमरावती के डॉ सैयद अबरार तथा पत्रकार चंद्रप्रकाश दुबे का भी समावेश था. मुंबई स्थित किसी अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा किसी पुरस्कार के लिए अमरावती के दो लोगों का चयन किए जाने का संभवतः पहला अवसर था. इस अवसर पर अमरावती पीस फोरम के इरफान अथर अली, सैयद असरार, शाहबाज खान, मोहम्मद शोएब, शोएब खान, अधि. अतहर परवेज, राकेश कुमार, सोहेल अहमद आदि उपस्थित थे. महापंडित राहुल सांस्कृतायन फाऊंडेशन की स्थापना समारोह में ख्यातनाम शिक्षाविद् श्रीभगवान तिवारी की जीवनी पर विशेष गौरव अंक का विमोचन कर श्रीभगवान तिवारी का गौरवपूर्ण सत्कार किया गया तथा महापंडित राहुल सांस्कृतायन फाऊंडेशन की स्थापना कर फाऊंडेशन द्वारा किए जानेवाले कार्यों की रूपरेखा तय की गई. कार्यक्रम में संचालन विख्यात शायर व मंच संचालक डॉ. सागर त्रिपाठी व आभार प्रदर्शन आईपीसी के अध्यक्ष डॉ. पी.एस. पाण्डेय ने किया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्यों सहित आईपीसी के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे. आईपीसी रत्न पुरस्कार से सम्मानित होकर सोमवार 5 मार्च को शहर लौटे डॉ सैय्यद अबरार व पत्रकार सीपी दुबे का यहां के बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर मित्र परिवार द्वारा स्नेहिल स्वागत किया गया. डॉ. सैयद अबरार और पत्रकार सीपी दुबे ने इस अवसर पर अपने पुरस्कारों को अमरावती के नाम समर्पित किया.

पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले में एक संदिग्ध हिरासत में

बेंगलुरू : कन्नड़ भाषा की वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्या के मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को बेंगलुरू पुलिस हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है. कर्नाटक विधानसभा चुनावों के ठीक पूर्व हिरासत की इस खबर को लेकर यहां राजनीतिक हलचल देखी जा रही है. इस बहुचर्चित हत्याकांड की जांच कर रहे जांच अधिकारी, पुलिस उपायुक्त (बेंगलुरू पश्चिम) एम.एन. अनुचेथ ने बताया कि कट्टरवादी संगठन से जुड़े रहे टी. नवीन कुमार उर्फ होत्ते मांजा को आठ दिन के लिए हिरासत में लिया गया है. कुमार पहले ही एक अन्य मामले में न्यायिक रिमांड पर है. पिछले वर्ष 5 सितंबर को कर दी थी हत्या उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 5 सितंबर को गौरी लंकेश (55) की यहां उनके घर पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमलावरों ने राज राजेश्वरी इलाके में उनके घर के सामने ही वारदात को अंजाम दिया था. उन पर सात गोलियां दागी गईं थीं. दो गोलियां उनकी छाती में और एक माथे पर लगी थी. गौरी लंकेश कन्नड़ टैबलॉयड ‘गौरी लंकेश पत्रिका’ का संपादन करती थीं. इसके अलावा कुछ दूसरे प्रकाशन की भी मालकिन थीं. लंकेश पर भाजपा के नेताओं के खिलाफ एक रिपोर्ट प्रकाशित करने को लेकर मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था. नवंबर 2016 में इस मामले में उन्हें छह माह जेल की सजा हुई थी. पुलिस ने बताया कि मांजा को अवैध रूप से पिस्तौल की गोलियां रखने के आरोप में 19 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. इससे पूर्व उसके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर पुलिस उससे और पूछताछ करना चाहती थी और इसके लिए पुलिस ने अदालत का रुख किया था. अदालत ने उसे आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

वेकोलि : दो महाप्रबंधकों सहित 5 अधिकारी सेवानिवृत्त

मुख्यालय में विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों का विदाई और सम्मान समारोह पिछले 28 फरवरी को आयोजित किया गया. इस अवसर पर, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, राजीव रंजन मिश्र, निदेशक (वित्त) एस. एम. चौधरी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वेकोलि के महाप्रबंधक (खनन) के. बी. माजी, महाप्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिकी) ए.के. चौरसिया, मुख्य प्रबंधक (भू-गर्भ शास्स्त्र) डॉ. ए.के. रैना, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) एन.के. सनोडिया और उत्खनन विभाग की की कार्यालय अधीक्षक श्रीमती किरण मोरनकर सेवानिवृत्त हुईं. समारोह में वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियेशा चौरसिया, उपप्रबंधक ने किया.

