‘दूध बहाओ आंदोलन’ हुआ सफल, 25 रुपए मिलेगी कीमत

0
1561

दर में 5 रुपए की बढ़ोत्तरी 21 जुलाई से हो जाएगी लागू

नागपुर : स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष सांसद राजू शेट्टी के दूध आंदोलन को आखिर सफलता मिल गई. राज्य सरकार ने दूध आंदोलनकारियों की मांग मान ली है.

आज यहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की विधान परिषद के सभापति रामराजे निंबालकर और विरोधी पक्ष नेताओं के साथ हुई बैठक में दूध को प्रति लिटर 25 रुपए कीमत देने का निर्णय लिया गया. दूध संघ दुग्ध उत्पादक किसानों को 25 रुपए की दर से भुगतान करेंगे और राज्य सरकार दूध संघों को प्रति लिटर 5 रुपए का अनुदान देगी. यह निर्णय 21 जुलाई से लागू होगा. यह जानकारी दुग्धविकास मंत्री अर्जुन खोतकर ने विधानसभा में दी.

इस निर्णय पर सांसद राजू शेट्टी ने फिलहाल अपनी कोई आपली प्रतिक्रिया नहीं दी है. बताया गया कि राजू शेट्टी मुंबई से नागपुर पहुंच गए हैं. समझा जाता है कि अर्धरात्रि से उनका दूध बहाओ आंदोलन वापस ले लिया जाएगा.

NO COMMENTS