विमान हादसे के दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई : मुख्यमंत्री

0
1558

घाटकोपर पहुंच कर सीएम फड़णवीस ने ली हादसे की जानकारी

मुंबई : घाटकोपर में चार्टर्ड विमान हादसे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इसकी जांच कराने की घोषणा की. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया.

घाटकोपर के सर्वोदय अस्पताल परिसर में चार्टर्ड विमान के गिरने पर गंभीर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘यह अत्यंत दुखदाई घटना है. दुर्घटना के कारणों और दुर्घटना के लिए जिम्मेवार का पता लगाना बहुत जरूरी है. इस दुर्घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.’

ज्ञातव्य है कि आज गुरूवार को दोपहर 1.16 बजे घाटकोपर के सर्वोदय अस्पताल के समीप की खुली जगह पर एक चार्टर विमान गिर गया. जिसमें विमान में सवार पायलट सहित चार लोगों की मौत हो गई और एक राहगीर भी चपेट में आकर मौत का शिकार बन गया. घाटकोपर पश्चिम के जीवदया लेन के पृथ्वी बिल्डिंग के निकट यह हादसा हुआ है. यह चार्टर्ड विमान जुहू विमानतल से परीक्षण उड़ान पर था.

NO COMMENTS