झारखंड बंद कराएगा 5 जुलाई को पूरा विपक्ष

0
1131

सभी विपक्षी दलों की हुई बैठक, भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन का विरोध

बरुण कुमार
रांची :
झारखंड भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन पर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. कई सामाजिक संगठन भी विरोध में आ गए हैं. संपूर्ण विपक्ष ने आगामी 5 जुलाई को झारखंड बंद का आह्वान किया है.

विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के आवास पर सोमवार को विपक्षी नेताओं और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की चार घंटे तक मैराथन बैठक चली. बैठक में झामुमो, कांग्रेस, राजद, वामदल व आदिवासी-मूलवासी संगठनों के नेता शामिल हुए. सभी ने मिल कर संशोधन के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की. हेमंत सोरेन ने बताया कि मंगलवार को विपक्ष के कार्यकर्ता राज्य भर में सरकार का पुतला दहन करेंगे. 21 जून को प्रखंड स्तर पर धरना होगा.

25 जून को विपक्ष के नेता व कार्यकर्ता जिलों में धरना देंगे. इसके बाद राजभवन के समक्ष धरना आयोजित किया जाएगा. धरने में विपक्ष के हजारों कार्यकर्ताओं को रांची आने का आह्वान किया जाएगा. तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.

NO COMMENTS