वेकोलि ने पहली तिमाही में किया रिकार्ड 9.643 मि. टन कोयले का उत्पादन

0
1575

बिजली घरों को भरपूर कोयले की आपूर्ति करने में सफल

नागपुर : कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने वित्तीय वर्ष 2018 की पहली तिमाही में कोयला-उत्पादन एवं प्रेषण में रिकार्ड स्थापित किया है. इससे बिजली घरों को कोयला-प्रेषण में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि दर्ज़ की गई है. कोयला-प्रेषण में इस वृद्धि के आलोक में, वेकोलि से सम्बद्ध विद्युत ताप गृहों की कोयले की मांग पूरी करने के प्रति कंपनी पूर्णतः तैयार है. यह जानकारी वेकोलि ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.

अप्रैल-मई-जून 2018 के दौरान 18% से अधिक की वृद्धि
विज्ञप्ति में बताया गया है कि कंपनी ने अप्रैल-मई-जून 2018 के दौरान 18% से अधिक की वृद्धि दर्ज़ करते 9.643 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. इसी तरह, गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 22.2% की वृद्धि दर्ज करते हुए 13 मिलियन टन से अधिक कोयले का प्रेषण किया.

विद्युत् क्षेत्र को 2412 रेक कोयला प्रेषित
वेकोलि ने इस तिमाही में विद्युत् क्षेत्र को 2412 रेक कोयला प्रेषित कर एक रिकार्ड बनाया है, जो पिछले वर्ष की इस अवधि में (1944 रेक) की तुलना में 24 % अधिक है. इस अवधि के दौरान, कम्पनी ने कुल 2468 रेक कोयला प्रेषित किया जो गत वर्ष की इस अवधि की तुलना में 19 % ज्यादा है. पिछले वर्ष यह संख्या 2078 थी.

प्रतिदिन एक लाख टन से अधिक कोयला-उत्पादन एवं 1.50 लाख टन से अधिक डिस्पैच तथा 7.6 मिलियन टन से अधिक उपलब्ध कोयला भंडार के आलोक में, वेकोलि ऊर्जा एवं गैर ऊर्जा क्षेत्र के उपभोक्ताओं की मांग को मॉनसून के दौरान और उसके आगे भी पूरी करने के लिए पूर्णतः आश्वस्त है.

महाजेनको सहित देश के अनेक बिजली घरों को देती है कोयला
उल्लेखनीय है कि वेकोलि से सम्बद्ध (लिंक्ड) बड़े विद्युत् उपभोक्ता महाजेनको और मध्यप्रदेश पॉवर जेनरेशन कम्पनी लिमिटेड हैं. वर्ष के दौरान, वेकोलि अपने उत्पादन का करीब 70 प्रतिशत कोयला महाजेनको को और 10 प्रतिशत मध्यप्रदेश पॉवर जेनरेशन कम्पनी लिमिटेड को आपूर्ति करती है. इनके अलावा वेकोलि एनटीपीसी, अदानी, रिलायंस, जी. एम. आर., बजाज सहित गुजरात एवं कर्नाटक की प्रदेश विद्युत् कम्पनियों के साथ कई अन्य उद्योगों को भी कोयले की आपूर्ति करती है.

इस वर्ष 52.5 मिलियन टन कोयला-उत्पादन एवं 59.7 मिलियन टन कोयला-प्रेषण का लक्ष्य
ज्ञातव्य उल्लेखनीय है कि 2017-18 के दौरान वेकोलि ने 46.22 मिलियन टन कोयला-उत्पादन एवं 48.7 मिलियन टन कोयला-प्रेषण की उपलब्धि हासिल की है. वर्ष 2018-19 में वेकोलि का 52.5 मिलियन टन कोयला-उत्पादन एवं 59.7 मिलियन टन कोयला-प्रेषण का लक्ष्य है. विज्ञप्ति के अनुसार वर्तमान वृद्धि-दर के साथ टीम वेकोलि (Team WCL) उत्पादन एवं प्रेषण; दोनों लक्ष्य-प्राप्ति हेतु प्रतिबद्ध है.

NO COMMENTS