पहले ही दिन नागपुर में 539 किलो प्लास्टिक जब्त, 55.5 हजार जुर्माना वसूली

0
1809

महापालिका के सभी जोन में विक्रेताओं के भारी विरोध के बावजूद की कार्रवाई

विपेन्द्र कुमार सिंह
नागपुर:
महाराष्ट्र में प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन कर देने के बाद पहले ही दिन शनिवार को महारष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में इसका क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया. नागपुर महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग ने कई जगह पर छापेमारी कर प्लास्टिक और थर्माकोल की सामग्रियां जब्त कीं और जुर्माने ठोके. यह कारवाई शहर के होटलों से शुरू की गई, जो सब्ज़ी मार्केट तक चली.

सभी जोन में 10-10 कार्रवाई दलों के माध्यम से छापेमारी कर 538.9 किलो प्लास्टिक और थर्माकोल की सामग्रियां जब्त की गईं. इसके साथ ही व्यापारियों व दुकानदारों से कुल 1 लाख 55 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया. 34 लोगों को नोटीस दे गई. इस दौरान मनपा के कार्रवाई दलों को अनेक विक्रेताओं का भारी विरोध भी झेलना पड़ा. ऐसे ही एक लक्ष्मीनगर जोन के दुकानदार के विरुद्ध पुलिस को मामला भी दर्ज करना पड़ा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 150 किलो प्लास्टिक सामग्री धरमपेठ एक जोन-2 से बरामद किए गए और सर्वाधिक जुर्माना 32 हजार रुपए मंगलवारी जोन-10 से वसूले गए.

NO COMMENTS