पटना : स्टेट बैंक के डिप्टी मैनेजर ने किया 86 लाख का गबन

0
1546

चालू खाते से रुपए निकाल कर किया था चीनी व्यवसायी के खाते में ट्रांसफर

सीमा सिन्हा
पटना :
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स शाखा में 86 लाख रुपए गबन में पुलिस ने बैंक के डिप्टी मैनेजर सुबोध कुमार सिन्हा को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

चीनी व्यवसाइयों से मिलीभगत
इनके खिलाफ एसबीआई पटना के सेंट्रल क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय अनुपालन व जोखिम प्रबंधन के मुख्य प्रबंधक राजेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कोतवाली थाने में 27 जून को शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें बताया गया था कि डिप्टी मैनेजर सुबोध कुमार सिन्हा ने गोपाल ठाकुर (मेसर्स एसके इंटरप्राइजेज) व निर्मला कुमारी (मेसर्स एसआर इंटरप्राइजेज) के साथ मिलीभगत कर चालू खाते से अनधिकृत रूप से 86 लाख 13 हजार 222 रुपए की निकासी कर ली है. सारे पैसे को चीनी व्यवसायी गोपाल ठाकुर व निर्मला ठाकुर के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है.

फरार होने की कोशिश नाकाम
इसके बाद सुबोध के खिलाफ कोतवाली थाने में 27 जून को आईपीसी की धारा 406, 409, 418, 419, 420 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया. जांच के दौरान डिप्टी नैनेजर बैंक से फरार होने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और कोतवाली थाना ले गई. वहां पूछताछ के बाद उन्हें गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

NO COMMENTS