अकोला सर्वोपचार अस्पताल के डाक्टरों के विरुद्ध शिकायत पहुंची थाने में

0
3684

इलाज में विलम्ब के कारण युवक की हुई मौत, पेट दर्द से पीड़ित था

अकोला : अकोला के शासकीय सर्वोपचार अस्पताल में पास के गांव घुसर के एक 32 वर्षीय युवक की हुई मौत के लिए अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है. मृत युवक ने रिश्तेदारों ने उसकी मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार बताते हुए उन संबंधित डॉक्टरों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

कोतवाली में दर्ज शिकायत के अनुसार घुसर निवासी संतोष उत्तमसिंह लहरिया को पेट में बहुत दर्द था. उन्हें 30 जून को सर्वोपचार अस्पताल में दाखिल कराया गया था. लहरिया को हो रहे भयानक दर्द की ओर डॉक्टरों का ध्यान दिलाते हुए उसका तत्काल इलाज कराने की विनती उसके परिजन करते रहे, लेकिन डाक्टरों ने उनकी एक नहीं सुनी.

मृतक के भाई गजानन लहरिया द्वारा बार-बार आग्रह करने के बावजूद डॉक्टर टालमटोल करते रहे. इलाज में विलम्ब के कारण लहरिया की मौत हो गई. इसके बाद गजानन लहरिया ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी है. कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

NO COMMENTS