कमला गोइन्का फाउण्डेशन के पुरस्कारों की घोषणा

बेंगलुरू : कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्यामसुन्दर गोइन्का ने बताया है कि दक्षिण भारत के साहित्यकारों को निम्न पुरस्कारों से इस वर्ष नवाजा जायेगा. उल्लेखनीय है कि कमला गोइन्का फाउण्डेशन द्वारा प्रति वर्ष दक्षिण भारतीय साहित्यकारों के लिए चार पुरस्कारों का वितरण करता है. फाउण्डेशन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में गोइन्का ने बताया है कि 21 हजार रुपए की राशि का "पिताश्री गोपीराम गोइन्का हिन्दी-कन्नड़ अनुवाद पुरस्कार" इस वर्ष जितेन्द्रनाथ सान्याल जी की मूल कृति "अमर शहीद सरदार भगतसिंह" को कन्नड़ में अनूदित पुस्तक "अमर हुतात्मा सरदार भगतसिंह" के लिए बेंगलुरू निवासी डॉ. टी.जी. प्रभाशंकर प्रेमी जी को दिया जाएगा. "बालकृष्ण गोइन्का अनूदित साहित्य पुरस्कार" के 21 हजार रुपए इस वर्ष डॉ. एम बालसुब्रह्मण्यन जी की मूल तमिल कृति "भारतीय साहित्य के निर्माता कवि कण्णदासन" को हिन्दी में अनुवाद के लिए चेन्नई निवासी डॉ. पि.के बालसुब्रह्मण्यन जी को दिए जाएंगे. इसके अलावा 21 हजार रुपए की राशि का "सत्यनारायण गोइन्का अनूदित साहित्य पुरस्कार" इस वर्ष तुलसीदास जी द्वारा रचित "रामचरित मानस" को मलयालम में पद्यानुवाद के लिए तिरूवनन्तपुरम निवासी डॉ. सी.जी. राजगोपाल जी को दिया जाएगा. साथ ही 21 हजार रुपए की राशि का "बाबूलाल गोइन्का हिन्दी साहित्य पुरस्कार" इस वर्ष कोच्ची निवासी डॉ. के. वनजा जी को उनकी मूल हिन्दी कृति "इको-फमिनिज़्म" के लिए दिया जाएगा. प्रबंध न्यासी श्री गोइन्का जी ने यह भी सूचित किया है कि बेंगलुरू में निकट भविष्य में आयोजित एक विशेष समारोह में चयनित साहित्यकारों को पुरस्कृत किया जाएगा.

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों की मतगणना : कांटे की टक्कर, भाजपा बनेगी बड़ी ताकत

नई दिल्‍ली : पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई है. एक्जिट पोल अनुसार इन तीनों राज्यों में इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बड़ी ताकत के रूप में उभरने वाली है. दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी, वहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार इन तीनों राज्यों में चल रही मतगणना के प्रातः 9.10 बजे तक के प्रारम्भिक रुझान निम्नलिखित हैं- प्रारम्भिक रुझान- - त्रिपुरा में 50 सीटों पर रुझान में 24 पर लेफ्ट, 23 पर भाजपा+ और 3 सीटों पर कांग्रेस आगे. Sat, 3 Mar 2018 09:12:10 (IST) - त्रिपुरा में भाजपा प्लस और लेफ्ट में कांटे की टक्कर. Sat, 3 Mar 2018 09:07:08 (IST) - मेघालय में 31 सीटों पर आए रुझान, 9 सीटों पर कांग्रेस, 4 सीटों पर बीजेपी, 11 पर एनपीपी, 2 पर अन्य और 5 सीटों पर यूडीपी+ आगे. Sat, 3 Mar 2018 09:04:42 (IST) - ब्रेकिंग: नगालैंड में लीड कर रही है भाजपा+. Sat, 3 Mar 2018 08:37:01 (IST) - त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव परिणामों के लिए चल रही वोटों की गिनती. Sat, 3 Mar 2018 08:06:16 (IST)

अचलपुर की 6 वर्षीय पूर्वी बनी मराठी फिल्म की बाल कलाकार

देश भर में 13 मार्च को होगी प्रदर्शित इरशाद अहमद, अचलपुर (अमरावती) : अचलपुर शहर के राजेश्वर नगर निवासी मंगेश रमेश बुरांडे की छोटी बेटी 6 वर्षीय पूर्वी बुरांड़े जल्द ही बड़े पर्दे पर मराठी फिल्म में बाल कलाकार के रूप में अभिनय क्षमता का परिचय देने वाली है. स्थानीय सुबोध हाई स्कूल के कान्व्हेंट के.जी. दूसरे वर्ष की छात्रा पूर्वी की यह मराठी फिल्म "अवनी एक संघर्ष" आगामी 13 मार्च को सभी सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है. सैनरो फिल्म प्रॉडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक अर्जुन पवार हैं और लेखक, कथा, पटकथा, संवाद गीत डॉ. संजय रोडगे और नितिन कारखानिस के हैं. इस फिल्म में पूर्वी मंगेश बुरांड़े एक बालकलाकार के रूप में दिखेगी. इस फिल्म में पूर्वी ने एक मुस्लिम देशभक्त मुस्लिम वैज्ञानिक की आफा नाम की बेटी की भूमिका निभा रही है. यह फिल्म किसान आत्महत्या, हुंडा बन्दी, दहेज़, लड़कियों की सुरक्षा, आतंकवाद, देशभक्ति, शिक्षण विषयों पर आधारित है. फिल्म में चार गाने और एक लावनी नृत्य भी है. यह फिल्म 13 मार्च को देश में प्रदर्शित होने जा रही है. यह जानकारी पूर्वी के पिता मंगेश रमेश बुरांड़े ने हमारे संवाददाता इरशाद अहमद को दी. अचलपुर की इस बच्ची को फिल्म के बड़े पर्दे पर झलकने से पूर्वी का सभी स्तर पर प्रशंसा की जा रही है. बुरांडे ने बताया कि पूर्वी को इसके बाद और तीन फिल्मों में अभिनय करने का अवसर प्राप्त होने जा रहा है.